करण मेहरा-निशा रावल से अभिनव कोहली-श्‍वेता तिवारी तक, घरेलू हिंसा के कारण अलग हुए ये कपल्‍स

162
करण मेहरा-निशा रावल से अभिनव कोहली-श्‍वेता तिवारी तक, घरेलू हिंसा के कारण अलग हुए ये कपल्‍स


करण मेहरा-निशा रावल से अभिनव कोहली-श्‍वेता तिवारी तक, घरेलू हिंसा के कारण अलग हुए ये कपल्‍स

टेलिविजन इंडस्‍ट्री में कई ऐसे ऐक्‍टर्स हैं जिनकी सोलमेट्स से सेट पर मुलाकात हुई और लव स्‍टोरी शुरू हुई। हालांकि, बाद में कुछ घटनाएं हुईं जिनके बाद रिश्‍ता वर्कआउट नहीं कर पाया। कुछ केसों में बात ज्‍यादा ही बिगड़ गई जो कि घरेलू हिंसा तक जा पहुंची। ताजा मामला करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) से जुड़ा है। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही सिलेब्‍स के बारे में बता रहे हैं जो आगे चलकर कथित घरेलू हिंसा के कारण अलग हो गए…

​करण मेहरा और निशा रावल

पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा थी कि करण मेहरा और निशा रावल की शादी में सबकुछ ठीक नहीं है। बात तब बिगड़ गई जब निशा की शिकायत के बाद 1 जून 2021 को मुंबई पुलिस ने करण को गिरफ्तार कर लिया। शिकायत में कहा गया कि झगड़े के बाद करण ने निशा को मारा। फिलहाल, ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ फेम ऐक्‍टर करण को बेल मिल गई है।

​श्‍वेता तिवारी और अभिनव कोहली

श्‍वेता और अभिनव तब अलग हो गए जब श्‍वेता ने अभिनव के खिलाफ उनकी बेटी पलक तिवारी से मारपीट करने की शिकायत की। इसके बाद अभिनव ने हाल ही में आरोप लगाया कि श्‍वेता उनके बेटे रेयांश को उनसे दूर करने की कोशिश कर रही थीं और उसे होटल रूम में अकेला छोड़कर ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्‍सा लेने चली गईं। फिर श्‍वेता ने अभिनव का सीसीटीवी फुटेज पोस्‍ट किया जिसमें वह उनसे और रेयांश से आक्रामक होते नजर आए। एक हालिया इंटरव्‍यू में श्‍वेता ने कहा कि बेटी पलक ने उन्‍हें मार खाते हुए देखा है।

​रश्मि देसाई और नंदीश संधु

रश्मि का पति और ‘उतरन’ को-स्‍टार नंदीश संधु से तलाक हो गया जिसकी काफी चर्चा हुई। रश्मि ने कहा कि वह तीन साल से ज्‍यादा समय तक एक अपमानजनक रिश्‍ते में थीं। उन्‍होंने कहा कि अगर वह चाहेंगी तो नंदीश को लेकर कई बातें कह सकती हैं।

​दीपशिखा नागपाल और केशव अरोड़ा

दीपशिखा ने एक्‍स हज्‍बंड और ऐक्‍टर केशव के खिलाफ शारीरिक शोषण की पुलिस में शिकायत की। उनकी शादी 2012 में हुई थी। ऐक्‍ट्रेस ने बताया था, ‘मैंने केस फाइल करने का फैसला लिया कि क्‍योंकि मैं नहीं चाहती थी कि वह दूसरी लड़की की जिंदगी बर्बाद करे। हम शादीशुदा था, तब भी वह फ्लर्ट करता था और दूसरी महिला से झूठ बोलता था। कोई भी महिला मारपीट बर्दाश्‍त नहीं करेगी। उसने मुझे चीट किया और मुझे लगता है कि सभी लड़कियों को अब मालूम होना चाहिए कि वह कैसा है।’ दोनों फरवरी 2016 में तलाक हो गया।

​दलजीत कौर और शालीन भनोट

दलजीत और शालीन ने 2009 में शादी की थी। दलजीत ने अपने पति पर डोमेस्‍टिक वॉयलेंस का आरोप लगाया कि उसने 6 साल तक उन्‍हें टॉर्चर किया। दलजीत ने पहले दहेज उत्‍पीड़न की शिकायत की और फिर पुलिस को अप्रोच किया और हत्‍या की कोशिश का चार्ज लगाया गया। अपनी शिकायत में ऐक्‍ट्रेस ने कहा कि शालीन ने उन्‍हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और उनके ससुराल वाले मूकदर्शक बने रहे।

​वैष्‍णवी धनराज और नितिन सहरावत

‘सीआईडी’ ऐक्‍ट्रेस वैष्‍णवी ने ‘कितनी मोहब्‍बत है’ ऐक्‍टर नितिन के साथ अपनी शादी पर बात करते हुए कहा था, ‘मैंने शादी को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन जब कुछ भी नहीं ठीक हो सका तो आखिरी रास्‍ता तलाक का बचा। इसका मुख्‍य कारण घरेलू हिंसा थी। हमारे बीच चीजें बेहतर हो सकती थीं लेकिन शारीरिक शोषण के कारण हमें अलग होना पड़ा।’



Source link