करण कुंद्रा ही नहीं, नाम और एक सा चेहरा होने के कारण ये सिलेब्‍स भी कई बार फंसे

187
करण कुंद्रा ही नहीं, नाम और एक सा चेहरा होने के कारण ये सिलेब्‍स भी कई बार फंसे


करण कुंद्रा ही नहीं, नाम और एक सा चेहरा होने के कारण ये सिलेब्‍स भी कई बार फंसे

शिल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) का पॉर्नोग्राफी केस (Raj Kundra Pornography Case) इन दिनों काफी चर्चा में है। हालांकि, राज का केस पॉप्युलर टीवी ऐक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundra) के लिए मुसीबत बन गया है। एक जैसा सरनेम होने के कारण लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ही गालियां देने लगे। वैसे यह पहला मौका नहीं जब किसी सिलेब्रिटी के साथ एक जैसा नाम होने के कारण दिक्‍कत हुई हो। इससे पहले भी कई स्‍टार्स नाम, एक जैसा चेहरा होने, गोरा होने के कारण लाइमलाइट में आ चुके हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे सिलेब्‍स के बारे में बता रहे हैं…

करण कुंद्रा

ताजा मामला करण कुंद्रा से जुड़ा है। करण को उस वक्त जोर का झटका लगा जब एक सुबह उन्होंने देखा कि पॉर्नोग्राफी को लेकर चल रहे विवाद में उनकी तस्वीर के साथ-साथ उनका नाम भी यूज किया गया। जब करण ने गूगल सर्च किया तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि वह नहीं बल्कि इस मामले में राज कुंद्रा का का नाम है। ऐसा उनके और राज कुंद्रा के एक जैसा सरनेम होने के कारण हुआ।

जरीन खान

जरीन खान को अपने फिल्‍मी करियर के दौरान काफी मुश्‍किलें फेस करनी पड़ीं क्‍योंकि हमेशा उनकी तुलना कटरीना कैफ से की गई। दोनों की शक्‍ल काफी मिलती-जुलती है और दोनों को सलमान खान ने बॉलिवुड में आगे बढ़ाया।

​स्‍नेहा उलाल

फिल्‍म ‘लकी’ से बॉलिवुड डेब्‍यू करने वाली स्‍नेहा उलाल को भी दिक्‍कतें कम नहीं हुईं। जब सलमान ने उन्‍हें इंडस्‍ट्री में लॉन्‍च किया तो उनकी तुलना ऐश्‍वर्या से की गई। आज भी जब कहीं स्‍नेहा का नाम लिया जाता है तो ऐश का जिक्र अपने आप ही हो जाता है।

​सुशांत सिंह

जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई तो कई लोगों को कन्‍फ्यूजन हुआ। कुछ को लगा कि खबर ‘सावधान इंडिया’ के होस्‍ट रहे सुशांत सिंह को लेकर है। इससे पहले भी कई बार एक ही नाम होने के कारण दोनों को लेकर अजीब स्थिति रही।

​नील नितिन मुकेश

नील नितिन मुकेश के साथ तो विचित्र वाकया हुआ था। नील को उनकी फिल्‍म ‘न्यूयॉर्क’ की शूटिंग के वक्त एक एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था। ताज्‍जुब की बात यह है कि इमिग्रेशन अफसरों ने उन्‍हें इसलिए रोका क्‍योंकि अफसरों को उनका गोरा रंग देखकर उनके भारतीय होने का यकीन नहीं हुआ।



Source link