करगिल विजय दिवस: ‘शेरशाह’ का ट्रेलर लॉन्च, विक्रम बत्रा के भाई बोले- सपना सच हुआ h3>
22 साल पहले करगिल युद्ध के दौरान अपने देश की शान के लिए कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) ने अपनी जान कुर्बान कर दी थी। उनके जुड़वां भाई विशाल बत्रा (Vishal Batra) का कई सालों तक सपना रहा कि उनके भाई की वीरता की कहानी बड़े पर्दे पर सब लोगों तक पहुंचे। आखिरकार वह मौका आ भी गया। फिल्म ‘शेरशाह’ में विक्रम बत्रा की वीरता की कहानी और उनकी जिंदगी को बेहद करीबी से दिखाया जाएगा। रविवार को विशाल बत्रा ने करगिल में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) , कियारा आडवाणी (Kiara Advani) , विष्णु वर्धन (Vishnu Vardhan) और करण जौहर( Karan Johar) के साथ मिलकर कैप्टन विक्रम बत्रा की बायॉपिक ‘शेरशाह’ का ट्रेलर रिलीज किया।
विशाल बत्रा ने 22वें कारगिल दिवस उत्सव पर कहा, ‘विक्रम पर फिल्म बनाने का हमारा जो सपना था उसने 2015 में जन्म लिया। काश एंटरटेनमेंट (Kaash Entertainment) से शब्बीर बॉक्सवाला ( को-प्रोड्यूसर) पहले इंसान थे, जो हमारे पास फिल्म बनाने का प्रस्ताव लेकर आए थे।’
1999 के भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान कैप्टन विक्रम बत्रा ने अपनी वीरता और कौशल का जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने चार पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया और अपने घायल कोमरैड को बचाते हुए खुद की जान न्यौछावर कर दी थी। देश की सेवा के करने के लिए और उनके इस ज़ज्बे के लिए सम्मान के रूप में उन्हें परम वीर चक्र से नवाजा गया। भारतीय सेना के किसी भी वीर के लिए परमवीर चक्र सबसे सम्मानजनक मेडल होता है।
फिल्म बनने की प्रक्रिया के दौरान शब्बीर बॉक्सवाला की बत्रा परिवार के साथ अच्छी दोस्ती हो गई है। उन्होंने बताया कि पहली मीटिंग में ही कैप्टन विक्रम बत्रा पर फिल्म बनाने के पूरे राइट्स सौंप दिए थे। उन्होंने कहा, ‘वह मेरी जिंदगी का सबसे खुशनसीब दिन था। वो मेरे परिवार का हिस्सा हैं। भारतीय सेना और उनके परिवार का समर्थन बहुत जरूरी था।’
करीब एक साल तक विशाल बत्रा इस सोच में डूबे रहे थे कि उनके भाई विक्रम का रोल कौन निभाएगा? उन्होंने कहा, ‘ 2016 में जब पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा से मिला, तब हमें लगा कि वह इस रोल के लिए बिल्कुल सही पसंद हैं।’
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इमोशनल होते हुए कहा कि उनके लिए ‘शेरशाह’ उनकी जिंदगी सबसे बड़ी फिल्म है क्येंकि इसमें वह एक असल जिंदगी के हीरो का रोल अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह दिन मेरे लिए काफी इमोशनल है। हमन यह सफर विशाल जी के साथ 5 साल पहले शुरू किया था। यह मेरी पहली फिल्म है जहां मैं एक असल जिंदगी के हीरो का रोल अदा करने वाला हूं। ‘शेरशाह’ का अनुभव मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म से कई ज्यादा बढ़कर है। यह कहानी आप जैसे सच्चे असल जिंदगी के हिरोज़ के बारे में है और मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे यह किरदार निभाने को मिला।’
https://www.instagram.com/tv/CRxxqvjjTcD/?utm_source=ig_web_copy_link https://www.instagram.com/tv/CRxxqvjjTcD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
वहीं कियारा आडवाणी जोकि विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा का रोल अदा कर रही है, उन्होंने बताया, ‘मैं थोड़ी बेचैन हूं कि मैं भारतीय सेना के सामने पहली बार खड़ी हुई हूं। कोई शब्द नहीं है बोलने के लिए कि हम आप सब के कितने अभारी हैं।’ कियारा ने बताया कि ‘शेरशाह’ उनके लिए एक ऐसी फिल्म साबित हुई जिसने उन पर निजी तौर पर प्रभाव डाला है।
1999 के भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान कैप्टन विक्रम बत्रा ने अपनी वीरता और कौशल का जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने चार पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया और अपने घायल कोमरैड को बचाते हुए खुद की जान न्यौछावर कर दी थी। देश की सेवा के करने के लिए और उनके इस ज़ज्बे के लिए सम्मान के रूप में उन्हें परम वीर चक्र से नवाजा गया। भारतीय सेना के किसी भी वीर के लिए परमवीर चक्र सबसे सम्मानजनक मेडल होता है।
फिल्म बनने की प्रक्रिया के दौरान शब्बीर बॉक्सवाला की बत्रा परिवार के साथ अच्छी दोस्ती हो गई है। उन्होंने बताया कि पहली मीटिंग में ही कैप्टन विक्रम बत्रा पर फिल्म बनाने के पूरे राइट्स सौंप दिए थे। उन्होंने कहा, ‘वह मेरी जिंदगी का सबसे खुशनसीब दिन था। वो मेरे परिवार का हिस्सा हैं। भारतीय सेना और उनके परिवार का समर्थन बहुत जरूरी था।’
करीब एक साल तक विशाल बत्रा इस सोच में डूबे रहे थे कि उनके भाई विक्रम का रोल कौन निभाएगा? उन्होंने कहा, ‘ 2016 में जब पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा से मिला, तब हमें लगा कि वह इस रोल के लिए बिल्कुल सही पसंद हैं।’
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इमोशनल होते हुए कहा कि उनके लिए ‘शेरशाह’ उनकी जिंदगी सबसे बड़ी फिल्म है क्येंकि इसमें वह एक असल जिंदगी के हीरो का रोल अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह दिन मेरे लिए काफी इमोशनल है। हमन यह सफर विशाल जी के साथ 5 साल पहले शुरू किया था। यह मेरी पहली फिल्म है जहां मैं एक असल जिंदगी के हीरो का रोल अदा करने वाला हूं। ‘शेरशाह’ का अनुभव मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म से कई ज्यादा बढ़कर है। यह कहानी आप जैसे सच्चे असल जिंदगी के हिरोज़ के बारे में है और मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे यह किरदार निभाने को मिला।’
https://www.instagram.com/tv/CRxxqvjjTcD/?utm_source=ig_web_copy_link https://www.instagram.com/tv/CRxxqvjjTcD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
वहीं कियारा आडवाणी जोकि विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा का रोल अदा कर रही है, उन्होंने बताया, ‘मैं थोड़ी बेचैन हूं कि मैं भारतीय सेना के सामने पहली बार खड़ी हुई हूं। कोई शब्द नहीं है बोलने के लिए कि हम आप सब के कितने अभारी हैं।’ कियारा ने बताया कि ‘शेरशाह’ उनके लिए एक ऐसी फिल्म साबित हुई जिसने उन पर निजी तौर पर प्रभाव डाला है।