करंट लगने से आधा घंटा तक जलता रहा युवक, बिजली विभाग के कर्मचारी बोले- वीडियो बनाकर भेजो | Young man kept burning for half an hour due to electric shock | Patrika News

4
करंट लगने से आधा घंटा तक जलता रहा युवक, बिजली विभाग के कर्मचारी बोले- वीडियो बनाकर भेजो | Young man kept burning for half an hour due to electric shock | Patrika News


करंट लगने से आधा घंटा तक जलता रहा युवक, बिजली विभाग के कर्मचारी बोले- वीडियो बनाकर भेजो | Young man kept burning for half an hour due to electric shock | Patrika News

झांसीPublished: Nov 17, 2023 07:35:15 am

झांसी में करंट से आधा घण्टे जलता रहा ट्रैक्टर सवार युवक। विद्युत कर्मी बोले- वीडियो बनाकर भेजो। हाईटेंशन लाइन के झूलते तारों से छ गयी थी छू ट्रैक्टर की छतरी। ट्रैक्टर पर धान की फसल लेकर युवक जा रहा था दूसरे खेत में। कई बार शिकायत के बाद भी नहीं बदले बिजली के तार और खंभे। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्यवाही के आश्वासन पर नहीं लगाया जाम।

Young man burnt by electric shock in Jhansi

कृष्णा की फाइल फोटो।

झांसी के समथर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर ट्रैक्टर सवार युवक जिन्दा जल रहा था और जब ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति को बंद कराने के लिए फोन किया तो उनसे विद्युतकर्मी ने घटना का वीडियो भेजने की बात कही। लगभग आधे घंटे जलने के बाद जिन्दा युवक की मौत हो गयी और ट्रैक्टर भी जलकर खाक हो गया। युवक ट्रैक्टर की ट्रॉली में धान लेकर एक खेत से दूसरे खेत पर जा रहा था। रास्ते में 11 केवी के झूलते तारों से ट्रैक्टर की छतरी छू गई। इसके बाद तेज धमाके के साथ ट्रैक्टर में आग लग गई। घटना थाना समथर क्षेत्र के ग्राम बरनाया की है। विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन जैम लगाने की तैयारी करने लगे। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने विद्युत विभाग के अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



Source link