कम दाम में लेना चाहते हैं स्कूटर का मजा तो ये 3 हैं बेस्ट ऑप्शन, देती हैं शानदार माइलेज

262
कम दाम में लेना चाहते हैं स्कूटर का मजा तो ये 3 हैं बेस्ट ऑप्शन, देती हैं शानदार माइलेज


कम दाम में लेना चाहते हैं स्कूटर का मजा तो ये 3 हैं बेस्ट ऑप्शन, देती हैं शानदार माइलेज

भारतीय बाजार में स्कूटरों की डिमांड हमेशा रही है। कम कीमत, लो मेंटनेंस और बेहतर माइलेज के साथ अपनी उपयोगिता के चलते लोग स्कूटरों में खासी दिलचस्पी दिखाते हैं। हाल ही में वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने मॉडलों की कीमत को अपडेट करते हुए दाम में इजाफा किया है। यदि आप भी एक किफायती स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां पर दिए जाने वाले 3 स्कूटरों में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। 

ये स्कूटर्स वर्षों से अपने सेग्मेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। ये न केवल परफॉर्मेंस में बेस्ट हैं बल्कि तेल की खपत भी काफी कम करती हैं। तो आइये जानते हैं देश की 3 सबसे किफायती स्कूटरों के बारे में – 

1. TVS Scooty Pep Plus: 

टीवीएस मोटर की सबसे सस्ती स्कूटी पेप प्लस भी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। पिछले 16 सालों से ये स्कूटर बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है। कंपनी ने इसे पहली बार साल 2005 में लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने 87.8cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है जो कि 5.4 PS की पावर और 6.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये स्कूटर ग्लॉस और मैटे एडिशन वेरिएंट में कुल 7 रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें ड्रम ब्रेक्स और ट्यूबलेटस टायर्स दिए गए हैं। 

कीमत: 56,009 रुपये से 58,759 रुपये
माइलेज: 60 से 65 Kmpl

2. Hero Pleasure Plus: 

हीरो मोटोकॉर्प की सबसे किफायती स्कूटर प्लेजर प्लस देश की दूसरी सबसे सस्ती स्कूटर है। ये स्कूटर कुल तीन वेरिएंट्स में आता है, जिसमें स्टील व्हील, एलॉय व्हील और प्लैटिनम एडिशन शामिल हैं। इस स्कूटर में कंपनी ने 110.9cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि 8.1 PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

कीमत: 58,900 रुपये से 64,100 रुपये
माइलेज: 65 से 70 Kmpl

tvs scooty zest

3. TVS Scooty Zest:  

टीवीएस मोटर का एक और मॉडल हमारी इस सूची में शामिल है, स्कूटी जेस्ट। ये देश की तीसरी सबसे किफायती स्कूटर है। इस स्कूटर में कंपनी ने 110cc की क्षमता का इंजन दिया गया है जो कि 7.81PS की पावर और 8.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें इको थ्रस्ट्र फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है जो कि इसके माइलेज को बेहतर बनाता है। बीज कलर के इंटीरियर पैनल्स, डुअल टोन सीट्स, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ इसके 19 लीटर की क्षमता के स्टोरेज स्पेस में लाइट भी दिया गया है। ये स्कूटर कुल 4 रंगों के साथ बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

कीमत: 61,345 रुपये से 64,980 रुपये
माइलेज: 50 से 55Kmpl

नोट: यहां पर स्कूटरों की कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई है। इसके अलावा माइलेज मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। सामान्य तौर पर वाहन का माइलेज ड्राइविंग स्टाइल और रोड कंडिशन पर निर्भर करता है। इसलिए रियल वर्ल्ड में इसमें भिन्नता संभव है। 



Source link