कमिश्नर से पूर्व डीएम ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण: कहा- साफ-सफाई ठीक रखें, सीसीटीवी चेक करें, पियाऊ बंद मिलने पर हुए नाराज – Muzaffarnagar News

0
कमिश्नर से पूर्व डीएम ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण:  कहा- साफ-सफाई ठीक रखें, सीसीटीवी चेक करें, पियाऊ बंद मिलने पर हुए नाराज – Muzaffarnagar News

कमिश्नर से पूर्व डीएम ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण: कहा- साफ-सफाई ठीक रखें, सीसीटीवी चेक करें, पियाऊ बंद मिलने पर हुए नाराज – Muzaffarnagar News

वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डीएम उमेश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार दोपहर कलेक्ट्रेट का आकस्मिक दौरा किया।

मुजफ्फरनगर में शनिवार को प्रस्तावित सहारनपुर कमिश्नर अटल कुमार राय के निरीक्षण से पहले डीएम उमेश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार दोपहर कलेक्ट्रेट का आकस्मिक दौरा किया। इस निरीक्षण का मकसद कलेक्ट्रेट की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना और कमिश्नर के दौरे से पहले सभी तैयारियों को सुनिश्चित करना था। डीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों और प्रांगण की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण

डीएम उमेश मिश्रा ने अभिलेखागार आरए अनुभाग, सामान्य सहायक, बिल सहायक, नजारत, सीआरए कक्ष और कलेक्ट्रेट प्रांगण का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पटलों पर रक्षित पत्रावलियों के रख-रखाव की स्थिति देखी और लंबित प्रकरणों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। डीएम ने जोर दिया कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्य निर्धारित समय पर पूरे हों।

साफ-सफाई और सीसीटीवी पर विशेष ध्यान

निरीक्षण के दौरान डीएम ने कलेक्ट्रेट में साफ-सफाई की स्थिति पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रशासनिक अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने प्रांगण में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी कैमरे हर समय संचालित रहें। डीएम ने सुरक्षा और निगरानी को लेकर कोई कोताही न बरतने की हिदायत दी।

पेयजल

निरीक्षण के दौरान डीएम को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पेयजल पियाऊ बंद मिली, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने तत्काल प्रभाव से पियाऊ की साफ-सफाई करवाकर इसे सुचारू करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कलेक्ट्रेट में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पेयजल जैसी मूलभूत व्यवस्था का सुचारू रहना जरूरी है।

वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

इस आकस्मिक निरीक्षण के दौरान एडीएम (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम (वित्त) गजेंद्र कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने डीएम के निर्देशों को गंभीरता से लिया और उन्हें लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

कमिश्नर के दौरे की तैयारी

डीएम का ये निरीक्षण सहारनपुर कमिश्नर अटल कुमार राय के शनिवार को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है। डीएम ने स्पष्ट किया कि कलेक्ट्रेट में व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए ताकि कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान कोई कमी नजर न आए। इस दौरे से प्रशासनिक कार्यों में और सुधार की उम्मीद की जा रही है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News