कमिश्नर जोसफ ने संभाली कमान : महाधरना शांतिपर्वूक हुआ | jaipur | News 4 Social

10
कमिश्नर जोसफ ने संभाली कमान : महाधरना शांतिपर्वूक हुआ | jaipur | News 4 Social

कमिश्नर जोसफ ने संभाली कमान : महाधरना शांतिपर्वूक हुआ | jaipur | News 4 Social

जयपुरPublished: Oct 04, 2023 08:15:37 pm

भीड़ उग्र हुई तो एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई, कुंवर राष्ट्रदीप व डीसीपी डोगरा ने सूझबूझ से रोका

 

photo_6118509981117562650_y.jpg

जयपुर. सुभाष चौक में सड़क दुर्घटना को साम्प्रदायिक माहौल देने के विरोध में सर्व समाज की ओर से बड़ी चौपड़ पर दिए जा रहे महाधरना के दौरान एक बार तनाव की स्थिति बन गई। सैकड़ों युवा धरना स्थल से रामगंज बाजार की तरफ नारेबाजी करते हुए कूच कर गए। हालांकि रामगंज बाजार के मुहाने पर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और बड़ी चौपड़ पर रामगंज की तरफ एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई व कुंवर राष्ट्रदीप ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया। बड़ी चौपड़ महाधरना से भीड़ रामगंज बाजार के मुहाने पर लगे पुलिस वेरिकेड्स तक पहुंच गई और रामगंज बाजार की तरफ जाने के लिए पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की करने लगी। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ भीड़ में उग्र युवाओं को समझाते हुए बड़ी चौपड़ की तरफ धकेला। करीब आधा घंटे तक तनाव की स्थिति बनी रही। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ शुरू होने पर सभी युवा शांत हुए और हनुमान चालीसा के पाठ करने लगे। क्षेत्र की डीसीपी राशि डूडी डोगरा चारों तरफ की कमान संभाले हुए थी। पुलिस की सूझबूझ के कारण महाधरना शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। महाधरना समापन के बाद बड़ी संख्या में रामगंज की तरफ भीड़ पैदल रवाना हो गई। इस दौरान रामगंज बाजार में बिजली के पोल पर लगा एक धार्मिक ध्वज को एक युवक उतारने का प्रयास करने लगा। तभी करीब 100 मीटर दूर खड़े पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ अकेले ही दौड़ लगाते हुए युवक को पकड़ा। इसके बाद अन्य पुलिस बल वहां पहुंचा और युवाओं को समाझकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सादावर्दी में पुलिसकर्मियों के गले में केसरिया दुपट्टा डालकर तैनात कर रखे थे। भीड़ रामगंज की तरफ जाने लगी तो ये पुलिसकर्मी भीड़ को अपने मनमुताबिक डायवर्ट भी किया। पुलिस ने महाधरना को देखते हुए बड़ी चौपड़ पर जाने वाले बाजारों में जौहरी बाजार को सांगानेरी गेट, हवामहल बाजार में चांदी की टकसाल और त्रिपोलिया बाजार में चौड़ा रास्ता के पास वेरिकेड्स लगाकर वाहनों के लिए रास्ता बंद कर दिया था। यहां से लोगों को पैदल महाधरना स्थल जाने की व्यवस्था की गई। वहीं साम्प्रदायिक माहौल न बिगड़े इसके लिए बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ के बीच में चार जगह वेरिकेड्स लगा रखे थे। घाटगेट बाजार, सूरजपोल बाजार व रामगंज चौपड़ से चार दरवाजा जाने वाले मार्ग पर भी वेरिकेड्स लगाए गए। ताकि दोनों तरफ से भीड़ बेरोकटोक न आ जा सके। महाधरना को देखते हुए परकोटा में करीब डेढ़ हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में एडिशनल डीसीपी, एसीपी, निरीक्षक लगाए गए।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News