कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ का ट्रेलर रिलीज, होश उड़ा देंगे विजय सेतुपति संग ऐक्शन सीन्स h3>
‘केजीएफ: चैप्टर 2’, (KGF: Chapter 2) ‘बाहुबली’ (Baahubali) और RRR जैसी फिल्मों के पैन इंडिया रिलीज होने के बाद अब एक और फिल्म धमाल मचाने आ रही है। इस फिल्म का नाम है ‘विक्रम’ (Vikram), जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के तीन स्टार्स- कमल हासन (Kamal Haasan), फहाद फासिल (Fahadh Faasil) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) नजर आएंगे। ‘विक्रम’ (Vikram Hindi trailer) का हिंदी ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह एक ऐक्शन-थ्रिलर है, जो 3 जून को रिलीज होगी।
पैन इंडिया रिलीज होगी ‘विक्रम’
फिल्म में कमल हासन और विजय सेतुपति दमदार ऐक्शन सीन्स करते हुए नजर आएंगे। इसकी झलक 2 मिनट 35 सेकंड लंबे ट्रेलर में नजर आ रही है। तीनों स्टार्स पर मेकर्स ने हाई-ऑक्टेन ऐक्शन सीन्स फिल्माए हैं। ‘विक्रम’ को Lokesh Kanagaraj ने डायरेक्ट किया है। मूल रूप से तमिल भाषा में बनी इस फिल्म को देशभर में अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ का ट्रेलर रिलीज, विजय सेतुपति संग मचेगा धमाल
पढ़ें: कान्स 2022: हसीनाओं पर भारी पड़ी AR रहमान और कमल हासन की हंसी, पूरे हिंदुस्तान को दे गई खुशी
विक्रम में विजय सेतुपति, फोटो: YouTube
दमदार ऐक्शन का डोज, अक्षय कुमार के लिए होगी मुश्किल
अब देखना यह होगा कि क्या ‘विक्रम’ बॉक्स ऑफिस पर RRR और KGF: Chapter 2 जैसी सफलता पा सकेगी? लेकिन ‘विक्रम’ से अब अक्षय कुमार के लिए मुश्किल खड़ी होती नजर आ रही है। दरअसल अक्षय स्टारर ‘पृथ्वीराज’ भी 3 जून को रिलीज हो रही है। जहां यह ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म है, वहीं ‘विक्रम’ दमदार ऐक्शन और ‘लार्जर देन लाइफ’ वाला हीरोइज्म और ऐक्शन लेकर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। उसी दिन यानी 3 जून को ही बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्म ‘मेजर’ रिलीज होगी, जिसे महेश बाबू ने प्रड्यूस किया है।
कान्स में रिलीज हुए ‘विक्रम’ के एनएफटी
18 मई को ‘विक्रम’ को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में भी प्रीमियर किया गया। ट्रेलर के साथ-साथ कान फिल्म फेस्टिवल में ‘विक्रम’ के एनएफटी भी रिलीज किए गए। इस तरह यह फिल्म मेटावर्स में एंटर कर चुकी है। मेटावर्स एक वर्चुअल रिएलिटी स्पेस है, जिसमें यूजर्स कंप्यूटर द्वारा जेनरेट किए गए वातावरण में अन्य यूजर्स के साथ इंट्रैक्ट कर सकते हैं।
पैन इंडिया रिलीज होगी ‘विक्रम’
कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ का ट्रेलर रिलीज, विजय सेतुपति संग मचेगा धमाल
पढ़ें: कान्स 2022: हसीनाओं पर भारी पड़ी AR रहमान और कमल हासन की हंसी, पूरे हिंदुस्तान को दे गई खुशी
विक्रम में विजय सेतुपति, फोटो: YouTube
दमदार ऐक्शन का डोज, अक्षय कुमार के लिए होगी मुश्किल
अब देखना यह होगा कि क्या ‘विक्रम’ बॉक्स ऑफिस पर RRR और KGF: Chapter 2 जैसी सफलता पा सकेगी? लेकिन ‘विक्रम’ से अब अक्षय कुमार के लिए मुश्किल खड़ी होती नजर आ रही है। दरअसल अक्षय स्टारर ‘पृथ्वीराज’ भी 3 जून को रिलीज हो रही है। जहां यह ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म है, वहीं ‘विक्रम’ दमदार ऐक्शन और ‘लार्जर देन लाइफ’ वाला हीरोइज्म और ऐक्शन लेकर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। उसी दिन यानी 3 जून को ही बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्म ‘मेजर’ रिलीज होगी, जिसे महेश बाबू ने प्रड्यूस किया है।
कान्स में रिलीज हुए ‘विक्रम’ के एनएफटी
18 मई को ‘विक्रम’ को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में भी प्रीमियर किया गया। ट्रेलर के साथ-साथ कान फिल्म फेस्टिवल में ‘विक्रम’ के एनएफटी भी रिलीज किए गए। इस तरह यह फिल्म मेटावर्स में एंटर कर चुकी है। मेटावर्स एक वर्चुअल रिएलिटी स्पेस है, जिसमें यूजर्स कंप्यूटर द्वारा जेनरेट किए गए वातावरण में अन्य यूजर्स के साथ इंट्रैक्ट कर सकते हैं।