कमलनाथ के गढ़ को कई सौगात देंगे शिवराज, 4 KM का रोड शो, छिंदवाड़ा को संभाग और नए जिले की कर सकते हैं घोषणा

5
कमलनाथ के गढ़ को कई सौगात देंगे शिवराज, 4 KM का रोड शो, छिंदवाड़ा को संभाग और नए जिले की कर सकते हैं घोषणा

कमलनाथ के गढ़ को कई सौगात देंगे शिवराज, 4 KM का रोड शो, छिंदवाड़ा को संभाग और नए जिले की कर सकते हैं घोषणा

छिंदवाड़ा: प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आज कमलनाथ के गढ़ में जनदर्शन करने जा रहे है, यहां वे लगभग 3 घंटे का समय गुजारेंगे, जिसमें सबसे पहले वे जामसांवली के उस प्रसिध्द हनुमान मंदिर में 314 करोड़ की लागत से बन रहे हनुमान लोक की आधारशिला रखेंगे, जहां से कभी पूर्व सीएम उमा भारती ने कांग्रेस सरकार को सत्ता से हटाने के लिए विजय संकल्प अभियान लेकर दिग्विजय सरकार के खिलाफ चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की थी।

कमलनाथ के सॉफ्ट हिंदुत्‍व को जवाब देंगे शिवराज

सीएम शिवराज जामसांवली मंदिर में हनुमान लोक की सौगात देकर कमलनाथ के साफ्ट हिंदुत्व को जवाब देने की तैयारी में है, जिसका खाका पहले से ही तैयार हो चुका है। यहां बाबा महाकाल लोक की तर्ज पर हनुमान लोक का विस्तार किया जाएगा, जिसके लिए पहले ही शिवराज सरकार ने बजट स्वीकृत कर दिया है। कुल मिलाकर हम कह सकते है शिवराज चुनाव से ऐन पहले कमलनाथ के गढ़ में हनुमान लोक का भूमिपूजन करते हुए हिदुत्व वोट बैंक को साधेंगे।

कमलनाथ के गढ़ में मास्टर स्ट्रोक खेलने की तैयारी में शिवराज

बता दें कि विधानसभा क्षेत्र में सौंसर में कमलनाथ सरकार के दौरान शिवाजी प्रतिमा को हटा दिया गया था तब भी तात्कालिक समय पर शिवराज सीधे सौंसर पहुंचे थे और शिवाजी प्रतिमा हटाने के बाद यहां उमड़े लोगों के साथ कमलनाथ सरकार पर तीखा प्रहार किया था, उसके बाद शिवराज दोबारा सत्ता में लौटे तो उन्होंने शिवाजी प्रतिमा का लोकार्पण भी किया इसका सीधा फायदा बीजेपी को निकाय चुनाव में हुआ था जहां कांग्रेस का सूफड़ा पूरी तरह से साफ हो गया था, अब इसी सौसर विधानसभा के करोड़ों जन आस्था केंद्र प्रसिद्ध जामसांवली मंदिर को 314 करोड़ की सौगात देकर शिवराज फिर से यहां मास्टर स्ट्रोक खेलने की तैयारी में है।

4 किमी लंबा रोड शो कर, संभाग की दे सकते है सौगात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव के ठीक पहले छिंदवाड़ा में सबसे लंबा दौरा करने जा रहे है, यहां वे छिंदवाड़ा मुख्यालय में रोड शो करेंगे, लगभग 4 किमी लंबे रोड शो के दौरान वे अपने चिरपरिचित अंदाज में जन दर्शन करने जा रहे है यहां वे आमजन से तो रूबरू होंगे ही साथ ही पुलिस लाईन में एक सभा को संबोधित करने जा रहे है।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अरसे पहले छिंदवाड़ा को संभाग बनाने की घोषणा कर चुके थे, वहीं वे यहां पर संभाग बनाने की उस घोषणा को लेकर आधिकारिक स्वीकृति दे सकते है, खबर तो यह भी है कि संभाग आयुक्त भी घोषणा शिवराज यहां से कर सकते है। इसी तरह पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा भी इसी मंच से हो सकती है।

सौंसर में हनुमान लोक की सौगात देकर नाना मोहोड़ के लिए मांगेंगे आशिर्वाद

बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने 39 प्रत्याशी घोषित कर चुके है, जिसमें से छिंदवाड़ा में पांढुर्णा से प्रकाश उईके और सौंसर से नाना मोहोड़ का भी नाम शामिल है, शिवराज कमलनाथ के गढ़ में सौंसर विधानसभा क्षेत्र के जामसांवली हनुमान मंदिर में हनुमान लोक की सौगात देते हुए वे अपने घोषित उम्मीदवार नाना मोहोड़ को आगे कर सकते है ताकि इसका फायदा विधानसभा चुनाव में मिल सके, ऐसा ही कयास पांढुर्णा को लेकर लगाया जा रहा है, यहां से प्रत्याशी प्रकाश उईके को आगे लाकर वे पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा कर सकते है।

कृषि मंत्री के बिगड़े बोल, छिंदवाड़ा में कमलनाथ और उनके परिवार को लेकर दिया विवादित बयान

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News