कमलनाथ के खिलाफ षड्यंत्र… Congress MLA सज्जन सिंह बोले- अरुण यादव, अजय सिंह का खेल खत्म, पटवारी पर भी बोला हमला
भोज में देवास जिले के सोनकच्छ से विधायक सज्जन सिंह वर्मा भी शामिल हुए थे। सज्जन सिंह वर्मा ने उन सभी कांग्रेस नेताओं पर सवाल उठाये जो पिछले कुछ दिनों से कमल नाथ पर निशाना साध रहे हैं। या यूं कहें कि जिनसे कमल नाथ को राजनीतिक खतरा है, उन पर बंदूक कमल नाथ ने चलाई, लेकिन कंधा सज्जन सिंह वर्मा का उपयोग लाया गया।
अरुण यादव का खेल खत्म
सज्जन वर्मा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस नेता अरुण यादव का खेल खत्म हो चुका है। वर्मा सिर्फ अरुण यादव पर ही नहीं रुके, उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता अजय सिंह, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर भी निशाना साधा। सज्जन वर्मा ने वर्तमान नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के खिलाफ भी मोर्चा खोलते दिखाई दिये।
क्या कमल नाथ ने सज्जन को अधिकृत किया
दरअसल पिछले कुछ दिनों को देखा जाये तो अरुण यादव, अजय सिंह ने कमल नाथ के सीएम पद की दावेदारी पर सवाल खड़े किये थे। कमल नाथ इसी बात से नाराज बताये जा रहे हैं। आज पत्रकारों को दिये गये भोज में सज्जन वर्मा के बयान को कमल नाथ की गुप्त सहमति बताई जा रही है। राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि कमल नाथ ने खुद पत्रकारों से ऐसी चर्चा नहीं की, लेकिन उन्होंने सज्जन सिंह वर्मा के कंधे पर बंदूक रखकर जरूर गोली चलाने की कोशिश की है।
किसी को पार्टी से नहीं निकालेंगे
सज्जन ने कहा कि अरुण यादव और अजय सिंह के बयान पर कहा कि यह अनुशासनहीनता तो है। उन सभी को पार्टी फोरम पर उन्हें अपनी राय रखना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी को पार्टी से नहीं निकाला जाएगा।
जीतू पटवारी की प्लॉट की जमीन
अरुण यादव बड़े नेता हैं या जीतू पटवारी? इसका जवाब देते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अरुण यादव के पास खेती की जमीन है, जबकि जीतू की जमीन पर प्लॉट कट रहे हैं। अब आप ही समझ लीजिए कौन बड़ा है।
रेत खनन पर सवाल
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के बारे में बोलते हुए वर्मा ने रेत खनन की बात कहे बिना कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि वे तो सिंध में ही मस्त हैं। आपको बता दें कि गोविंद सिंह के क्षेत्र से यह नदी बहती है, यह नदी रेत का बड़ा स्रोत है।
रिपोर्ट : दीपक राय