कब्जे की शिकायत पर पावरकॉम ने कराई पैमाइश: बाबा जीवन सिंह कॉलोनी के 1 हजार लोगों को बेघर होने का डर – Amritsar News

3
कब्जे की शिकायत पर पावरकॉम ने कराई पैमाइश:  बाबा जीवन सिंह कॉलोनी के 1 हजार लोगों को बेघर होने का डर – Amritsar News

कब्जे की शिकायत पर पावरकॉम ने कराई पैमाइश: बाबा जीवन सिंह कॉलोनी के 1 हजार लोगों को बेघर होने का डर – Amritsar News

.

शहर के अन्नगढ़ की बाबा जीवन सिंह कॉलोनी के करीब 250 परिवारों के एक हजार सदस्यों को बेघर होने का डर सता रहा है। मामला इलाके में पावरकॉम की करीब 3 एकड़ 5 कनाल 12 मरले जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि कुछ लोगों ने लंबे समय से पावरकॉम की इस जमीन पर कब्जा करके अपना रैनबसेरा बना रखा है। हालांकि इस संबंध में पहले भी कई बार शिकायतें होती रही हैं मगर पावरकॉम के अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी। मगर अचानक विभाग के कुछ अधिकारियों को इस जमीन और इसके बारे में शिकायत की जानकारी मिली और अधिकारी, तहसील विभाग से कानूनगो और पटवारी पुलिस फोर्स लेकर पैमाइश करने के लिए पहुंच गए। फिलहाल यहां के स्थानीय निवासियों को कुछ सियासी नेताओं और पार्षद ने आश्वासन दिया है कि उन्हें कुछ नहीं होने देंगे।

बाबा जीवन सिंह कॉलोनी के लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से यहां पक्के मकान बनाकर रह रहे हैं मगर एकाएक विभाग की ओर से कराई गई पैमाइश ने उनकी जान आफत में डाल दी है। इलाके में रहने वाली बेबी, जतिंदर सिंह, परसा सिंह, प्यारा सिंह, रणजीत कौर, मंजीत कौर और जसपाल सिंह का कहना है कि वह 1980 से यहां रह रहे हैं, लेकिन आज तक कोई परेशानी नहीं हुई। उनके मुताबिक उनके घरों पर बिजली कनेक्शन, सीवरेज और पानी के कनेक्शन लगे हुए हैं। यदि इस जमीन पर उनका हक नहीं है, तो इन विभागों ने उन्हें यहां पर यह सरकारी कनेक्शन कैसे दे दिए। पावरकॉम के सिटी सर्किल के एसई जीएस खैहरा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि वहां पर पावरकॉम की 3 एकड़ 5 कनाल और 12 मरले जमीन है, जिसपर लंबे समय से कब्जे हो रखे हैं।

इसकी शिकायत मिलने पर विभाग की ओर से डीसी अमृतसर से जमीन की पैमाइश कराने की गुजारिश की गई थी। जिस पर कानूनगो और पटवारी को साथ ले जाकर पैमाइश की गई है। इस संबंध में जब भी रिपोर्ट आएगी, उसे उच्चाधिकारियों को सौंपा जाएगा। वार्ड नंबर 73 के पार्षद कुलदीप सिंह ने कहा कि लोग यहां पर पिछले लंबे समय से मकान बना कर रहे हैं। लगभग सभी परिवार गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों से संबंधित है। यदि विभाग ने और सरकार ने इस संबंध में कोई कार्रवाई की, तो वह इसका न सिर्फ डटकर विरोध करेंगे, बल्कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अदालत का भी रुख करेंगे। उधर, सूत्रों की मानें तो इस जमीन पर कब्जा करने के बाद रसूखदारों ने कॉलोनियां काट कर मकान आगे बेच दिए। हालांकि इस संबंध में कई बार शिकायतें भी पावरकॉम को की गई लेकिन किसी ने इस ओर कोई ध्यान या तो जानबूझ कर नहीं दिया, या फिर कथित तौर पर लापरवाही की गई। इतना ही नहीं, यह भी जानकारी मिली है कि अधिकतर लोगों के पास अपने अपने मकानों की रजिस्ट्रियां तक नहीं है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News