कपूरथला में पुरानी पेंशन बहाली की मांग: कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन, बोले-गहरी साजिश है यूपीएस स्कीम – Kapurthala News h3>
रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी।
नेशनल मूवमेंट फॉर ऑल पेंशन स्कीम और इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन के आह्वान पर 1 अप्रैल को पूरे देश में काला दिवस मनाया गया। रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
.
कर्मचारियों ने एनपीएस और यूपीएस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरसीएफ के सैकड़ों कर्मचारियों ने सरकार की यूनिफाइड पेंशन स्कीम को खारिज कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे न तो नई पेंशन नीति और न ही यूनिफाइड पेंशन स्कीम को स्वीकार करेंगे।
यूपीएस का विकल्प देकर कर्मचारियों के साथ विश्वासघात
फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीक सिंह ने कहा कि रेलवे और देश के लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में कई बड़ी रैलियां भी की हैं। लेकिन सरकार ने पुरानी पेंशन की जगह यूपीएस का विकल्प देकर कर्मचारियों के साथ विश्वासघात किया है।
इस विरोध के तहत देश के सभी राज्य कर्मचारी और भारतीय रेलवे के समस्त जोन, डिवीजन और वर्कशॉप में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी, उनका संघर्ष जारी रहेगा।
कली पट्टी बांधकर काम करते हुए।
कर्मचारी एवं मजदूर विरोधी नीतियों का डटकर सामना
इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन के महासचिव का. सर्वजीत सिंह ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन स्कीम बहाल नहीं होगी इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन एवं आरसीएफ इंप्लाइज यूनियन द्वारा संघर्ष जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी फेडरेशन तीसरे विकल्प के रूप में रेलवे में कार्य कर रही है।
हम भारत सरकार की कर्मचारी एवं मजदूर विरोधी नीतियों का डटकर संघर्ष करने की हिम्मत रखते हैं इसीलिए कर्मचारियों का बढ़-चढ़कर साथ मिलता है।
गहरी साजिश है यूपीएस स्कीम
उन्होंने कहा कि यूपीएस की नीति, एनपीएस से भी बेहद खतरनाक है। कर्मचारियों की मेहनत की पूंजी चंद पूंजीपतियों के हवाले करने की गहरी साजिश है यूपीएस स्कीम। इसलिए हम यूपीएस को एनपीएस की तरह सिरे से खारिज करते हैं तथा भारत सरकार से यह मांग करते हैं कि कर्मचारियों के हित में फैसला लेते हुए तुरंत पुरानी पेंशन स्कीम बहस की जाए।
हाथ में काला पट्टी और स्लोगन के साथ प्रदर्शन करते हुए।
प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
प्रदर्शन में मुख्य रूप में से बचीतर सिंह, नरिंदर कुमार, जसपाल सिंह सैंखो, जगतार सिंह, भरत राज, बलदेव राज, त्रिलोचन सिंह, तलविंदर सिंह, बलजिनदर पाल, जगदीप सिंह, प्रदीप सिंह, साकेत यादव, अवतार सिंह, संदीप कुमार, हरपरीत सिंह ,अश्वनी कुमार, शिवराज मीणा, सनी मौजूद रहे।
इसके अलावा रोनित, पंकज कुमार, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार, सुभाष, सुरेंद्र कुमार, रवि कुमार, सीताराम, देवेंद्र कुमार, संजय कुमार, कौशल, विकासमनी, हरकेश, समरेश, आर्यन, बलराम, मैनपाल, मक्खन सिंह, जगजीत सिंह, मनोहर लाल, अमरीक सिंह इत्यादि सैकड़ों कर्मचारी सहित यूनियन की पूरी कार्यकारिणी ने भरपूर सहयोग दिया।