कपिल शर्मा की हरकतों से नाराज हुए ये 5 स्टार्स, एक ने तो छोड़ दिया था उनका शो

111
कपिल शर्मा की हरकतों से नाराज हुए ये 5 स्टार्स, एक ने तो छोड़ दिया था उनका शो


कपिल शर्मा की हरकतों से नाराज हुए ये 5 स्टार्स, एक ने तो छोड़ दिया था उनका शो

‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) की गिनती टीवी के टॉप कॉमिडी शोज में होती है। आम जनता से लेकर फिल्म स्टार्स तक कपिल के शो के फैन हैं। बड़ी-बड़ी हस्तियां तक कपिल शर्मा के शो में आने को बेताब रहती हैं। कपिल शर्मा की भले ही स्टार्स के साथ दोस्ती है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, कपिल शर्मा (celebs got angry with Kapil Sharma) की हरकतों से नाराज हो गए। यहां हम आपको उन्हीं स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका कपिल (Kapil Sharma) से झगड़ा हुआ।

1. सुनील ग्रोवर संग झगड़ा
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच का झगड़ा भला कौन भूल सकता है। सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के शो में डॉ. मशूर गुलाटी, गुत्थी और रिंकू जैसे कई किरदार निभाए थे। लेकिन 2016-17 में दोनों के बीच एक बड़ा झगड़ा हुआ और सुनील ग्रोवर ने उनका शो छोड़ दिया। बताया जाता है कि कपिल और सुनील के बीच झगड़ा चंदन प्रभाकर को लेकर शुरू हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब कपिल पूरी टीम के साथ शो करके ऑस्ट्रेलिया से इंडिया वापस लौट रहे थे तो फ्लाइट में कपिल ने ड्रिंक कर ली थी। तभी कपिल शर्मा अचानक टीम पर भड़क गए। जब सुनील ग्रोवर ने उन्हें शांत करवाने की कोशिश की तो वह उन पर भी बरसे। कपिल ने सुनील ग्रोवर को जूता निकाल कर मार दिया था। हालांकि आज दोनों के बीच सबकुछ ठीक है। लेकिन कपिल और सुनील ग्रोवर कब साथ में काम करेंगे, यह कोई नहीं जानता।
कपिल शर्मा और श्वेता तिवारी संग काम कर चुके ऐक्टर ने खाया जहर, तंगहाली से मजबूर हो उठाया कदम
2. चंदन प्रभाकर संग लड़ाई, गाली-गलौच
इसी फ्लाइट में कपिल शर्मा का झगड़ा चंदन प्रभाकर के साथ भी हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट में ड्रिंक करने के बाद कपिल शर्मा ने सबसे पहले चंदन के साथ ही गाली-गलौच शुरू की। खूब अपशब्द कहे। जब सुनील ग्रोवर ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो कपिल ने उन पर भी गुस्सा उतारा। बाद में जहां सुनील ग्रोवर ने कपिल का शो छोड़ दिया और उनसे नाता तोड़ लिया, वहीं चंदन प्रभाकर ने कपिल के साथ पैचअप कर लिया था।
कपिल शर्मा ने PM मोदी का जिक्र कर अक्षय कुमार की खींची टांग, वायरल हो रहा है वीडियो
फिल्म ‘RRR’ का नाम कैसे पड़ा, एसएस राजामौली ने ‘द कपिल शर्मा शो’ पर किया खुलासा
3. मुकेश खन्ना ने निकाला गुस्सा
कपिल शर्मा और मुकेश खन्ना के बीच शो को लेकर हुआ विवाद भी सभी को याद होगा। साल 2020 में जब’महाभारत’ की कास्ट कपिल के शो में पहुंची। लेकिन मुकेश खन्ना नहीं गए। बाद में मुकेश ने एक वीडियो शेयर कर कपिल के शो पर खूब गुस्सा निकाला था। मुकेश खन्ना ने कहा था कि कपिल शर्मा का शो वाहियात और फूहड़ है। शो में मर्दों का औरतों के कपड़े पहनकर घटिया हरकतें करना अश्लील है।

पढ़ें: विवादों का The Kapil Sharma Show से पुराना नाता, अब तक 5 बार पड़ चुका है कानून का हथौड़ा

4. सेट से निकल गए थे अजय देवगन
अजय देवगन और कपिल शर्मा के बीच मनमुटाव वाली यह घटना 2017 में हुई थी। उस वक्त अजय देवगन अपनी फिल्म ‘बादशाहो’ की टीम के साथ शूट पर इंतजार कर रहे थे, लेकिन कपिल शर्मा नहीं पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय ने कपिल शर्मा का सेट पर 15 मिनट इंतजार किया और फिर बाद में सेट छोड़कर चले गए। हालांकि बाद में अजय देवगन ने क्लियर किया था कि वह गुस्से में नहीं बल्कि हेल्थ इशूज के कारण सेट छोड़कर गए थे।
The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने सनी लियोनी संग किया फ्लर्ट, ऐक्ट्रेस बोलीं- आप मुझे कॉल नहीं करते
‘कपिल शर्मा…’ में साड़ी पहनकर धड़ाम से गिरे कृष्णा अभिषेक, RRR की टीम का हुआ हंसकर बुरा हाल
5. दीपाली सय्यद संग विवाद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2015 में कपिल शर्मा ने नशे की हालत में मराठी ऐक्ट्रेस दीपाली सय्यद के साथ मिसबिहेव किया था। यह इंटरनैशनल मराठी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के बाद की पार्टी के दौरान की घटना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा ने कथित तौर पर दीपाली के नजदीक जाने की कोशिश की। कपिल की इस हरकत से दीपाली नाराज हो गईं और दूरी बना ली। इसके बाद कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने माफी मांगी थी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया था कि माफी किस संदर्भ में मांगी।

kapil sharma



Source link