कपिल पाठक पर हमले के बाद अस्पताल में भी मारपीट: बीजेपी अध्यक्ष ने लगाया आरोप: सीएम को दी जानकारी, CCTV की जांच की मांग – Indore News h3>
सोमवार को पुलिस अधिकारी से मिलने पहुंचे भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा।
इंदौर में भाजपा कार्यकर्ता कपिल पाठक के साथ हुई मारपीट के मामले में सोमवार को भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा रीगल स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामस्नेही मिश्रा से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी।
.
उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद जब घायल कपिल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, तब भी वहां उसके साथ मारपीट की गई।
सुमित मिश्रा दोपहर में अपने समर्थकों के साथ कंट्रोल रूम पहुंचे थे। उन्होंने करीब 15-20 मिनट तक पुलिस अधिकारी से बातचीत की और बताया कि कपिल पाठक और उसके परिवार के साथ शनिवार रात घर पर मारपीट की गई थी। कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे भंडारी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन यहां भी आरोपी पक्ष के लोग पहुंच गए और इलाज के दौरान कपिल से दोबारा मारपीट की। मिश्रा ने मांग की कि अस्पताल की घटना की भी जांच हो और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएं।
सीएम को दी जा चुकी है जानकारी
मीडिया से चर्चा करते हुए मिश्रा ने बताया कि इस पूरी घटना की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और अस्पताल में हुई मारपीट को भी गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे सामान्य रूप से पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करने पहुंचे थे, लेकिन कपिल के साथ दो बार हुई मारपीट चिंता का विषय है।
घटना में घायल कपिल पाठक।
अपराधियों के साथ वैसा ही बर्ताव होगा, जैसा होना चाहिए
सुमित मिश्रा ने कहा कि इंदौर शहर में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के साथ वैसा ही व्यवहार होना चाहिए जैसा एक अपराधी के साथ किया जाता है। उन्होंने पुलिस से अपील की कि मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
कपिल के घर के बाहर खड़ी गाड़ी में की गई थी तोड़फोड़।
पानी का टैंकर हटाने को लेकर हुआ था विवाद
शनिवार रात हीरा नगर थाना क्षेत्र के सुखलिया में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के बेटे और भतीजे का भाजपा कार्यकर्ता कपिल पाठक से पानी का टैंकर हटाने को लेकर विवाद हो गया था। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि चिंटू चौकसे के परिवार के सात से आठ लोगों ने कपिल और उसके परिजनों के साथ मारपीट की और उनके घर के बाहर खड़ी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
गली के कोने पर खड़े ट्रैक्टर-टैंकर पर विधायक रमेश मेंदोला का नाम लिखा है।
इस झड़प में चिंटू चौकसे का बेटा और भतीजा भी घायल हो गए थे। घटना के बाद कपिल के पिता की शिकायत पर हीरा नगर पुलिस ने चिंटू चौकसे समेत आठ लोगों पर केस दर्ज कर चौकसे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, पुलिस ने मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज करते हुए कपिल पाठक समेत चार अन्य पर भी केस दर्ज किया है। इस मारपीट और तोड़फोड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे।
ये खबर भी पढ़ें…
इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे गिरफ्तार
इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उन्हें घर से हीरा नगर थाने लाई, जहां प्राथमिक कार्रवाई के बाद एमवाय अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया। बताया जा रहा है कि उनके वार्ड में शनिवार रात को पानी के टैंकर को लेकर बच्चों में विवाद हो गया था। इसमें बड़े शामिल हो गए। जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। पूरी खबर पढ़ें…