कन्हैयालाल हत्याकांड : आरोपियों को कोई पछतावा नहीं, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत दी h3>
Rajasthan News : निर्मम हत्या के आरोपित मोहम्मद रियाज अतारी और गौस मोहम्मद को लेकर जैसे ही पुलिस कोर्ट परिसर में पहुंची, अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और तुरंत फांसी की मांग की। कोर्ट में दोनों के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। उनके हाव-भाव से यह नहीं लग रहा था कि उन्हें अपने किए पर पछतावा हो।
उदयपुर : टेलर कन्हैयालाल की हत्या के आरोपियों को गुरुवार को उदयपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) द्वारा केस दर्ज करने के बाद भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मोहम्मद रियाज अतारी और गौस मोहम्मद को उदयपुर जिला न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस जैसे ही कोर्ट परिसर पहुंची तो अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और तुरंत फांसी की मांग की। पुलिस दोनों के चेहरे पर काला कपड़ा डालकर पूरी सुरक्षा के साथ अदालत कक्ष में ले गई। आतंक की ‘फैक्ट्री’ तक पहुंची जांच एजेसियां, कन्हैयालाल की हत्या से पहले और बाद में यही से बना था वीडियो! कोर्ट में पेश करते समय दोनों आरोपितों के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी एटीएस एएसपी अनंत कुमार ने दोनों आरोपितों को जिला एवं सेशन न्यायालय के न्यायाधिकारी भुवन गोयल के समक्ष पेश किया। लोक अभियोजक कपिल टोडावत ने बहस की। न्यायाधिकारी ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। कपिल टोडावत ने मीडिया को बताया कि कोर्ट में पेश करते समय दोनों आरोपितों के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। उनके हाव-भाव से कहीं यह नहीं लग रहा था कि उन्हें अपने किए पर पछतावा हो। उदयपुर हत्या मामले में एनएआई कट्टरपंथी समूहों की भूमिका की जांच कर रही है
पुलिस की गाड़ी के आगे लेटे वकील और कारों में मारीं लातें लौटने के दौरान एक अधिवक्ता पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गए। अधिवक्ताओं और वहां मौजूद लोगों ने जबर्दस्त नारेबाजी करते हुए पुलिस की गाड़ियों पर लातें भी मारीं। वे आरोपितों को गोली मारने और फांसी चढ़ाने के नारे लगाते रहे। परिसर के बाहर कोर्ट सर्किल पर भी लोगों का जमावड़ा था, जिसको रोकने के लिए भी भारी पुलिस बल लगाया गया। पुलिस बड़ी मशक्कत से आरोपितों को बाहर ले गई।
कन्हैयालाल के लिए उमड़ा पूरा उदयपुर हर आंख में गम, गुस्सा, …. आक्रोश
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : kanhaiyalal murderers were sent to 14 days judicial custody by udaipur court in rajasthan Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews