कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने के फैसले पर जिन्होंने उठाई उंगली, एक्ट्रेस ने उनको धो डाला h3>
‘दिया और बाती हम’ की एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने 16 अगस्त को एक फोटो शेयर की थी। इसमें बताया था कि उन्होंने खुद से शादी कर ली है। मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने फोटो पोस्ट करके उन्होंने सभी हैरान कर दिया था। बाद लोगों ने उनको काफी कुछ कहा भी था, जिसका अब एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया है। साथ ही ऐसा क्यों किया इसकी भी वजह बताई है।
कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) ने साढे़ 6 मिनट के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कहा, ‘मैंने ये नोटिस किया है कि मुझे बहुत अजीबोगरीब कमेंट्स आ रहे हैं। जिसमें मुझसे कहा जा रहा है कि मैंनै साइंस को पीछे छोड़ दिया है। मैं किसके साथ सेक्स करूंगी। तो ईमानदारी से मैं आपको बता दूं कि अगर साइंस के बारे में आपको इतना ही पता है, तो बता दूं कि टेक्नोलॉजी बहुत आगे निकल गई है। इस हिसाब से लड़की को किसी की जरूरत नहीं है। किसी आदमी की जरूरत नहीं है। और सबसे बड़ी बात मैं आपको बताऊं कि मेरा भी शादी करने का बचपन से सपना रहा है।’
कनिष्का सोनी को नहीं है आदमी की जरूरत
वह आगे कहती हैं, ‘मैं गुजरात की एक कंजर्वेटिव फैमिली से आती हूं। लेकिन मैंने कभी ऐसा आदमी नहीं देखा और न मुझे अपनी लाइफ में मिला जो अपने शब्दों पर टिका रहे। मैंने हमेशा यही देखा है कि आदमी कभी भी अपनी बातों के पक्के नहीं होते। और यही कारण है कि मैंने खुद के साथ और टेक्नोलॉजी के साथ अपनी पूरी लाइफ अकेले बिताने का फैसला किया। मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं है। क्योंकि अगर मैं खुद कमा रही हूं। अपने पेरों पर खड़ी हूं, अपने सपनों को पूरा कर रही हूं। तो मुझे आदमी की जरूरत क्यों है।’
ट्रोल्स को दिया कनिष्का सोनी ने तगड़ा जवाब
कनिष्का सोनी ने लोगों को करारा जवाब देते हुए कहा, ‘अगर इंडियन कल्चर की बात करें तो मैंने पूरी लाइफ देवी टाइप्स रोल किए हैं। 2008-09 से दूरदर्शन टीवी पर संकटमोचन हनुमान किया है। मैंने इतने देवी वाले किरदार किए तब आपने मुझे नोटिस नहीं किया। प्यार नहीं दिया, जिसना आज आप मेरे एक पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। मैंने बड़े स्टार्स के साथ साउथ की मूवी की है। कमर्शियल एड्स किए हैं लेकिन तब किसी ने कुछ नहीं कहा। मैंने आइटम नंबर्स रिजेक्ट किए हैं क्योंकि मुझे इंडियन कल्चर में भरोसा है। अगर मैंने ये आइटम सॉन्ग्स किए तो मेरे परिवारवाले और लोग क्या सोचेंगे। मेरी इमेज क्या रह जाएगी। हमेशा में अपनी इमेज को लेकर कॉन्शियस रही। और जब मैंने खुद के लिए एक फैसला किया। तो आप लोग उसमें दखल देने लगे। मेरे फैसले को गलत कहने लगे।’
कनिष्का सोनी को इसलिए मर्द नहीं पसंद
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अभी दुबई में रह रही हूं। खुश हूं। शादी के बाद लड़कियां खुश नहीं हैं। 90 पर्सेंट लड़कियों के साथ ऐसा है। शादी के 10 महीने बाद ही उनका तलाक हो जाता है। किसी के पति मॉलेस्ट करते हैं। किसी के पति ने आंख तोड़ दी। और ऐसा 15-16 साल रहने के बाद होता है। दो-दो बच्चों के बाद होता है। जिनके साथ ऐसा होता है वह एकदम ईमानदार, घरेलू टाइप लड़कियां होती हैं। मैंने ऐसा देखा है। इसलिए मेरा आदमी पर से विश्वास एकदम खत्म हो गया है। लोग कहते हैं कि सब ऐसे नहीं होते। लेकिन जहां-जहां मैं गई हूं, जिन-जिन लोगों से मैं मिली हूं। यही देखा है कि जो खुशहाल परिवार होता है वो फोटो में ही दिखाई देता है।’
कनिष्का सोनी नहीं लेना चाहती हैं रिस्क
उनका कहना है, ‘मुझे इंडियन कल्चर अच्छा लगता है। और जो उसका हिस्सा है सिंदूर और मंगलसूत्र, उसके लिए मैं किसी ऐसे इंसान का इंतजार नहीं कर सकती। अगर कोई ऐसा व्यक्ति है, जो अपनी बात पर अड़ा रह सकता है, तो भी मैं इस बात का रिस्क नहीं लेना चाहता हूं।’
कनिष्का सोनी ने सेक्स के बारे में नहीं चुना
एक्ट्रेस ने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है, ‘मुझे पता है कि आप लोग मेरे सेल्फ मैरिज के फैसले पर बहुत सारे सवाल उठा रहे हैं, मैं वास्तव में इंडियन कल्चर में विश्वास करती हूं और इसीलिए मैंने अकेले रहना चुना,️ शादी और सेक्स के बारे में नहीं सोचा। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि मैंने उस पोस्ट को डालते समय नशे में या गांजें का सेवन किया होगा लेकिन मैं आपको बता दूं कि मैं दिल से मैं भारतीय हूं। फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय रहने के बाद भी कभी शराब या किसी अन्य नशीली चीजों का इस्तेमाल नहीं किया। मुझे खुशी है कि मैं अभी यूएसए में हूं और हॉलीवुड में अपना करियर बनाने पर फोकस कर रही हूं।’
कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) ने साढे़ 6 मिनट के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कहा, ‘मैंने ये नोटिस किया है कि मुझे बहुत अजीबोगरीब कमेंट्स आ रहे हैं। जिसमें मुझसे कहा जा रहा है कि मैंनै साइंस को पीछे छोड़ दिया है। मैं किसके साथ सेक्स करूंगी। तो ईमानदारी से मैं आपको बता दूं कि अगर साइंस के बारे में आपको इतना ही पता है, तो बता दूं कि टेक्नोलॉजी बहुत आगे निकल गई है। इस हिसाब से लड़की को किसी की जरूरत नहीं है। किसी आदमी की जरूरत नहीं है। और सबसे बड़ी बात मैं आपको बताऊं कि मेरा भी शादी करने का बचपन से सपना रहा है।’
कनिष्का सोनी को नहीं है आदमी की जरूरत
वह आगे कहती हैं, ‘मैं गुजरात की एक कंजर्वेटिव फैमिली से आती हूं। लेकिन मैंने कभी ऐसा आदमी नहीं देखा और न मुझे अपनी लाइफ में मिला जो अपने शब्दों पर टिका रहे। मैंने हमेशा यही देखा है कि आदमी कभी भी अपनी बातों के पक्के नहीं होते। और यही कारण है कि मैंने खुद के साथ और टेक्नोलॉजी के साथ अपनी पूरी लाइफ अकेले बिताने का फैसला किया। मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं है। क्योंकि अगर मैं खुद कमा रही हूं। अपने पेरों पर खड़ी हूं, अपने सपनों को पूरा कर रही हूं। तो मुझे आदमी की जरूरत क्यों है।’
ट्रोल्स को दिया कनिष्का सोनी ने तगड़ा जवाब
कनिष्का सोनी ने लोगों को करारा जवाब देते हुए कहा, ‘अगर इंडियन कल्चर की बात करें तो मैंने पूरी लाइफ देवी टाइप्स रोल किए हैं। 2008-09 से दूरदर्शन टीवी पर संकटमोचन हनुमान किया है। मैंने इतने देवी वाले किरदार किए तब आपने मुझे नोटिस नहीं किया। प्यार नहीं दिया, जिसना आज आप मेरे एक पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। मैंने बड़े स्टार्स के साथ साउथ की मूवी की है। कमर्शियल एड्स किए हैं लेकिन तब किसी ने कुछ नहीं कहा। मैंने आइटम नंबर्स रिजेक्ट किए हैं क्योंकि मुझे इंडियन कल्चर में भरोसा है। अगर मैंने ये आइटम सॉन्ग्स किए तो मेरे परिवारवाले और लोग क्या सोचेंगे। मेरी इमेज क्या रह जाएगी। हमेशा में अपनी इमेज को लेकर कॉन्शियस रही। और जब मैंने खुद के लिए एक फैसला किया। तो आप लोग उसमें दखल देने लगे। मेरे फैसले को गलत कहने लगे।’
कनिष्का सोनी को इसलिए मर्द नहीं पसंद
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अभी दुबई में रह रही हूं। खुश हूं। शादी के बाद लड़कियां खुश नहीं हैं। 90 पर्सेंट लड़कियों के साथ ऐसा है। शादी के 10 महीने बाद ही उनका तलाक हो जाता है। किसी के पति मॉलेस्ट करते हैं। किसी के पति ने आंख तोड़ दी। और ऐसा 15-16 साल रहने के बाद होता है। दो-दो बच्चों के बाद होता है। जिनके साथ ऐसा होता है वह एकदम ईमानदार, घरेलू टाइप लड़कियां होती हैं। मैंने ऐसा देखा है। इसलिए मेरा आदमी पर से विश्वास एकदम खत्म हो गया है। लोग कहते हैं कि सब ऐसे नहीं होते। लेकिन जहां-जहां मैं गई हूं, जिन-जिन लोगों से मैं मिली हूं। यही देखा है कि जो खुशहाल परिवार होता है वो फोटो में ही दिखाई देता है।’
कनिष्का सोनी नहीं लेना चाहती हैं रिस्क
उनका कहना है, ‘मुझे इंडियन कल्चर अच्छा लगता है। और जो उसका हिस्सा है सिंदूर और मंगलसूत्र, उसके लिए मैं किसी ऐसे इंसान का इंतजार नहीं कर सकती। अगर कोई ऐसा व्यक्ति है, जो अपनी बात पर अड़ा रह सकता है, तो भी मैं इस बात का रिस्क नहीं लेना चाहता हूं।’
कनिष्का सोनी ने सेक्स के बारे में नहीं चुना
एक्ट्रेस ने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है, ‘मुझे पता है कि आप लोग मेरे सेल्फ मैरिज के फैसले पर बहुत सारे सवाल उठा रहे हैं, मैं वास्तव में इंडियन कल्चर में विश्वास करती हूं और इसीलिए मैंने अकेले रहना चुना,️ शादी और सेक्स के बारे में नहीं सोचा। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि मैंने उस पोस्ट को डालते समय नशे में या गांजें का सेवन किया होगा लेकिन मैं आपको बता दूं कि मैं दिल से मैं भारतीय हूं। फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय रहने के बाद भी कभी शराब या किसी अन्य नशीली चीजों का इस्तेमाल नहीं किया। मुझे खुशी है कि मैं अभी यूएसए में हूं और हॉलीवुड में अपना करियर बनाने पर फोकस कर रही हूं।’