कनिका कपूर ने इंडियन शादी के बाद लंदन में की कोर्ट मैरिज, सास-ससुर और पति के साथ दिखी पहली झलक

128
कनिका कपूर ने इंडियन शादी के बाद लंदन में की कोर्ट मैरिज, सास-ससुर और पति के साथ दिखी पहली झलक


कनिका कपूर ने इंडियन शादी के बाद लंदन में की कोर्ट मैरिज, सास-ससुर और पति के साथ दिखी पहली झलक

सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) और उनके पति गौतम हाथीरमणि (Gautam Hathiramani) ने हिंदू परंपराओं के अनुसार शादी के बंधन में बंधने के कुछ दिनों बाद कोर्ट मैरिज किया है। कनिका और गौतम ने अपनी कोर्ट वेडिंग में सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी क्योंकि उन्होंने लंदन में अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन (Kanika Kapoor Wedding) कराया था। कपल ने ईसाई परंपराओं के अनुसार वचन भी लिए। कनिका ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की फोटोज शेयर कीं, जिनमें वो अपने पति के साथ-साथ सास-ससुर के साथ भी दिखाई दे रही हैं।

कनिका और गौतम की कोर्ट मैरिज
शादी के बाद पहली फोटो में कनिका और गौतम हाथ में गुलदस्ता लिए नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में उन्हें फूलों की पंखुड़ियों से नहलाते हुए देखा जा सकता है। एक फोटो में उन्हें हाथ पकड़े हुए देखा जा सकता है। उन्हें एक फोटो में कुछ पेपर्स पर साइन करते हुए भी देखा जा सकता है। कनिका की अपनी मां पूनम कपूर और उनके पिता राजीव कपूर के साथ पोज देते हुए भी फोटोज हैं। एक फोटो में दोनों को गौतम के माता-पिता के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। कनिका ने इस मौके के लिए ट्राउजर के साथ व्हाइट ड्रेस स्टाइल की जैकेट पहनी थी।


कनिका कपूर सास-ससुर के साथ
कनिका ने इस पोस्ट को कैप्शन (Kanika Kapoor Instagram) दिया, ‘हैप्पीनेस, एक रेड हार्ट इमोजी और हैशटैग #kanikagautmarried।’ एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने पोस्ट पर कमेंट किया, ‘आप दोनों को बधाई!’ जबकि ज्वेलरी डिजाइनर फराह खान अली ने रेड हार्ट इमोजीस के साथ कमेंट किया। कई फैंस ने भी इस कपल को बधाई दी।

अजय देवगन की बेटी Nysa Devgan का बोल्ड लुक, लंदन में कनिका कपूर की रिसेप्शन पार्टी में लूट ली महफिल
18 साल में हुई थी पहली शादी
कनिका और गौतम ने 20 मई को शादी की थी, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए थे। कनिका 18 साल की उम्र में बिजनेसमैन राज चंडोक से शादी करने के बाद लंदन चली गई थीं। 15 साल बाद 2012 में उनका तलाक हो गया। उनके तीन बच्चे – अयाना, समारा और युवराज हैं।

Kanika Kapoor Video: कनिका कपूर ने शादी के बाद की जमकर पार्टी, ‘बेबी डॉल’ पर डांस करते हुए पति को किया KISS
गौतम का परिवार
‘बॉम्बे टाइम्स’ के साथ बातचीत में कनिका ने बताया कि वह इस बात से घबराई हुई थीं कि गौतम का परिवार उन पर कैसे रिएक्ट करेगा, जो तलाकशुदा थीं, और उनके बच्चे थे। उन्होंने कहा, ‘गौतम और उनका परिवार न केवल मेरे लिए, बल्कि मेरे बच्चों और माता-पिता के लिए भी अद्भुत हैं .. मैं तीन बच्चों के साथ तलाकशुदा हूं, मुझे यकीन नहीं था कि मुझे स्वीकार किया जाएगा या नहीं पर मैं गलत थी।’





Source link