कटारिया के बाद नेता प्रतिपक्ष कौन? 7 दिन बाद भी BJP नहीं तय कर सकी एक नाम, जानिए वजह?
नाम तय नहीं कर पाने के पीछे यह है वजह
नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं कर पाने के पीछे बीजेपी की गुटबाजी एक बड़ा कारण है। दूसरी वजह है कि जिस नेता का नाम तय होगा, वह भावी मुख्यमंत्री की दौड़ में दावेदार बन जाएगा। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर तभी लगेगी जब केंद्रीय नेतृत्व इस पर फैसला लेगा। प्रदेश के नेताओं की निगाहें अब केंद्रीय नेतृत्व पर टिकी है। किसी भी तरह के विवाद से बचने को लेकर प्रदेश स्तर पर इस बारे में कोई भी फैसला नहीं लिया जा रहा। इतना तो तय है कि जो भी विधायक नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर बैठेगा, उनका कद और पद पार्टी में स्वतः ही बढ़ जाएगा। हालांकि जब तक नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं हो जाता तब तक उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे।
नेता प्रतिपक्ष की रेस में ये नेता
नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में राजस्थान के चार नेताओं के नाम प्रमुख माने जा रहे हैं। पहला राजेन्द्र राठौड़ का जो वर्तमान में उपनेता प्रतिपक्ष हैं। दूसरा सतीश पूनिया जो वर्तमान में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष की भूमिका में हैं। पूनिया का कार्यकाल खत्म हो चुका है लेकिन नया अध्यक्ष तय होने तक प्रदेशाध्यक्ष की भूमिका वही निभा रहे हैं। तीसरा मालवीय नगर से विधायक कालीचरण सराफ का जो कि पूर्व मंत्री और 6 बार विधायक रहे हैं। चौथा नाम वासुदेव देवनानी का है जो पूर्व में मंत्री रहे हैं। वो संघ में भी लम्बे समय से काम किए हैं।
जातिगत समीकरण बैठाने की कोशिश
राजस्थान में जाट और राजपूत दो जातियां चुनावों में विशेष महत्व रखती है। ऐसे में जातिगत समीकरण साधते हुए राजेन्द्र राठौड़ और सतीश पूनिया में से किसी एक नेता तो नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दिए जाने की प्रबल संभावना है। चुनावी साल में जातिगत समीकरण साधना पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। वैसे बीजेपी में केंद्रीय नेतृत्व हमेशा चौंकाने वाला नाम ही तय करता आया है। पहली बार विधायक बने सतीश पूनिया के बारे में किसी ने सोचा ही नहीं था कि वे पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बनेंगे। हालांकि, तीन साल पहले पार्टी ने उन्हें प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सतीश पूनिया को दी। नेता प्रतिपक्ष के बारे में भी केन्द्रीय नेतृत्व ऐसा ही चौंकाने वाला नाम भी तय कर सकते हैं।
कांग्रेस को भीलवाड़ा में लगा बड़ा झटका, बहुमत के बावजूद प्रधान की कुर्सी गयी
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर