औरंगाबाद में 8 नक्सली गिरफ्तार, हथियार-वर्दी समेत कई सामान बरामद: नहर पक्कीकरण में लगी एजेंसी से मांगी थी लेवी, किसानों से रंगदारी भी मांगा करते थे – Aurangabad (Bihar) News h3>
औरंगाबाद पुलिस ने आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और अन्य सामान बरामद किया है।
.
बरामद सामान में 4 लॉन्ग रेंज राइफल, एक थ्री नट राइफल और 13 कारतूस शामिल हैं। इसके अलावा मैन पैक, नक्सली पर्चे, 7 चितकबरी वर्दी, झारखंड जन मुक्ति मोर्चा परिषद का लेटर हेड भी मिला है। पुलिस को लेवी वसूली और हिसाब-किताब की डायरी व मोबाइल फोन भी मिले हैं।
एसपी अंबरीश राहुल ने कहा कि पकड़े गए नक्सलियों में नवीनगर के बेला खेरा से बली राम, माली के बीरबल बिगहा से मिथिलेश यादव, टंडवा के बेनी से नरेश राम शामिल हैं। माली के बेरिया से कृष्ण पाल, बड़ेम के नावाडीह से मिथिलेश सिंह, माली के जसोईया से लालू सिंह गिरफ्तार किए गए हैं। नरारी कला खुर्द के कुंडवा से छोटन कुमार और झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद से छोटू सिंह उर्फ राकेश कुमार सिंह को भी पकड़ा गया है।
एसपी ने बताया कि 7 मार्च को इन नक्सलियों ने उत्तर कोयल नहर का रीमॉडलिंग कर रही जमशेदपुर की त्रिवेणी इंजिकॉन प्राइवेट लिमिटेड से लेवी मांगी थी। कंपनी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। नवीनगर थाने में केस दर्ज कर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की।
नक्सलियों का संपर्क हार्डकोर नक्सलियों से था
एसपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़े गए नक्सलियों का संपर्क पूर्व के कई हार्डकोर नक्सलियों से था। पूछताछ के दौरान पता चला कि उक्त नक्सलियों का संपर्क हार्डकोर नक्सली राजेंद्र सिंह, बीरबल पासवान, एनुल मियां, सीताराम रजवार ऊर्फ रमन जी और नितेश यादव से था। इसके अलावा टीपीसी के सक्रिय सदस्य अरविंद राम और संजय राम से भी सभी नक्सलियों का संबंध रहा है। पकड़े गए नक्सलियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
इसके अलावा सभी नक्सलियों ने कई ईंट भट्ठा मालिकों, ठेकेदारों और सोन नदी के दियारा क्षेत्र में खेती करने वाले किसानों से रंगदारी वसूलने की बात पूछताछ के दौरान सामने आई है। पूछताछ और आवश्यक कार्रवाई के बाद पकड़े गए सभी नक्सलियों को रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया है।
एक दिन पहले 3 नक्सलियों को किया गया था गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि एक दिन पहले यानी सोमवार को 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था। उनकी निशानदेही पर दूसरे दिन विशेष टीम द्वारा कई जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। हथियार व अन्य सामान बरामद किए गए।
पकड़े गए कई नक्सलियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। नरेश राम के विरुद्ध झारखंड के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में 17 सीएलए, आर्म्स एक्ट, लेवी वसूलने तथा रंगदारी वसूलने से संबंधित पांच मामले दर्ज हैं। इसी प्रकार कृष्ण पाल का भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध मदनपुर थाना में 17 सीएलए के दो मामले दर्ज हैं।