औंड़िहार-बलिया खण्ड पर एनआई कार्य से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव h3>
पटना। वरीय संवाददाता
औंड़िहार-बलिया खण्ड के फेफना-चितबड़ागांव-ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों पर एनआई कार्य के कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि वाराणसी मंडल के औंड़िहार-बलिया खण्ड के फेफना-चितबड़ागांव-ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य चल रहा है। इसके मद्देनजर प्री-एनआई एवं एनआई किया जाना है। इस कारण इस रेल खंड से गुजरने वाली 14 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। एक ट्रेन का आंशिक समापन/आरंभ, एक ट्रेन को परिवर्तित समय एवं एक ट्रेन को नियंत्रित कर चलाया जायेगा।
ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी:
संबंधित खबरें
1. 27 से 30 मार्च तक एवं दो अप्रैल को नई दिल्ली से खुलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।
2. 27 मार्च व एक अप्रैल को आनन्द विहार टर्मिनस से खुलने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।
3. 28 मार्च व 31 मार्च को बरौनी से खुलने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते की जायेगी।
4. 29 मार्च, एक अप्रैल व तीन अप्रैल को जयनगर से खुलने वाली 04651 जयगनर-अमृतसर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते की जायेगी।
5. 29 मार्च एवं 31 मार्च को आनन्द विहार टर्मिनस से खुलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।
6. 29 मार्च एवं दो अप्रैल को गोंदिया से खुलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।
7. एक अप्रैल को अमृतसर से खुलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते की जायेगी।
8. 29 मार्च से 31 मार्च तक डिब्रूगढ से खुलने वाली 20503 डिब्रूगढ-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ- औंड़िहार के रास्ते की जायेगी।
9. एक अप्रैल को डिब्रूगढ से खुलने वाली 20505 डिब्रूगढ-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते की जायेगी।
10.30 मार्च को आनन्द विहार टर्मिनस से खुलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।
11. 30 मार्च को पुणे से खुलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।
12. एक अप्रैल को दरभंगा से खुलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते की जायेगी।
13.31 मार्च को डॉ. अम्बेडकर नगर से खुलने वाली 19305 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।
14. एक अप्रैल को अहमदाबाद से खुलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें-
1. 27 मार्च को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन बलिया में किया जायेगा।
2. 28 मार्च को गाजीपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस बलिया से ही कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी।
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन-
1. 29 मार्च एवं एक अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस को वाराणसी मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
पुनर्निधारित समय पर चलायी जाने वाली ट्रेन-
1. दो अप्रैल को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 60 मिनट विलंब से खुलेगी।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
पटना। वरीय संवाददाता
औंड़िहार-बलिया खण्ड के फेफना-चितबड़ागांव-ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों पर एनआई कार्य के कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि वाराणसी मंडल के औंड़िहार-बलिया खण्ड के फेफना-चितबड़ागांव-ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य चल रहा है। इसके मद्देनजर प्री-एनआई एवं एनआई किया जाना है। इस कारण इस रेल खंड से गुजरने वाली 14 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। एक ट्रेन का आंशिक समापन/आरंभ, एक ट्रेन को परिवर्तित समय एवं एक ट्रेन को नियंत्रित कर चलाया जायेगा।
ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी:
संबंधित खबरें
1. 27 से 30 मार्च तक एवं दो अप्रैल को नई दिल्ली से खुलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।
2. 27 मार्च व एक अप्रैल को आनन्द विहार टर्मिनस से खुलने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।
3. 28 मार्च व 31 मार्च को बरौनी से खुलने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते की जायेगी।
4. 29 मार्च, एक अप्रैल व तीन अप्रैल को जयनगर से खुलने वाली 04651 जयगनर-अमृतसर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते की जायेगी।
5. 29 मार्च एवं 31 मार्च को आनन्द विहार टर्मिनस से खुलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।
6. 29 मार्च एवं दो अप्रैल को गोंदिया से खुलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।
7. एक अप्रैल को अमृतसर से खुलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते की जायेगी।
8. 29 मार्च से 31 मार्च तक डिब्रूगढ से खुलने वाली 20503 डिब्रूगढ-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ- औंड़िहार के रास्ते की जायेगी।
9. एक अप्रैल को डिब्रूगढ से खुलने वाली 20505 डिब्रूगढ-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते की जायेगी।
10.30 मार्च को आनन्द विहार टर्मिनस से खुलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।
11. 30 मार्च को पुणे से खुलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।
12. एक अप्रैल को दरभंगा से खुलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते की जायेगी।
13.31 मार्च को डॉ. अम्बेडकर नगर से खुलने वाली 19305 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।
14. एक अप्रैल को अहमदाबाद से खुलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी।
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें-
1. 27 मार्च को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन बलिया में किया जायेगा।
2. 28 मार्च को गाजीपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस बलिया से ही कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी।
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन-
1. 29 मार्च एवं एक अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस को वाराणसी मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
पुनर्निधारित समय पर चलायी जाने वाली ट्रेन-
1. दो अप्रैल को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 60 मिनट विलंब से खुलेगी।