‘ओपेनहाइमर’ और ‘बार्बी’ के सामने फीकी पड़ी टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्‍पॉसि‍बल 7’, शनिवार को ये रहा हाल

7
‘ओपेनहाइमर’ और ‘बार्बी’ के सामने फीकी पड़ी टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्‍पॉसि‍बल 7’, शनिवार को ये रहा हाल

‘ओपेनहाइमर’ और ‘बार्बी’ के सामने फीकी पड़ी टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्‍पॉसि‍बल 7’, शनिवार को ये रहा हाल

भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर इस वक्‍त हॉलीवुड फिल्‍मों का बोलबाला है। ‘आदिपुरुष’ के पिटने और ‘सत्‍यप्रेम की कथा’ के थकने के बाद इन दिनों हर तरफ ‘ओपेनहाइमर’, ‘बार्बी’ और ‘मिशन: इम्‍पॉस‍िबल डेड रेकनिंग’ की चर्चा है। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई क्रिस्‍टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ और
मार्गोट रॉबी की ‘बार्बी’ के कारण टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्‍पॉसिबल 7’ को नुकसान जरूर उठाना पड़ा है, लेकिन शनिवार को 11वें दिन फिल्‍म ने फिर रफ्तार पकड़ी है। साल 2019 में आई ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के बाद यह पहला मौका है, जब हॉलीवुड की फिल्‍में भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर दमदार बिजनस कर रही हैं।

Oppenheimer Box Office Collection Day 2: ‘ओपेनहाइमर’ बॉक्‍स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं ज्‍यादा बेहतर प्रदर्शन कर रही है। आलम यह है कि IMAX थ‍िएटर्स में टिकट की मारा-मारी हो रही है। क्रिस्‍टोफर नोलन की इस फिल्‍म ने दो दिनों में भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 31.75 करोड़ रुपये का तगड़ा कलेक्‍शन कर लिया है। शुक्रवार को ओपनिंग डे पर फिल्‍म ने जहां 14.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं शनिवार को इसकी कमाई 18.95% बढ़कर 17.25 करोड़ रुपये हो गई। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को देशभर में फिल्‍म के अंग्रेजी वर्जन के शोज में करीब 60% सीटों पर दर्शक नजर आए। इसमें सबसे अध‍िक भीड़ इवनिंग शोज में दिखी, जहां 65% से अध‍िक सीटों पर दर्शक मौजूद थे।

‘ओपेनहाइमर’ में कि‍ल‍ियन मर्फी

‘ओपेनहाइमर’ ने दो दिनों में कमाए वर्ल्‍डवाइड 800 करोड़

Oppenheimer Worldwide Collection Day 2: अमेरिका के लिए पहला परमाणु बम तैयार करने वाले जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की कहानी कहती इस फिल्‍म के IMAX वर्जन के सभी शोज 98% तक बुक रहे। दिलचस्‍प है कि यह फिल्‍म हिंदी वर्जन में भी बढ़‍िया कमाई कर रही है। दो दिनों में ‘ओपेनहाइमर’ ने हिंदी वर्जन से देश में 3.95 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। सिर्फ भारत ही नहीं, वर्ल्‍डवाइड बॉक्‍स ऑफिस पर भी क्रिस्‍टोफर नोलन की इस फिल्‍म का डंका बज रहा है। किलियन मर्फी, मैट डेमन और रॉबर्ट डाउनी जूनियर जैसे दिग्‍गज एक्‍टर्स की इस फिल्‍म ने दो दिनों में वर्ल्‍डवाइड 800 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है।

barbie-movie

‘ओपेनहाइमर’ में कि‍ल‍ियन मर्फी

दूसरे दिन ‘बार्बी’ की कमाई में भी आया उछाल

Barbie Box Office Collection Day 2: ‘ओपेनहाइमर’ के साथ रिलीज हुई मार्गोट रॉबी की ‘बार्बी’ भी भारती दर्शकों को पसंद आ रही है। ओपनिंग डे पर इस फिल्‍म ने भारत में शुक्रवार को 5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था, जो शनिवार को बढ़कर 6.50 करोड़ रुपये हो गई। इस तरह दो दिनों में ‘बार्बी’ की गुलाबी दुनिया ने बॉक्‍स ऑफिस पर 11.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। sacnilk के मुताबिक, देश में हिंदी और अंग्रजी वर्जन में ‘बार्बी’ के शोज में 53.67% ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी रही है।
Devdutt Pattanaik on Oppenheimer: भगवद गीता नहीं समझ पाए ओपेनहाइमर? देवदत्त पटनायक बोले- शायद वो धर्म संकट में थे!
Oppenheimer Controversy: &amp#39;हिंदू धर्म पर हमला है ओपेनहाइमर&amp#39;, इंटीमेट सीन के दौरान भगवद गीता पढ़ने पर बढ़ा विवाद

भारत में 100 करोड़ की दहलीज पर पहुंची ‘मिशन इम्‍पॉसिबल 7’

Mission Impossible 7 Collection Day 11: इन सब के बीच टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्‍पॉस‍िबल 7’ की कमाई में बीते गुरुवार से ही गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन शुक्रवार के बाद शनिवार को यह फिल्‍म थोड़ी संभली है। ‘मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट वन’ ने शनिवार को 4.70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है, जबकि एक दिन पहले शुक्रवार को इसने 2.50 करोड़ रुपये कमाए थे। टॉम क्रूज की यह फिल्‍म इस वक्‍त बॉक्‍स ऑफिस पर सबसे अव्‍वल चल रही है। इस फिल्‍म ने 11 दिनों में भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 87.70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है।

mission-impossible-7

‘ओपेनहाइमर’ में कि‍ल‍ियन मर्फी

वर्ल्‍डवाइड 2600 करोड़ के पार पहुंची ‘मिशन इम्‍पॉसिबल 7’

Mission Impossible 7 Worldwide Collection: ‘मिशन इम्‍पॉसिबल 7’ को सबसे बड़ा घाटा ‘ओपेनहाइमर’ की रिलीज से हुआ है। क्रिस्‍टोफर नोलन की फिल्‍म के कारण टॉम क्रूज की फिल्‍म के IMAX के शोज की संख्‍या आधी से भी कम हो गई है। हालांकि, यह एक्‍शन फिल्‍म अभी भी दर्शकों को रिझा रही है। भारत में शनिवार को फिल्‍म की ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी 53.20% रही है। वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के मामले में ‘मिशन इम्‍पॉसिबल 7’ नए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। इस फिल्‍म ने 11 दिनों में दुनियाभर में 2600 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। यह फिल्‍म एक-दो दिनों में भारत में 100 करोड़ क्‍लब में भी शामिल हो जाएगी।