ओपन गोल्फ मे कुणाल,हर्ष,निपुण ,विशाल व राजकुमार बने विजेता | jaipur open golf | News 4 Social

6
ओपन गोल्फ मे कुणाल,हर्ष,निपुण ,विशाल व राजकुमार बने विजेता | jaipur open golf | News 4 Social

ओपन गोल्फ मे कुणाल,हर्ष,निपुण ,विशाल व राजकुमार बने विजेता | jaipur open golf | News 4 Social

जयपुरPublished: Sep 25, 2023 11:33:02 pm

0 से 11 हेंडिकप वर्ग मे कुणाल कुच्छल व डॉ देवेंद्र कुमार दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया और दोनों के ही बराबर 42 अंक थे परंतु बैक 9 मे कुणाल कुच्छल का 1 अंक अधिक होने कि वजह से विजेता बने व डॉ देवेंद्र कुमार को उप विजेता घोषित किया गया।

ओपन गोल्फ मे कुणाल,हर्ष,निपुण ,विशाल व राजकुमार बने विजेता

ओपन गोल्फ मे कुणाल,हर्ष,निपुण ,विशाल व राजकुमार बने विजेता

जयपुर. रामबाग गोल्फ क्लब की ओर से ओपन गोल्फ टूर्नामेंट सम्पन्न हुआ । क्लब के कप्तान शिरीष सचेती ने बताया कि दो दिवसीय इस टूर्नामेंट को स्ट्रोक प्ले व स्टेबल फोर्ट फॉर्मेट में खेला गया। टूर्नामेंट सचिव शरद अग्रवाल ने बताया कि 0 से 11 हेंडिकप वर्ग मे कुणाल कुच्छल व डॉ देवेंद्र कुमार दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया और दोनों के ही बराबर 42 अंक थे परंतु बैक 9 मे कुणाल कुच्छल का 1 अंक अधिक होने कि वजह से विजेता बने व डॉ देवेंद्र कुमार को उप विजेता घोषित किया गया।
अन्य हेंडिकप वर्ग 12 से 18 मे निपुन शर्मा 40 अंक हासिल कर विजेता व हमीर सिंह राठौर 39 अंको के साथ उप विजेता रहे।
19 से 24 हैंडिकैप् वर्ग के मुकाबलो मे भी बैक 9 मे 1 अंक अधिक होने के कारण 39 अंको के साथ हर्ष बैरवा को विजेता घोषित किया वही डॉ नवनीत मेहता 39 अंको के साथ उप विजेता रहे।
वेटरेंस मुक़ाबलो मे डॉ बी एम रतुड़ी 19 अंको के साथ विजेता व कमल बोरडिया 15 अंको से उप विजेता रहे।
महिला वर्ग एव बालिका वर्ग मे साराह चौधरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया और 38 अंको के साथ विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
राकेश कुमार ने 2 नंबर ***** पर पिन के 9.6 फुट दूरी पर बाल मारकर नेयरेस्ट पिन के लिए विजेता बने
साराह चौधरी ने भी 1.10 फुट और डॉ देवेंद्र कुमार ने 4.6 फुट पर बॉल मारकर दावेदारी रखी परंतु दोनों ही अन्य वर्ग मे विजेता होने से ईस पुरुष्कार के हकदार नहीं रहे। रोहित गोठवाल ने सीधी लाइन के ऊपर बॉल मारकर स्ट्रेटेस्ट ड्राइव का पुरुस्कार हासिल किया ।
सभी वर्ग कि लोंगेस्ट ड्राइव का खिताब रजत कडवासरा ने 270 यार्ड तथा वेटेनेर्स वर्ग मे सुरेन्द्र खेमका ने 182 यार्ड कि दूरी पर बॉल मारकर हासिल किया।।
उदयमान बालिका गोल्फर जीवीशा देव एवम बालक वर्ग का नितिन चौहान को विशेष पुरुस्कार दिया वंही बेस्ट आउटसाइड प्लेयर सेजल सिंगी को दिया गया।
गोल्फ क्लब ग्राउंडसमैन को दी बीमा पॉलिसी
समारोह कि मुख्य अतिथि दी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड कि अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नीरजा कपूर ने सभी विजेताओं एवं उप विजेताओ को पुरस्कार वितरित किए । अंत मे उन्होने न्यू इण्डिया एश्योरंस के महा प्रबन्धक श्री रमाकांत अग्रवाल एवं जयपुर क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक हरी चंद के साथ रामबाग गोल्फ क्लब के 200 कार्मिको एवं श्रमिकों के लिए 2 करोड़ की बीमित राशि की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी (1 लाख प्रति श्रमिक) को क्लब कप्तान शिरीष संचेती ,सचिव हेम सिंह खंगरोत एव सह सचिव नवरतन सिंह राठौर को सुपुर्द किया।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News