ओकेंद्र राणा की चेतावनी- ऐसा इलाज करुंगा सांसद याद रखेंगे: कहा- 12 अप्रैल को बदला लिया जाएगा, चाहे अखिलेश भी आ जाएं; किसी को नहीं छोड़ेंगे – Agra News

28
ओकेंद्र राणा की चेतावनी- ऐसा इलाज करुंगा सांसद याद रखेंगे:  कहा- 12 अप्रैल को बदला लिया जाएगा, चाहे अखिलेश भी आ जाएं; किसी को नहीं छोड़ेंगे – Agra News

ओकेंद्र राणा की चेतावनी- ऐसा इलाज करुंगा सांसद याद रखेंगे: कहा- 12 अप्रैल को बदला लिया जाएगा, चाहे अखिलेश भी आ जाएं; किसी को नहीं छोड़ेंगे – Agra News

करणी सेना के प्रमुख ओकेंद्र राणा ने वीडियो जारी कर सपा सांसद को चेतावनी दी है। कहा- सांसद साहब…मैं तुम्हारी ईंट से ईंट बजा दूंगा। तुम सपनों में भी ओकेंद्र राणा को याद करोगे। पिछली बार हम बिना तैयारी के आए थे। 12 तारीख को ऐसा इलाज कर दूंगा कि सांसद

.

कहा- इस बार आओ सामने। जो मेरे साथियों को चोट लगी है, उसका बदला लिया जाएगा। तुम्हारे साथ में चाहे अखिलेश आ जाए या उनकी पार्टी के गुंडे। किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। ओकेंद्र ने यह वीडियो मंगलवार को जारी किया है।

ओकेंद्र राणा सपा सांसद के घर हमला करने के मामले में आरोपी है। पुलिस को उसकी तलाश है। घटना के सात दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को अरेस्ट नहीं कर सकी है। वहीं आरोपी ओकेंद्र राणा वीडियो जारी कर सपा सांसद को चेतावनी दे रहा है।

पहले पढ़िए पूरा मामला

26 मार्च को सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर बाहर करणी सेना के लोगों उपद्रव किया था।

1000 से ज्यादा कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर पहुंचे थे राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर पर 26 मार्च को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास पर पहुंचे। वहां जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया। झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर के बाहर खड़ी 10 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की। 40 से 50 कुर्सियां तोड़ डालीं। मेन गेट तोड़कर घर के अंदर घुसने की भी कोशिश की। 14 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बवाल के वक्त सांसद रामजीलाल सुमन दिल्ली में थे। जिस समय उनके घर हमला हुआ, वहां से 1 किमी दूरी पर सीएम योगी का कार्यक्रम चल रहा था।

ये तस्वीर ओकेंद्र राणा की है।

ओकेंद्र बोला- लठ्‌ठ और केसरिया-भगवा झंडा लेकर सम्मेलन में आना ओकेंद्र ने कहा- 12 अप्रैल को रक्त स्वाभिमान सम्मेलन आगरा के कुबेरपुर स्थित गढ़ी रामी में यमुना एक्सप्रेसवे के पास मैदान में होगा। इसमें अधिक से अधिक से संख्या में लोगों को आना है। एक मजबूत सा, भारी सा लठ्‌ठ और एक केसरिया-भगवा झंडा लेकर आप सभी को वहां पहुंचना है।

उसने सपा सांसद रामजी लाल सुमन को चेतावनी देते हुए कहा- ये लड़ाई 12 अप्रैल तक की नहीं है, आगे भी चलती रहेगी। जब तक सपा सांसद राणा सांगा की प्रतिमा पर नाक रगड़कर माफी नहीं मांगते, तब तक ये लड़ाई चलती रहेगी। जो नेता इसका समर्थन कर रहे हैं। उनका भी इलाज पक्का कर देंगे।

लगभग 6.02 मिनट के इस वीडियो में ओकेंद्र राणा ने कहा कि जो अकबर और बाबर को अपना मानता हैं। ये देश उनका नहीं है। ये देश भगत सिंह, भगवान परशुराम, राणा सांगा जैसे सभी महापुरुषों का देश है। ये देश जेहादियों, गद्दारों, लुटेरों का नहीं है। जो उनको अपना मानते हैं, वे खानवा के मैदान में आ जाएं और हमसे लड़ लें। 500-500 रुपए में लोग बुलाकर हम पर पत्थर फिकवा रहे हो। हम आखिरी दम तक लड़ेंगे।

अब पढ़िए सपा सांसद ने राज्यसभा में क्या कहा था…

सपा सांसद ने कहा था- मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए?

सपा सांसद ने बोला था- हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था, ‘भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था।

मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है।

………………

ये खबर भी पढ़ें-

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सांसद के घर हमला:आगरा में करणी सेना ने सड़क पर खड़ी गाड़ियां तोड़ीं; पथराव में 14 पुलिसकर्मी घायल

राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर पर बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास पर पहुंचे। वहां जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया। झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर के बाहर खड़ी 10 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की। 40 से 50 कुर्सियां तोड़ डालीं। मेन गेट तोड़कर घर के अंदर घुसने की भी कोशिश की। 14 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News