ऑपरेशन साइबर शील्ड पर वैस्ट जिला पुलिस का बड़ा एक्शन: करधनी-झोचवाड़ा में हुई कार्रवाई,15आरोपी गिरफ्तार,80बैंक अकाउंट के ट्रांजेक्शन सीज,सट्टा एप के जरिये करते थे धोखाधड़ी – Jaipur News h3>
जयपुर की वैस्ट जिला पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत आज दूसरी बड़ी कार्रवाई की हैं। पुलिस की पांच टीमों ने करधनी व झोटवाडा थाना क्षेत्र चल रहे साईबर फॉड गिरोह के ठिकानों पर दबिश देकर एक कॉल सेन्टर तथा सट्टा एप के जरिये लोगों से धोखाधड़ी कर फ्रॉड कर
.
डीसीपी वैस्ट अमित कुमार ने बताया कि अभियान साईबर शील्ड के तहत एनसीआरबी, डिजिटल स्त्रोत से मिली जानकारी के बाद जिले की टीमों को एक्टिव कर उस पर काम करने के आदेश दिये गए। जिस पर टीमों ने अपने स्तर पर काम करना शुरू किया। झोटवाडा में की गई कार्यवाही में 15 बदमाशों और नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। जिन के पास से लेपटॉप,मोबाईल एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक, राउटर, स्वीच, नोटबुक, सिम कार्ड, चार्जर को जब्त किया गया। अब तक की जांच में करोडों रूपये के फ्रॉड के साक्ष्य मिले है अभी तक कार्यवाही के दौरान कुल 80 बैंक अकाउंट के ट्राजेक्शन सीज करवा दिए गए है। जिन मे और बडी संख्या मे फ्रॉड की राशि होने की जानकारी हैं।
पुलिस थाना झोटवाडा की कार्यवाही
पुलिस थाना झोटवाडा क्षेत्र में एईपीएस सर्विस देने के नाम पर अलग अलग लोगो से धोखाधड़ी करने के संबध में गठित टीम के द्वारा कार्यवाही की गई। दौराने कार्यवाही चैक किया गया तो आरोपियों के द्वारा पेसफर नाम से अपना ऑफिस बनाकर एक कॉल सेन्टर चला रहे थे। जिस पर आफिस में मिले रामानन्द गिठाला ने बताया राजेश कुमार जांगिड व अशोक कुमार वर्मा मिलकर मेरी फर्म एबिग्शोप इंडिया (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड रजिस्टर्ड ऑफिस प्लॉट नो 73 अशोक विहार निवारू रोड जयपुर राजस्थान 302012 जिसका पेसफर नाम से ट्रेडमार्का है हम
अलग अलग ईमित्र वालों को पेसफर/मेट्रोमनी पर एईपीएस, रिचार्ज, अकाउण्ट ऑपनिग फार्म, बीबीपीएस, बैलेन्स इनक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट, मनी ट्रांसफर, आधार अपडेट सम्बन्धी कार्य करने के लिये ईमित्रो के मालिकों से फोन पर बातचीत व वॉटसअप पर चेटिंग करवाते है एव उनको हमारी वेबसाईट पर कार्य करने के पेटे अधिक मुनाफा का लालच देते है हमारी सेवा फ्री में होने की कहकर उनको हमारे जॉल मे फंसाते है। हमारे द्वारा ऑफिस में ईमित्र वालो को कॉल करने के लिए महिलाओं को रखा जाता है। ये महिलाएं अलग अलग ईमित्र वालों को फोन करती है व जिनको फ्री सर्विस के नाम पर कॉल करवाते है व उसके बाद ग्राहकों की आधार कार्ड व पेनकार्ड से आईडी बनाते है व उसके बाद जब ग्राहक सर्विस चालू करता है तो हम ग्राहक के खाते से शुरू में 1000 काट लेते है व उसके बाद 2000 सर्विस के लिये काट लेते है जिसकी हम ग्राहक को पहले जानकारी नही देते है व ग्राहक द्वारा अपनी राशि रिफण्ड करने की कहने पर जिसका नम्बर उठाना बंद कर देते हैं। इस प्रकार तीनों आरोपी फर्जी तरीके से ग्राहकों से आने वाले रुपए को फर्जी अकाउण्टो में मंगवा कर साईबर फ्रॉड करते है।
1रामानन्द गठाला पुत्र देवीलाल जाति जाट उम्र 38 साल निवासी गांव पल्लु पुलिस थाना पल्लु जिला हनुमानगढ हाल मकान नम्बरजी-88 गोविन्दपुरा पुलिस थाना करधनी जयपुर
2. राजेश कुमार पुत्र श्री मदनलाल जांगिड जाति खाती उम्र 30 साल निवासी डाडर पुलिस थाना सदर जिला चुरू हाल मकान नम्बर 09 उपासना अपार्टमेंट करवनी स्कीम गोविन्दपुरा पुलिसथाना करधनी जयपुर
3. अशोक कुमार वर्मा पुत्र श्री किशनलाल वर्मा जाति कुमावत उम्र 39 साल नियासी राजपुरा मोहल्ला पिलानी पुलिस थाना पिलानी झुन्झुनु हाल मकान नम्बर सी-92 शिवा एन्क्लेव फलेट नम्बर 02 मुरलीपुरा स्कीम जयपुर
पुलिस थाना करधनी की कार्यवाही
पुलिस थाना करधनी क्षेत्र में चल रहे आन लाईन गैगिंग के सटटे की कार्यवाही में यह सामने आया कि लोग लेपटॉप व मोबाईल महादेव बुक जुआ सट्टे को रेड्डी118 नाम से आईडी से लोगो को ऑन लाईन गैमिग, कसीनो, तीन पत्ती, व अन्य सभी गेमों अलग अलग साईट जिनमें क्रिकबेट99 जैसी कई ऑनलाइन साई टो पर ग्राहकों को ऑनलाइन खिलवाते है। जिस पर टीम ने मौके से 12 लोगों को गिरफ्तार किया जिस में एक नाबालिग भी हैं।
1गणेशराम पुत्र पोखरराम जाति जाट उम्र 27 साल निवासी गांव रघुनाथपुरा तहसील नांवा थाना मारोठ जिला डीडवाना कुचामन हॉल किरायेदार फ्लेट न. 817 कैडिया दा कोठी थाना करधनी जयपुर
2ग्यानाराम पुत्र देवाराम उम्र 22 साल जाति गुर्जर निवासी गांव निमास तहसील नावा थाना मारोठ जिला डीडवाना कुचामन,
3. कृष्ण कुमार पुत्र वैद्यप्रकाश उम्र 27 साल जाति जाट निवासी गांव काजला का बॉस, तहसील बुहाना, जिला झुन्झुनू,
4. पंकज पुत्र चन्द्रसिंह उम्र 21 साल जाति स्वामी निवासी गांव सिरसी तहसील लोहारू, थाना चहड कला, जिला भिवानी हरियाणा
5. राजवीर पुत्र सुरेन्द्र उम्र 26 साल जाति राजपूत निवासी गांव डुंगरपुर तहसील सांगोद थाना बपायर कला जिला कोटा
6. आशीष पुत्र राजेश उम्र 24 साल जाति जाट निवासी गांव लाम्बा गोठडा तहसील चिडावा थाना बगड़ जिला झुन्झूनू
7. गौरव पुत्र रमेश उम्र 19 साल जाति सुनार निवासी गांव मतानी तहसील शिवानी थाना शिवानी जिला भिवानी हरियाणा
8. धारासिंह पुत्र रामूराम उम्र 21 साल जाति जाट निवासी गांव धावला तहसील कुचामन थाना कुचामन जिला डीडवाना कुचामन
9. दिपेश पुत्र सुरेश उम्र 25 साल जाति जाट निवासी गांव रामबास, तहसील बुहाना जिला झुन्झूनू
10. विजय उर्फ बिजुराम सैन पुत्र प्रभुराम उम्र 25 साल जाति नाई निवासी गांव रघुनाथपुरा तहसील नांवा थाना मारोठ जिला डीडवाना कुयामन,
11. अंकित कुमार सोनी पुत्र जुगलकिशोर सोनी जाति सुनार उम्र 23 साल निवासी गांव बेडी बेरी तहसील मौलासर थाना मौलासर जिला डीडवाना कुचामान हॉल किरायेदा फ्लेट न0 204 कैडिया दा कोठी करघनी जयपुर
12. सुनील कुमार पुत्र घासीराम जाति जाट उम्र 20 साल निवासी गांव फोगडी थाना मौलासर जिला डीडवाना कुचामन
पुलिस थाना करधनी की कार्यवाही के बाद जब्त सामान
03 लैपटॉप, 02 आईपेड एप्पल कम्पनी, 50 पुराने इस्तेमाली एण्ड्राईल मोबाईल, 11 एटीएम कार्ड (डेबिट/क्रेडिट कार्ड), 31 01 डायरी व 04 नोट बुक/कॉपी जिसमें सट्टा के रुपयों हिसाब व ग्राहको को दी जाने वाली आईडीयों की लिखा पढी की मोबाईल सिमें, कुल 12 स्कैनर, 01 जीएक्स हई, अलग अलग बैंक व अलग कम्पनी का वाईफाई मशीन व 01 नोकिया अलग व्यक्तियों के नाम की 08 बैंक कम्पनी का वाईफाई मशीन, इक्सटेशन पासबुक, 15 चैक बुक, बैंक खातो की बोड, मोबाईल चार्जर, डिटेल की पर्चीयां,मुल्जिमान के कब्जे से सट्टे में उपयोग में ली जाने वाली स्पलेण्डर व एक कार स्वीफट डिजायर को भी जब्त किया गया।