ऑटो वाले को 1-2 नहीं, पचासों गोलियां मारनी चाहिए: रात हो रही थी इसलिए बहन को लखनऊ बुलाया; मृतका के भैया-भाभी ने बताई कहानी – Lucknow News

557
ऑटो वाले को 1-2 नहीं, पचासों गोलियां मारनी चाहिए:  रात हो रही थी इसलिए बहन को लखनऊ बुलाया; मृतका के भैया-भाभी ने बताई कहानी – Lucknow News

ऑटो वाले को 1-2 नहीं, पचासों गोलियां मारनी चाहिए: रात हो रही थी इसलिए बहन को लखनऊ बुलाया; मृतका के भैया-भाभी ने बताई कहानी – Lucknow News

‘मुझे दीदी ने शाम को 7 बजे फोन किया। बोली कि गांव पहुंचते तक में रात हो जाएगी। लखनऊ आ जाती हूं, फिर वहां से अयोध्या घर चली जाऊंगी। मैंने भी कहा यहीं चली आओ, घर है अपना। इसके बाद रात में फोन आया- बस आलमबाग जा रही है। अवध बस डिपो (कमता) नहीं जाएगी। तब

.

ये बातें मृतका की भाभी ने दैनिक NEWS4SOCIALसे बातचीत में बताईं। वह आगे बताती हैं- ‘ऑटो वाला वेटिंग रूम तक पहुंच गया। उसने कहा कि हम आधे घंटे में पहुंचा देंगे, यहां कब तक बैठी रहोगी। काफी देर तक उनका फोन नहीं आया तो हमने फोन किया। बोली कि भाभी ऑटो में बैठ गई हूं। आधे घंटे में पहुंच आऊंगी। 25 मिनट बाद हमने फिर फोन किया तो बोली कि मेट्रो का काम चल रहा है इसलिए ऑटो वाला घुमाकर लाएगा… कुछ ही देर में अनहोनी हो गई।’

NEWS4SOCIALटीम को मृतका के भाई ने मोबाइल पर वीडियो दिखाया। यह वीडियो उन्होंने पोस्टमॉर्टम हाउस में रिकॉर्ड किया था। बताया कि बहन के गले में कसने के निशान हैं।

पढ़िए उस रात की कहानी जो मृतका के भैया-भाभी और पिता ने NEWS4SOCIALको बताई…

मृतका के भैया-भाभी लखनऊ से अयोध्या अपने गांव गंगौली पहुंच गए हैं। वहां उन्होंने अंतिम संस्कार किया। अयोध्या जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर दैनिक NEWS4SOCIALकी टीम उनके गांव पहुंची। गांव में सन्नाटा है। मृतका के भैया-भाभी के घर पर गांव के लोग इकट्ठा हैं। वहां गम का माहौल है। कुछ महिलाएं सिसक रही हैं। भैया-भाभी के बीच मृतका का 10 साल का बेटा बैठा है। NEWS4SOCIALकी टीम के घर पहुंचते ही सबसे पहले मृतका के भैया ने घटना के बाद का वीडियो दिखाया।

रात में ऑटो में बैठने के लिए मना किया था

रोते हुए भाभी बोली- रात 1:30 बजे फोन करके जब दीदी ने बताया भाभी ऑटो में बैठी हूं। आधे घंटे में घर पहुंच जाऊंगी। हमने पूछा कि ऑटो में क्यों बैठ गई। बस से ही आना था। बोली कि भाभी, यहां से अवध बस अड्डे के लिए बस कहां मिलेगी। कुछ देर तक वेटिंग रूम में इंतजार भी किया था।

ऑटो ड्राइवर ने वहां आकर कहा- बहन जी, कम पैसों में छोड़ दूंगा। आधे घंटे में घर पहुंच जाओगी। कब तक यहां बैठी रहोगी। फिर फोन काट दिया। आधे घंटे में जब नहीं पहुंची तो हमने फोन कर पूछा। दीदी ने बताया- भाभी, ऑटो वाला कह रहा है कि मेट्रो का काम चल रहा है, इसलिए घुमा कर ला रहे हैं।

मृतका के भाई-बहन के घर में गमगीन माहौल है। गांव के लोग आ रहे हैं।

वॉट्सऐप पर लाइव के बजाय करंट लोकेशन भेजी

घुमाकर लाने की बात सुनते ही भाई बोल पड़ते हैं। उन्होंने कहा- छोटी, ऑटो वाले से बात कराओ। ऑटो वाले से बात हुई तो उससे पूछा कि रात में कहां मेट्रो का काम चल रहा है। इसके बाद फोन कट जाता है। इधर से तुरंत कॉल लगाई।

भाई ने बताया- मैंने पूछा छोटी कहां हो। उसने कहा ऑटो वाला मुझे गलत रास्ते ले जा रहा है। मैंने कहा छोटी तुम तुरंत अपनी लोकेशन भेजो। उसने गलती से लाइव के बजाय करंट लोकेशन भेज दी। मलिहाबाद लोकेशन देखकर मैं चौंक गया।

तब तक फोन फिर कट गया था। इस बार फोन लगाया तो बहन की चीखें सुनाई दीं और फोन फिर कट गया।

भाई को घटना से पहले वॉट्सऐप पर करंट लोकेशन भेजी थी।

बाइक से हम दोनों आलमबाग भागे

मृतका के भैया ने बताया- हम दोनों बाइक से तुरंत कमता चौकी पहुंचे। वहां एक पुलिसकर्मी आया। तब तक हम 112 डायल कर चुके थे। पुलिसवाले ने तत्काल आलमबाग पुलिस से संपर्क किया। मुझे आलमबाग बस स्टेशन पहुंचने के लिए कहा। हम दोनों वहां से आलमबाग पहुंचे। तब तक 30 मिनट बीत गए।

मलिहाबाद SHO का फोन आया। मुझसे कहा ‘तुरंत ट्रॉमा सेंटर आ जाओ। फोन पर कुछ नहीं बताया जा सकता।’ जब ट्रॉमा पहुंचे, तो बहन की लाश पड़ी थी…। लाश की हालत देखकर समझ आया, उसने कितना संघर्ष किया होगा। चेहरे पर चोट और गले पर निशान थे।

अपनी कमाई की स्कूटी पर घुमाने का बेटी का सपना था

मृतका के पिता ने बताया- मैं पढ़ा-लिखा नहीं हूं, लेकिन अपनी बेटियों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ी। बेटा MCA कर रहा है। बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में थीं। बड़ी बेटी टीचर बनना चाहती थी। उसका सपना था कि वह सरकारी नौकरी करेगी और मुझे स्कूटी पर घुमाएगी।

वह रोने लगते हैं। आंसू पोंछते हुए बोले- अब न बिटिया रही न नौकरी रही। उसका मुझे स्कूटी से घुमाने का सपना सपना ही रह गया… बस अब उसकी यादें रह गईं…। वह अपने पति के साथ परिवार के लिए संघर्ष कर रही थी। यह घटना हमें रोज तड़पाएगी।

मृतका के पिता ने कहा- उनकी बेटी को खुद से बड़ी उम्मीदें थीं। वह अपने परिवार को अपनी कमाई से पालने के सपने देखती थी।

तीन बार UP-TET क्वालिफाई किया

भाभी ने बताया- हमने साथ में बीएड किया था। ग्रैजुएशन में बीएससी की थी। तीन बार UP-TET पास कर चुकी थी। सुपर टेट में 2-3 नंबर से रह गई थी। बोली थी कब तक खाली बैठूंगी। फिलहाल प्राइवेट जॉब करूंगी।

भैया ने कहा- हमें उम्मीद थी कि जब भी वैकेंसी आती तो वह जरूर टीचर बनती। यह हादसा था। दरिंदों को सजा और मेरी बहन के बेटे की पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा सरकार को उठाना चाहिए।

हत्यारे को 1-2 नहीं, पूरे शरीर में गोली मारनी चाहिए थी

NEWS4SOCIALकी टीम ने एनकाउंटर को लेकर सवाल किया। इस पर वह बोले- हत्यारे को 1-2 नहीं, पूरे शरीर में गोली मारनी चाहिए। पचासों गोलियां मारकर उसका शरीर छलनी कर देना चाहिए। हत्यारे को बीच चौराहे पर गोलियों से भूनना चाहिए। उसके भाई दिनेश को भी फांसी हो। अगर बच गया तो वह किसी और की बहन के साथ यही करेगा।

महिला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट क्या कहती है

  • गला घोंटकर हत्या की गई।
  • शरीर पर संघर्ष के गहरे निशान।
  • कपड़े अस्त-व्यस्त, जिससे साफ था कि उसने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की थी।

मृतका के बेटे को देखकर भैया रो देते हैं। उन्होंने उसकी आगे की पढ़ाई के लिए प्रदेश सरकार से मदद की मांग की।

बिना रजिस्ट्रेशन वाले ऑटो लखनऊ में बंद हों

मृतका के भाई ने कहा- बिना नंबर के ऑटो कब तक चलते रहेंगे? लखनऊ में हजारों बिना नंबर वाले ऑटो चलते हैं। अगर पुलिस पहले ही सख्ती करती, तो यह हादसा न होता। बिना रजिस्ट्रेशन वाले ऑटो तुरंत बंद किए जाएं।

भाई ने मांग की- इन दरिंदों को ऐसी सजा मिले कि कोई और लड़की शिकार न बने। इन्हें चौराहे पर लटकाया जाए, ताकि कोई और ऐसी हिम्मत न करे।

———————–

यह खबर पढ़ें…

लखनऊ में महिला की हत्या के बाद मुर्गा खाया : गांजा बेचता था; बीमा के पैसे से ऑटो खरीदा; एनकाउंटर में मारे गए अजय की कहानी

अजय जब एक महीने का था, तब उसके पिता की मौत हो गई थी। किसी तरह उसको पाला। जवान हो रहा था, तभी एक केस में जेल चला गया। वहां से छूटने के बाद उसको जमा पूंजी से ई-रिक्शा खरीद दिया। एक बार तारीख पर जाने के दौरान ई-रिक्शा चोरी हो गया।

बीमा की रकम मिलने पर भाइयों की मदद से ऑटो लिया। दोनों भाई (दिनेश और अजय) ऑटो चलाते थे। इसी दौरान अजय ने ठाकुरगंज की लक्ष्मी यादव से लव मैरिज की। …पूरी खबर पढ़ें…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News