ऑटो पलटने से मां-बेटी समेत तीन जख्मी

6
ऑटो पलटने से मां-बेटी समेत तीन जख्मी

ऑटो पलटने से मां-बेटी समेत तीन जख्मी

आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़की सनदिया गांव के समीप शनिवार की सुबह यात्रियों को ले जा रहा एक टेंपो पलट गया। इसमें मां-बेटी समेत तीन लोग जख्मी हो गये। इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी सर्वानंद पंडित की 55 वर्षीया पत्नी शारदा देवी, बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव निवासी ईश्वर पंडित की 37 वर्षीया पत्नी शांति देवी और उसका पांच वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार शामिल है। शांति देवी ने बताया कि एक दिन पूर्व अपनी ससुराल नथमलपुर गांव से अपने मायके महुली गांव आई थी। शनिवार की सुबह वह अपनी मां शारदा देवी और बेटे प्रीतम कुमार के साथ ऑटो पर सवार होकर आरा आ रही थी। उसी दौरान बड़की सनदिया गांव के समीप सामने से आ रहे वाहन के चकमा देने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और तीनों जख्मी हो गये। बाइक और स्कूटी की सीधी भिड़ंत में तीन दोस्त जख्मी आरा। टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा पुल के समीप शनिवार की दोपहर स्कूटी और बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूटी पर सवार तीन दोस्त जख्मी हो गये। तीनों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में टाउन थाना क्षेत्र का अहिरपुरवा निवासी कन्हैया यादव का 12 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार, रवि यादव का 17 वर्षीय पुत्र समीर कुमार और एक अन्य किशोर शामिल है। समीर कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त आशीष कुमार और एक अन्य दोस्त के साथ स्कूटी से धरहरा किराना का सामान खरीदने के लिए जा रहा था। इसी दौरान धरहरा पुल के समीप सामने से आ रही बाइक ने ठोकर मार दी। इससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। .. जख्मी हाल में मिले अधेड़ की मौत, पहचान में जुटी पुलिस आरा। बिहिया थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव के समीप सड़क किनारे जख्मी हालत में मिले अधेड़ की मौत हो गई। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम अधेड़ ने दम तोड़ दिया। उनकी पहचान नहीं हो सकी है। मौत की सूचना पर बिहिया थाना की पुलिस शनिवार की सुबह अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस अधेड़ की पहचान करने और मौत के कारणों की छानबीन में जुट गई है। पुलिस फिलहाल सड़क पर गिरने और चोट लगने के कारण अधेड़ की मौत होने की बात मान कर चल रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम बिहिया थाने की पुलिस द्वारा वासुदेवपुर गांव स्थित सड़क किनारे जख्मी हालत में अधेड़ को बरामद किया था। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News