ऐसी कलाकारी जो जादूगरी से कम नहीं: कबूतर के पंख पर योगी-मोदी, मयूर पंख पर सीएम मोहन की उकेर दी तस्वीर – Gwalior News

3
ऐसी कलाकारी जो जादूगरी से कम नहीं:  कबूतर के पंख पर योगी-मोदी, मयूर पंख पर सीएम मोहन की उकेर दी तस्वीर – Gwalior News

ऐसी कलाकारी जो जादूगरी से कम नहीं: कबूतर के पंख पर योगी-मोदी, मयूर पंख पर सीएम मोहन की उकेर दी तस्वीर – Gwalior News

युवा चित्रकार द्वारा मोर के पंख पर सीएम मोहन यादव का चित्र बनाते हुए

बिना शब्दों का इस्तेमाल किए ही किसी चित्र या आकृति में एक चित्रकार सब कुछ कह देता है। चित्रकला में भाव जब तक स्पष्ट नहीं होंगे वह पूर्ण नहीं मानी जा सकती है। तभी कहा जाता है कि चित्रकला एक बेहद जटिल कला है। जिसकी बारीकियां सीखने और उसमें माहिर होने म

.

सिर्फ 27 साल की उम्र में वह अच्छा खासा मुकाम हासिल कर चुके हैं। हाल ही में वह मोर पंख पर मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव चित्र उकेर कर चर्चा में आए हैं। इससे पहले कबूतर के पंख पर पीएम मोदी व यूपी के सीएम योगी के चित्र बना चुके हैं। ग्वालियर में हितेंद्र को लोग कला का जादूगर भी कहते हैं।

बड़ी-बड़ी पेंटिंग नहीं, बारीक चित्रकारी में है महारथ

हितेन्द्र की चित्रकारी इसलिए सबसे अनोखी है क्योंकि वे बड़ी-बड़ी पेंटिंग नहीं बल्कि बारीक और छोटी पेंटिंग्स बनाते हैं। ये चित्रकारी वे बादाम से लेकर पक्षियों के फेदर यानी टूटे हुए पंखों पर करते हैं। ये सब वे इतनी बारीकी से करते हैं कि ऐसा लगता है मानो पंख पर फोटो प्रिंट कर दिया गया हो। हितेन्द्र ने दैनिक भास्कर को बताया कि सबसे पहले उन्होंने बादाम के दाने पर चित्रकारी से अपने कैरियर की शुरुआत की थी और अब पक्षियों के पंख पर वह अपना हुनर दिखा रहे हैं।

मोदी, योगी सहित अन्य सेलिब्रिटियों के चित्र पंखों पर बनाए हैं।

बचपन में शौक था बड़े हुए तो करियर

हितेंद्र ने काफी कम उम्र में ही ड्राइंग शुरू कर दी थी, जिससे उन्हें कुछ समय में ये बात समझ में आ गई कि उनका भविष्य चित्रकारी में ही हैं। इसलिए उन्होंने स्कूली पढ़ाई के बाद फाइन आर्ट्स में डिग्री ली और अपने पैशन को अपना करियर चुन लिया।

किसी भी कलाकार, खासकर चित्रकार को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, इंतजार करना पड़ता है। कई बार तो उम्मीदें टूट जाती हैं और कलाकार बिखर जाता है, लेकिन हितेंद्र ने इस सब से ऊपर उठकर अपनी कलाकारी पर ध्यान दिया और अपनी मेहनत के दम पर परफेक्शन हासिल की। यही वजह है कि आज कई मशहूर लोग उनके फैन हैं।

कई सेलिब्रिटी कर चुके हैं तारीफ

दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान हितेंद्र ने बताया कि पहले वे वॉटर कलर्स व चारकोल कलर्स के जरिए स्कैचिंग और पेंटिंग करते थे, लेकिन जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन हुआ तब घर पर रहकर बादाम पर पोट्रेट और सीनरी बनाना शुरू किया।

जब उन्होंने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं तो KGF फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने उनकी आर्ट को लेकर कमेंट किया और पर्सनल मैसेज भेजकर तारीफ भी की। इसके साथ ही बॉलीवुड से लेकर दक्षिण के सिने स्टार भी उनकी चित्रकारी के कायल हैं।

दोस्त के कहने पर शुरू की थी पंख पर पेंटिंग

फैदर आर्ट के बारे में के बारे में बताते हुए हितेंद्र ने कहा कि उनके एक दोस्त ने उन्हें सलाह दी थी कि क्यों न वे पक्षियों के पंखों पर कुछ अच्छी तस्वीरें उकेरें। उन्हें यह आइडिया बहुत अच्छा लगा, शुरू में थोड़ी दिक्कत आई लेकिन धीरे-धीरे पेंटिंग बेहतर होती गईं और अब उसका काफी फायदा मिल रहा है। वे अपनी बनाई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं। यहां देश के कोने-कोने से लोग अपने पोर्ट्रेट बनवाने के लिए हितेन्द्र को ऑर्डर भी देते हैं, जिससे उनकी कमाई भी होती है।

कबूतर के पंख पर योगी, मोदी, मयूर पंख पर एमपी के सीएम

हितेंद्र ने हाल ही में मयूर पंख पर भी पेंटिंग करना शुरू किया है, वे फिलहाल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की तस्वीर मयूर पंख पर बनाई है। इसके बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि असल में मुख्यमंत्री मोहन यादव की तस्वीर बनाने के पीछे की एक अलग वजह है। उन्होंने मयूर पंख पर सीएम मोहन यादव की तस्वीर के साथ इसकी शुरुआत की। हितेंद्र ने इसके अलावा कबूतर के पंख पर योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वामी विवेकानंद समेत कई नामी हस्तियों के पोट्रेट बनाए हैं।

पक्षियों को पंख

हितेंद्र ने बताया कि वे जिन पंख पर तस्वीरें बनाते हैं वे किसी पक्षी को नुकसान पहुंचाकर नहीं बल्कि टूटकर गिरे हुए पंखों पर बनाते हैं। इसके जरिए वे यह भी संदेश दे रहे हैं कि सड़क पर टूटकर व्यर्थ जा रहे अनगिनत पंखों को किस तरह सहेज कर हम उनसे कुछ नया कर सकते है। हितेन्द्र ने बताया कि पंख पर शुरुआत में बड़ी मुश्किल होती थी। कलर फेल जाते थे, लेकिन धीरे-धीरे हाथ जमने लगा और फिर कला का जादू चलने लगा। बता दें कि हितेंद्र की कला को न सिर्फ बॉलीवुड-टॉलीवुड ने सराहा है बल्कि उन्हें देशभर में कई अवॉर्ड्स भी मिले चुके हैं।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News