ऐशबाग में रहने वाले युवक आखिर क्यों खरीद रहे थे इतनी सारी pistol और कारतूस | Why were the youths living in Aishbagh buying so many pistols | Patrika News

98
ऐशबाग में रहने वाले युवक आखिर क्यों खरीद रहे थे इतनी सारी pistol और कारतूस | Why were the youths living in Aishbagh buying so many pistols | Patrika News

ऐशबाग में रहने वाले युवक आखिर क्यों खरीद रहे थे इतनी सारी pistol और कारतूस | Why were the youths living in Aishbagh buying so many pistols | Patrika News

भोपाल में Weapons की तस्करी: ऐशबाग में pistol सप्लाई करने आए थे तस्कर, पुलिस ने मिसरोद 11 मील तिराहे के पास रंगे हाथ दबोचा, 10 पिस्टल और 10 कारतूस बरामद।

भोपाल

Updated: April 14, 2022 08:02:34 pm

भोपाल. ऐशबाग में रहने वाले युवक इटारसी के Weapons तस्करों से बड़ी वारदात करने के लिए पिस्टल और कारतूस खरीद रहे हैं। क्राइम ब्रांच को मिली सूचना के बाद इटारसी के दो लोगों को 11 मील ब्रिज मिसरोद के पास हथियारों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों की सूचना पर शहर में Weapons बेचने वाले तीसरे युवक को पुलिस ने ऐशबाग इलाके से ग्राहक की तलाश में घूमते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सस्ते हथियार खरीद कर वह हरदा, होशंगाबाद, इटारसी एवं भोपाल में ग्राहक तलाश कर इनकी बिक्री करते थे।

झांसी से हथियार लाकर बेचे
भोपाल में इससे पहले भी आशिमा मॉल के आस पास आकर आरोपियों ने Weapons की बिक्री करने का प्रयास किया था जो क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े थे। डीसीपी क्राइम ब्रांच अमित कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने झांसी से Weapons लाकर बेचने की बात बताई है। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि ऐशबाग में रहने वाले युवक आखिर किसलिए इतनी तादाद में देसी पिस्टल एवं कारतूस खरीद रहे हैं।

ऐसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति 11 मील ब्रिज मिसरोद के पास खड़े हुए हैं। उनके थैले में हथियारों का जखीरा है। वह ग्राहक को हथियार की खेप देकर जाने वाले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़कर उनके थैले की तलाशी ली। दोनों के पास पिस्टल व जिंदा कारतूस मिले। उनकी पहचान वार्ड नम्बर-1 जयप्रकाश नगर चर्च के पास थाना इटारसी निवासी संतोष कुमार चन्द्रवंशी (57), जबलपुर गेट के आगे रेलवे ब्रिज के पास इटारसी निवासी अमन जैन (20) हुई। इसी गैंग के इटारसी निवासी राहुल सिंह राजपूत उर्फ रानू (27) को ऐशबाग क्षेत्र में पकड़ा गया है।

संतोष गैंग का सरगना
पुलिस का कहना कि संतोष गैंग का सरगना है। वह पहले भी हथियार तस्करी में पकड़ा जा चुका है। उस पर 20 से अधिक अपराध दर्ज हैं। पेशे से मैकेनिक संतोष झांसी से हथियार लाकर सस्ते दाम में बेचता है। भोपाल में वह 1 पिस्टल 25 हजार रुपए के बीच में बेचता है। राहुल सिंह राजपूत उर्फ रानू अवैध शराब बेचने का काम करता है। अमन जैन ऑटो चलाता है। अमन ने इससे पहले भोपाल में डकैती की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार बदमाशों को पिस्टल दी थी।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News