ऐतिहासिक डेविस कप में डेनमार्क से भिडऩे को भारत तैयार…. पहले दिन रामकुमार और सिग्सगार्ड के बीच एकल में मुकाबला | davis cup in india | Patrika News

95
ऐतिहासिक डेविस कप में डेनमार्क से भिडऩे को भारत तैयार…. पहले दिन रामकुमार और सिग्सगार्ड के बीच एकल में मुकाबला | davis cup in india | Patrika News

ऐतिहासिक डेविस कप में डेनमार्क से भिडऩे को भारत तैयार…. पहले दिन रामकुमार और सिग्सगार्ड के बीच एकल में मुकाबला | davis cup in india | Patrika News

भारत ऐतिहासिक दिल्ली जिमखाना क्लब (डीजीसी) में डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले ऑफ 1 के मुकाबले में डेनमार्क से भिडऩे को तैयार है।

जयपुर

Published: March 03, 2022 09:32:16 pm

जयपुर। भारत ऐतिहासिक दिल्ली जिमखाना क्लब (डीजीसी) में डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले ऑफ 1 के मुकाबले में डेनमार्क से भिडऩे को तैयार है। आज बने टाई के ड्रा के अनुसार दो दिवसीय मुकाबले के पहले दिन पहला एकल रामकुमार रामनाथन और क्रिश्चियन सिग्सगार्ड के बीच खेला जाएगा और दूसरा एकल युकी भांबरी और मिकेल टॉरपेगार्ड के बीच खेला जाएगा। दूसरे दिन भारतीय जोड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण का सामना डेनमार्क के जोहान्स इंगिल्डसन और फ्रेडरिक नीलसन से होगा। इसके बाद एकल में रामकुमार रामनाथन का सामना मिकेल टॉरपेगार्ड करेंग, और दूसरे एकल में युकी भांबरी क्रिश्चियन सिग्सगार्ड से भिड़ेंगे।
इस कार्यक्रम में भारतीय कप्तान रोहित राजपाल भारत के प्रदर्शन के बारे में आशावादी दिखाई दिए। मीडिया से बातचीत के दौरान डेनमार्क की टीम के कप्तान नीलसन ने स्वीकार किया है कि भारतीय टीम के पास बेहतर खिलाड़ी हैं और उन्होंने कहा कि वे दबाव में नहीं हैं। नीलसन ने कहा कि “हम भारत के साथ उनके घर में खेल रहे हैं और उनके पास बेहतर खिलाड़ी हैं। हालांकि, हम दुनिया के किसी भी बेहतर खिलाड़ी की बराबरी कर सकते हैं। हालांकि भारत प्रबल दावेदार है, लेकिन हमारे लिए उस दिन इसका कोई मतलब नहीं है। यह एक प्रतिस्पर्धी मैच होने जा रहा है।”
इस मौके पर मौजूद भारतीय टेनिस दिग्गज विजय अमृतराज ने भारतीय टीम पर भरोसा जताते हुए कहा है कि “युकी और राम ग्रास कोर्ट पर खेल रहे हैं और रोहन का अनुभव इसे एक अच्छा पक्ष बनाता है। ये सभी खिलाड़ी कमाल के हैं और इनमें शीर्ष 100 में जगह बनाने की क्षमता है।”
तीन साल बाद भारत को मेजबानी
भारत को तीन साल बाद घरेलू मुकाबले का आवंटन किया गया है और दिल्ली पांच साल से अधिक समय के बाद डेविस कप मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। पिछली बार दिल्ली ने सितंबर 2016 में डेविस कप मैचों की मेजबानी की थी जब राफेल नडाल की अगुवाई वाली स्पेन ने यहां डीएलटीए परिसर में विश्व ग्रुप प्ले-ऑफ दौर में भारत को 5-0 से हरा दिया था।
इससे पहले भारत ने तीन बार 1966, 1974 और 1987 के डेविस कप फाइनल में जगह बनाई है लेकिन कभी भी ‘टेनिस का विश्व कप’ नहीं जीत सका। यह टूर्नामेंट अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) द्वारा करवाया जाता है। डीजीसी के फास्ट ग्रास कोर्ट पर दो दिवसीय मुकाबला सितंबर 1984 के बाद से भारत और डेनमार्क के बीच पहला मुकाबला होगा, जहां भारत ने आरहूस में डेनमार्क के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज की थी। पहली बार दोनों पक्षों ने एक-दूसरे का सामना 1927 में किया था जब डेनमार्क ने कोपेनहेगन में क्वार्टर फाइनल में भारत को 5-0 से हरा दिया था।

ऐतिहासिक डेविस कप में डेनमार्क से भिडऩे को भारत तैयार…. पहले दिन रामकुमार और सिग्सगार्ड के बीच एकल में मुकाबला

डेविस कप के लिए भारतीय टीम
1. प्रजनेश गुणेश्वरन
2. युकी भांबरी
3. रोहन बोपन्ना
4. रामकुमार रामनाथन
5. दिविज शरण
रिजर्व: साकेत माइनेनी और दिग्विजय प्रताप सिंह
डेविस कप के लिए डेनमार्क की टीम
1. मिकेल टॉरपेगार्ड (210वां स्थान)
2. जोहान्स इंगिल्डसन (805 रैंक)
3. क्रिश्चियन सिग्सगार्ड (रैंक 833)
4. एल्मर मोलर (रैंक 1708)
5. फ्रेडरिक लोचटे नीलसन (कप्तान)
कोच: मार्टिन किलेमोज लिनेट और जैकब होल्स्टा
फिजियो: किम लाइके
खेल प्रमुख: जेन्स एंकर एंडरसन
प्रेस अधिकारी: थॉमस हैनसेन
उपाध्यक्ष: हेनरिक मारिसो

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News