एमसीडी चुनाव, चंडीगढ़ में हस्‍तक्षेप… मोदी सरकार पर भड़के केजरीवाल, बोले- अहंकार रावण का नहीं चला, तुम्हारा क्या चलेगा?

112
एमसीडी चुनाव, चंडीगढ़ में हस्‍तक्षेप… मोदी सरकार पर भड़के केजरीवाल, बोले- अहंकार रावण का नहीं चला, तुम्हारा क्या चलेगा?

एमसीडी चुनाव, चंडीगढ़ में हस्‍तक्षेप… मोदी सरकार पर भड़के केजरीवाल, बोले- अहंकार रावण का नहीं चला, तुम्हारा क्या चलेगा?

Delhi CM Arvind Kejriwal slams Modi Govt: दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मोदी सरकार पर जमकर बरसे हैं। उन्‍होंने केंद्र सरकार पर मनमानी और राज्‍यों के काम में हस्‍तक्षेप करने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने मोदी सरकार (Modi Govt) को अहंकारी करार दिया है। साथ ही कहा है कि अहंकार रावण का नहीं चला तो इनका क्‍या चलेगा। केजरीवाल के अनुसार, बीजेपी को न तो कायदे-कानून मानने से मतलब है न संविधान से। बस हर चीज में यह कह देते हैं कि उसके पास पावर है। सीएम ने भगवा पार्टी को भगवान से डरने की नसीहत दी है।

एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में केजरीवाल ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्‍होंने चंडीगढ़ के कर्मचारियों को केंद्रीय सेवा नियम के दायरे में लाने का जिक्र किया। अरविंद केजरीवाल बोले, ‘मुझे बताया गया कि चंडीगढ़ के 60 फीसदी कर्मचारी पंजाब और 40 फीसदी हरियाणा से आते हैं। उनके ऊपर पंजाब सरकार के ही नियम लागू होते हैं। अब केंद्र सरकार ने पता नहीं क्‍यों घोषणा की है कि उनके ऊपर उसके नियम लागू होंगे। इसकी क्‍या जरूरत है। पंजाब में शून्‍य सीट पाने के बाद राज्‍य में हस्‍तक्षेप करने की आपकी (बीजेपी की केंद्र सरकार) क्‍या मॉरल अथॉरिटी है।’

हम शरीफ हैं नहीं तो ऐसी टिप्पणी तो सिर कलम करने लायक है, आदेश गुप्ता के बयान पर बोले AAP विधायक

केजरीवाल ने कहा कि अगर चंडीगढ़ यूनियन टेरिटरी है तो भी यह किसी की बपौती थोड़े न है। वह बोले, ‘यूनियन टेरिटरी है तो बीजेपी की है यह क्‍या बात है। हमारे देश की है भाई। हम हैं इस देश के लोग। केंद्र हमारा है।’

सीएम ने राजधानी में एमसीडी चुनाव टालने को लेकर भी केंद्र सरकार पर गुस्‍सा निकाला। उन्‍होंने कहा कि वो (बीजेपी) कह देते हैं हमारे पास पावर है। पावर आपको देश की सेवा करने के लिए दी गई है। अहंकर करके देश को लूटने और लोगों पर अत्‍याचार करने के लिए नहीं।

‘बीजेपी के शासन में एक भी कश्मीरी पंडित परिवार घाटी में नहीं लौटा…’, द कश्‍मीर फाइल्‍स पर केजरीवाल अपने स्‍टैंड पर कायम

केजरीवाल ने मोदी सरकार पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा, ‘कुछ करने का कोई तो लॉजिक होगा। दिल्‍ली में इन लोगों ने चुनाव (एमसीडी) टाल दिए। कह दिया पावर है हमारे पास। ये कैसी पावर है। आज भी कूड़े के पहाड़ में आग लगी हुई है। पूरी दिल्‍ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया, लेकिन चुनाव नहीं करा रहे हैं। अरे अहंकार रावण का नहीं चला तुम्‍हारा क्‍या चलेगा। चुनाव क्‍यों नहीं कराते ये लोग।’

उन्‍होंने कहा कि इनसे पूछना चाहिए कि एमसीडी का इलेक्‍शन अभी नहीं होगा, लेकिन गुजरात का चुनाव जल्‍दी हो सकता है। ऐसा क्‍यों है।

केजरीवाल बोले, ‘गुजरात में जल्‍दी चुनाव कराएंगे। दिल्‍ली में चुनाव कराएंगे ही नहीं, यह क्‍या है। बपौती बना रखी है देश की। न कायदे मानेंगे न कानून मानेंगे न संविधान मानेंगे। कह देंगे पावर है हमारे पास। यह अहंकार ठीक नहीं है। भगवान से डरो, ऊपर वाले से डरो। किसी की नहीं चलती उसके सामने।’

Arvind Kejriwal

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News