एमपी में टल सकते हैं पंचायत चुनाव, कोविड को लेकर अधिकारियों से बात करेंगे सीएम, बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें h3>
हाइलाइट्स
- एमपी में पंचायत चुनाव टलने के मिल रहे हैं संकेत
- कोविड के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ले सकती है यह फैसला
- सीएम शिवराज ने शाम को जिले के सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे
- छतरपुर के रहवासी इलाके में घुसे तेंदुए का अभी नहीं चला है पता
भोपाल
एमपी में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार की रात से सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सभी संभागों को कमिश्नर, जिलों के कलेक्टर और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड की स्थिति की समीक्षा करेंगे। प्रदेश के 18 जिलों में अब कोरोना के मरीज मिलने लगे हैं। ऐसे में सरकार कुछ और चीजों पर भी पाबंदी लगा सकती है।
ओबीसी आरक्षण को लेकर पहले ही पंचायत चुनाव में पेंच फंस गया है। अब कोविड की वजह से टलने के आसार नजर आ रहे हैं। ऐसे संकेत प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए हैं। आज पूरे प्रदेश में 32 केस मिले हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चुनाव किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं है। लोगों की जान हमारे लिए पहली प्राथमिकता है। कोरोनाकाल में अन्य प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव से लोगों की सेहत पर खासा प्रभाव पड़ा था। इसलिए मेरी व्यक्तिगत राय है कि कोरोना के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए पंचायत चुनाव को टाल दिया जाना चाहिए।
ओबीसी आरक्षण को लेकर मंत्रणा
वहीं, पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार उलझ गई है। इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। दोपहर चार बजे पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्यों और सचिव के साथ बैठक करेंगे। ओबीसी वर्ग से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। वहीं, शाम को साढ़े सात बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी।
तेंदुए को नहीं पकड़ पाई वन विभाग
इसके साथ ही 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी छतरपुर में वन विभाग की टीम तेंदुए को नहीं पकड़ पाई है। शहर के व्यस्ततम बाजार चौक बाजार में घुसने की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है। चौकबाजार के आसपास दौड़ते/घूमते तेंदुए को सीसीटीवी में देखा गया है। अभी तक उसका पता नहीं चला है।
इंदौर में ड्रग्स के साथ युवक गिरफ्तार
इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस को 90 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला है। मुंबई के ड्रग्स पैडलर नदीम उर्फ नंदू निवासी कुर्ला वेस्ट मुंबई को इंदौर के सरवटे बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है। बरामद ड्रग्स की कीमत करीब नौ लाख रुपये है।
उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
हाइलाइट्स
- एमपी में पंचायत चुनाव टलने के मिल रहे हैं संकेत
- कोविड के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ले सकती है यह फैसला
- सीएम शिवराज ने शाम को जिले के सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे
- छतरपुर के रहवासी इलाके में घुसे तेंदुए का अभी नहीं चला है पता
एमपी में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार की रात से सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सभी संभागों को कमिश्नर, जिलों के कलेक्टर और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड की स्थिति की समीक्षा करेंगे। प्रदेश के 18 जिलों में अब कोरोना के मरीज मिलने लगे हैं। ऐसे में सरकार कुछ और चीजों पर भी पाबंदी लगा सकती है।
ओबीसी आरक्षण को लेकर पहले ही पंचायत चुनाव में पेंच फंस गया है। अब कोविड की वजह से टलने के आसार नजर आ रहे हैं। ऐसे संकेत प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए हैं। आज पूरे प्रदेश में 32 केस मिले हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चुनाव किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं है। लोगों की जान हमारे लिए पहली प्राथमिकता है। कोरोनाकाल में अन्य प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव से लोगों की सेहत पर खासा प्रभाव पड़ा था। इसलिए मेरी व्यक्तिगत राय है कि कोरोना के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए पंचायत चुनाव को टाल दिया जाना चाहिए।
ओबीसी आरक्षण को लेकर मंत्रणा
वहीं, पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार उलझ गई है। इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। दोपहर चार बजे पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्यों और सचिव के साथ बैठक करेंगे। ओबीसी वर्ग से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। वहीं, शाम को साढ़े सात बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी।
तेंदुए को नहीं पकड़ पाई वन विभाग
इसके साथ ही 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी छतरपुर में वन विभाग की टीम तेंदुए को नहीं पकड़ पाई है। शहर के व्यस्ततम बाजार चौक बाजार में घुसने की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है। चौकबाजार के आसपास दौड़ते/घूमते तेंदुए को सीसीटीवी में देखा गया है। अभी तक उसका पता नहीं चला है।
इंदौर में ड्रग्स के साथ युवक गिरफ्तार
इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस को 90 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला है। मुंबई के ड्रग्स पैडलर नदीम उर्फ नंदू निवासी कुर्ला वेस्ट मुंबई को इंदौर के सरवटे बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है। बरामद ड्रग्स की कीमत करीब नौ लाख रुपये है।