एमपी में गल्ला व्यापारियों को मंडी शुल्क में 0.5 प्रतिशत की छूट | MP’s Galla traders get 0.5 percent discount in market fees | Patrika News

17
एमपी में गल्ला व्यापारियों को मंडी शुल्क में 0.5 प्रतिशत की छूट | MP’s Galla traders get 0.5 percent discount in market fees | Patrika News


एमपी में गल्ला व्यापारियों को मंडी शुल्क में 0.5 प्रतिशत की छूट | MP’s Galla traders get 0.5 percent discount in market fees | Patrika News

सतनाPublished: Oct 10, 2023 12:20:57 am

20 दिन की हड़ताल के बाद सरकार ने की टैक्स में कटौती

MP's Galla traders get 0.5 percent discount in market fees

20 दिन की हड़ताल के बाद सरकार ने की टैक्स में कटौती

सतना। सितंबर में गल्ला व्यापारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर 20 दिन की गई काम बंद हड़ताल पर प्रदेश सरकार ने उनकी एक मांग को मानते हुए मंडी शुल्क घटा दिया है। अब मध्यप्रदेश की मंडियों में अनाज खरीदने वाले व्यापारियों को प्रति क्विंटल 1.70 प्रतिशत की बजाया 1.20 प्रतिशत मंडी शुल्क देना होगा। मंडी बोर्ड ने मंडी शुल्क में 0.50 प्रतिशत की कटौती कर दी है। मंडी शुल्क की परिवर्तित दर 9 अक्टूबर से सतना मंडी सहित प्रदेश की सभी कृषि उपज मंडियां में लागू हो जाएगी।



Source link