एमपी में कार से शराब की तस्करी करने वाला भाजयुमो नेता गिरफ्तार h3>
Panna News: मध्यप्रदेश के पन्ना में शराब की तस्करी में लिप्त भाजयुमो नेता को पकड़ा गया है। उसकी गाड़ी से सात पेटी शराब मिली है। साथ एक कट्टा और जिंदा कारतूस भी मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शराब तस्करी में शामिल भाजयुमो नेता गिरफ्तार
पन्ना: बीती रात मुखबिर की सूचना पर पन्ना पुलिस (Panna Police News) ने बड़ी कार्रवाई की है। एक ऑल्टो कार का पीछा किया है। अमानगंज क्षेत्र से शराब तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए और शराब तस्करी का विरोध भी करने लगे। इस समय पन्ना जिले के लगभग हर शहर वॉर्ड और गांव में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। पुलिस छापेमारी भी लगातार कर रही है। बीती रात पकड़ी गई कार पर बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की नेम प्लेट लगी हुई थी। इस कार से पन्ना जिले के मोहंद्रा क्षेत्र के भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह परिहार को 07 पेटी अवैध शराब और एक 315 बोर देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी से राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। Chhatarpur News Today Live: बागेश्वर धाम में कट्टा और कारतूस के साथ पहुंचा युवक, समय रहते गिरफ्तार पन्ना एसपी ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच यह जानकारी मिली थी कि छतरपुर जिले के किशनगढ़ से पन्ना जिले में अवैध शराब की सप्लाई की जाती है। मुखबिर की सूचना पर पन्ना पुलिस ने कार्रवाई की है। ऑल्टो कार में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास अवैध हथियार एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस मिला है, जिसे न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की गई है। Panna News: मशीन से हो रहा था मनरेगा का काम, जिल पंचायत सदस्य ने किया विरोध तो दबंगों ने मारी गोली गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के कई जिलों से शराब तस्करी की शिकायतें मिलते रहती हैं। प्रशासन लगातार ऐसे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वहीं, पन्ना में भाजयुमों ने नेता की गिरफ्तारी से कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें