एमपी में कलाकारों के बहुरेंगे दिन, 800 की जगह 5000 रुपए मिलेंगे भत्ता… शिवराज ने खजुराहो में किया ऐलान

22
एमपी में कलाकारों के बहुरेंगे दिन, 800 की जगह 5000 रुपए मिलेंगे भत्ता… शिवराज ने खजुराहो में किया ऐलान


एमपी में कलाकारों के बहुरेंगे दिन, 800 की जगह 5000 रुपए मिलेंगे भत्ता… शिवराज ने खजुराहो में किया ऐलान

छतरपुर: एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan News) ने लोक कला पंचायत में बड़ी घोषणा की है। कला के जरिए एमपी का नाम रोशन करने वाले कलाकारों की वित्तीय सहायता राशि 800 से बढ़ाकर 5000 रुपए कर दी है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार लोककला और संस्कृति को निरंतर बढ़ावा देगी। लोककला की परंपरा को जीवित रखना और आगे भी बढ़ाना मध्यप्रदेश सरकार का उद्देश्य है। इस दौरान पूरे प्रदेश से अलग-अलग लोक कलाकार आए हुए थे।

इसके साथ ही एमपी सीएम ने प्रदेश के कलाकारों के हित में अन्य घोषणाएं भी की हैं। उन्होंने कहा कि जो कलाकार आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिन्होंने मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है, उनको प्रतिमाह मिलने वाली वित्तीय सहायता 800 को बढ़ाकर 5000 रुपए किया जाएगा। कलाकारों के निधन होने पर उनके परिवार को 3500 रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी। कला के प्रदर्शन के लिए बुलाने पर अभी उन्हें प्रतिदिन मिलने वाले 800 के मानदेय को बढ़ाकर 1500 रुपए किया जाएगा।

एमपी सीएम ने इसके अलावे भी प्रदेश के कलाकारों को कई सौगात दी है। उन्होंने लोक कला पंचायत में कहा कि अब दैनिक भत्ता भी 250 से बढ़ाकर 500 रुपए किया जाता। सीएम ने कहा कि कलाकारों की चिंता करना मध्यप्रदेश सरकार का कर्तव्य है। कलाकारों को रोजगार मिलता रहे, इसलिए संस्कृति विभाग सालभर कार्यक्रम करता रहता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर कला, संगीत, नृत्य की परंपरा को जीवित रखना होगा।

वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश शासन के राज्य शिखर सम्मान से कलाकारों को अलंकृत भी किया। पदमश्री भूरी बाई, गोंड चित्रांकन के लिए दुर्गा बाई व्याम, बैगा नृत्य के लिए अर्जुन सिंह धुर्वे और जोधैया बाई, राई नृत्य को विश्वमंच पर पहचान दिलाने के लिए पदमश्री रामसहाय पांडेय को अलंकृत किया। सीएम ने लोक कलाकारों के साथ पंचायत भी की है। वह खाट पर उनके बीच जाकर बैठ गए थे।

इसे भी पढ़ें
सीएम Shivraj ने Khajuraho में किया सांस्कृतिक गांव आदिवर्त का लोकार्पण, जानें क्या है इसकी खास बातें



Source link