एमपी में कई जगहों पर शिमला जैसा नजारा दिखा… आज भी मौसम विभाग की है बड़ी चेतावनी

54
एमपी में कई जगहों पर शिमला जैसा नजारा दिखा… आज भी मौसम विभाग की है बड़ी चेतावनी

एमपी में कई जगहों पर शिमला जैसा नजारा दिखा… आज भी मौसम विभाग की है बड़ी चेतावनी


भोपाल: मध्यप्रदेश (MP Weather Forecast) में लगातार चौथे दिन रविवार को भी बेमौसम बारिश हुई। कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई, कुछ स्थानों में बिजली भी गिरी। मौसम विभाग के अनुसार विदिशा, रायसेन, झाबुआ, मंदसौर, रतलाम, नीमच, बैतूल, कटनी, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सीहोर, बालाघाट, बुरहानपुर, शिवपुरी, खंडवा, हरदा, मुरैना, धार, डिंडौरी, सिवनी,भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, राजगढ़, सागर, सतना, छतरपुर, दमोह, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, आगर, नरसिंहपुर, रीवा समेत कई जिलों में बारिश हुई। डिंडोरी जिले में ओले गिरने के कारण सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई। खरगोन, आगरमालवा, श्योपुर जिले में तो बेरों के आकार के ओले गिरे हैं।

मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि खजुराहो, खकनार, देपालपुर, बदरवास, बुरहानपुर, जावरा, सिलवानी में 3-3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई है। वहीं, नेपानगर, नबीबाग, आष्टा, कोलारस, मुलताई, नटेरन और मलाजखंड में 2-2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई है।

फसलों को हुआ भारी नुकसान

मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में हुई बारिश के कारण किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीर खींच गई हैं। रविवार को कई जिलों में हुई ओलावृष्टि के कारण गेहूं, सरसों और चना की फसल को भारी नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि इस समय अधिकांश फसलें पककर तैयार हैं लेकिन ओले गिरने के कारण कई जगह फसल खेतों में बिछ गई है।

अधिकतम तापमान में गिरावट

लगातार पानी गिरने के कारण प्रदेश की अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है। मध्य प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तापमान नरसिंहपुर जिले में दर्ज हुआ है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार भोपाल शहडोल जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

इन जिलों के लिए जारी की गई चेतावनी

शहडोल, सागर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में तथा मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिंगरौली, सिवनी, जबलपुर, कटनी, बैतूल, हरदा, रीवा, सतना और सीधी जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ में तेज बारिश हो सकती है।

21 मार्च तक नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग के अनुसार इस समय प्रदेश में मौसम के दो तंत्र सक्रिय हैं। इस कारण प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है। मौसम कहे तंत्र 21 मार्च तक सक्रिय रह सकता है।
रिपोर्ट : दीपक राय
इसे भी पढ़ें
MP Weather Report: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें राज्य में कब तक होगी बेमौसम बारिश

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News