एमपी में अब अमित शाह नहीं करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत, नितिन गडकरी की हुई एंट्री

7
एमपी में अब अमित शाह नहीं करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत, नितिन गडकरी की हुई एंट्री

एमपी में अब अमित शाह नहीं करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत, नितिन गडकरी की हुई एंट्री

भोपाल: बीजेपी पूरे मध्य प्रदेश (MP Election News) में सितंबर के पहले सप्ताह में पांच स्थानों से जन आशीर्वाद यात्राएं निकालेगी। पहले जो कार्यक्रम तय हुए थे, उसके अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम इसमें नहीं था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसकी शुरुआत करने वाले थे। अब इसमें थोड़ा बदलाव हुआ है। बीजेपी की तरफ से बताया गया है कि यात्राओं की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अलग-अलग स्थानों से करेंगे।

उन्होंने कहा कि ये यात्राएं राज्य के विंध्य, महाकौशल, मालवा, ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड क्षेत्रों को कवर करेंगी। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि नड्डा तीन सितंबर को विंध्य क्षेत्र के चित्रकूट से पहली जन आशीर्वाद यात्रा का उद्घाटन करेंगे, जो निवाड़ी होते हुए भोपाल पहुंचेगी। पूर्व के कार्यक्रम के अनुसार इसकी शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करने वाले थे।

BJP Jan Ashirwad Yatra: 5 जगह, 10643 KM और 211 बड़ी रैलियां… 18 दिन की यात्रा से एमपी में बीजेपी लाएगी कयामत
उन्होंने बताया कि दूसरी यात्रा की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री शाह पांच सितंबर को मंडला से करेंगे, जो जबलपुर होते हुए भोपाल पहुंचेगी। उसी दिन (5 सितंबर) शाह ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के श्योपुर से पांचवीं यात्रा का उद्घाटन करेंगे। तीसरी यात्रा की शुरुआत छह सितंबर को इंदौर संभाग के खंडवा से केंद्रीय मंत्री गडकरी करेंगे।

चौथी यात्रा का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चार सितंबर को मालवा क्षेत्र के नीमच से करेंगे। प्रदेश बीजेपी सचिव रजनीश अग्रवाल ने कहा कि ये सभी यात्राएं 25 सितंबर को भोपाल में समाप्त होंगी, जहां “कार्यकर्ता महाकुंभ” का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है।

MP Election: 12000 KM, 7 रथ और 230 सीटें… एमपी में बीजेपी का अंतिम मास्टर स्ट्रोक है यह यात्रा
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। जन आशीर्वाद यात्रा के लिए संयोजक प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह को बनाया गया है। पांच जगहों से निकलने वाली यह यात्रा 210 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी। इसके लिए बीजेपी ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है।

मध्यप्रदेश विधानसभा से जुड़ी खबरों को वॉट्सऐप पर पढ़ने के लिए नवभारत टाइम्स के ग्रुप से जुड़े

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News