एबीवीपी की रन फॉर मारवाड़ मैराथन 4 मई को: नीट परीक्षा के चलते बदला रूट, 2312 युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन – Jodhpur News h3>
रन फॉर मारवाड़ मैराथन की जानकारी देते एबीवीपी के पदाधिकारी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर महानगर के खेलो भारत प्रकल्प के संयोजन में मैराथन ‘रन फॉर मारवाड़’ का 4 मई को आयोजित होगी। महानगर मंत्री विशाल गौड़ ने मीडिया को बताया कि मैराथन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किए गए, जिसमें शुक्रवार शाम तक कुल 2312 आवेदन प्
.
मैराथन की शुरुआत जेएनवीयू के केंद्रीय छात्रसंघ कार्यालय से होगी, जो कि वीर दुर्गादास ब्रिज से होकर जलजोग चौराहे से होकर पुनः केंद्रीय छात्रसंघ कार्यालय पहुंचेंगी। मैराथन में केवल पंजीकृत धावक ही भाग ले सकेंगे। मैराथन के समारोह में पुरुष और महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर आने वाले धावकों को पुरस्कार स्वरूप साइकिल प्रदान की जाएगी। दोनों वर्गों में द्वितीय स्थान पर आने वाले धावकों को 11 हजार रुपए के के स्पोर्ट्स वाउचर प्रदान किए जाएंगे। तृतीय स्थान पर 5100 रुपए के स्पोर्ट्स वाउचर दोनों वर्गों में दिये जाएंगे।
नीट परीक्षा के चलते बदला मार्ग
इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार के अंतर्गत दोनों वर्गों में चतुर्थ से दसवें स्थान के धावकों को ट्रैक सूट प्रदान किए जाएंगे। मैराथन के लिए आज व्यवस्था बैठक का आयोजन किया गया। प्रांत मंत्री पूनम भाटी, प्रांत संगठन मंत्री उपमन्यु सिंह राणा, विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष दिलीप राजपुरोहित के संयोजन में बैठक हुई। इसमें नीट परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थी हित में मैराथन स्थान एमबीएम विश्वविद्यालय परिसर से बदलकर जेएनवीयू के केंद्रीय छात्रसंघ कार्यालय किया गया। साथ ही मैराथन मार्ग में भी बदलाव का निर्णय लिया गया। महानगर मंत्री ने बताया कि मैराथन ठीक 6 बजे प्रारम्भ होगी जिसका समापन लगभग 7 बजे होगा। धावकों को सुबह पाँच बजे मैराथन स्थल केंद्रीय छात्रसंघ कार्यालय में उपस्थिति देनी होगी
अर्जुन अवार्डी दीपक हुड्डा भी होंगे शामिल
प्रांत मंत्री पूनम भाटी ने बताया युवाओं में बिगड़ती जीवन शैली और युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए अभाविप का जोधपुर महानगर में मैराथन का यह प्रथम प्रयास है। इस कार्यक्रम की निरंतरता के लिए अभाविप प्रतिबद्ध रहेगी। कार्यक्रम के अतिथि के रूप में अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्विनी शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान एवं अर्जुन अवार्डी दीपक हुड्डा, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।