एनडीए के कार्यकर्ता का 15 फरवरी को होगा सम्मेलन: बेगूसराय में विधानसभा चुनाव की तैयारी, कहा- बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा – Begusarai News h3>
बेगूसराय में एनडीए ने विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इसको लेकर बेगूसराय में 15 फरवरी को एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं का विस्तारित सम्मेलन होगा। कर्पूरी उच्च विद्यालय धबौली में होने वाले कार्यक्रम में एनडीए के सभी दलों के प्रदेश अध्यक
.
कार्यक्रम को लेकर आज बेगूसराय नगर विधायक कुंदन कुमार के आवास पर NDA की संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
प्रेस वार्ता में वक्ताओं ने कहा कि 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को भयमुक्त और अपराध मुक्त शासन दिया। शाम 6:00 के बाद लोग घर से निकलने और कहीं जाने से पहले सैकड़ों बार सोचते थे। मजबूरी में कहीं जाना पड़ता था तो ईश्वर-अल्लाह को याद कर निकलते थे, लेकिन आज न्याय के साथ विकास हो रहा है। पहले बिजली आने की खबर बनती थी, अब बिजली कटने की खबर बनती है।
नीतीश कुमार ने हर घर में बिजली पहुंचा दिया। बिजली के क्षेत्र में ऐसा काम किया गया कि अब प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि बिहार के बिजली मॉडल को सभी स्टेट अपनाएं। सड़क के मामले में बिहार काफी तेजी से आगे बढ़ा। एनएच, एसएच, कनेक्टिविटी रोड हो या गली की सड़कें सभी गुणवत्ता के साथ बन गईं। अब सड़क निर्माण मॉडल को भी पूरे देश में अपनाने के लिए अपील की जा रही है।
प्रेसवार्ता में उपस्थित एनडीए के नेता
पूरे राज्य में जून 2025 तक पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो जाएगा
कहा कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना का लाभ पंचायत तक मिल रहा है। लालू-राबड़ी के राज में लोग सरकारी अस्पताल में इक्का-दुक्का जाते थे। अब सभी सरकारी अस्पतालों में भीड़ लगी रहती है, पीएमसीएच विश्व स्तरीय बन रहा है।
प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री न केवल योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करते हैं। बल्कि जो घोषणा करते हैं, उस पर काम तेजी से शुरू हो रहा है। पूरे राज्य में जून 2025 तक पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो जाएगा।
पिछले महीने से एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा है। यह एनडीए की एकता का प्रतीक है और भीड़ जता रही है कि एनडीए की सरकार से जनता संतुष्ट है। नीतीश कुमार ने कुशासन को सुशासन में बदला। इस साल के चुनाव की तैयारी तेज हो गई है।
2025 में 225 का लक्ष्य पूरा करना है
बेहतर समन्वय के साथ एनडीए 2025 में 225 का लक्ष्य पूरा करेगी। हम लोग एकजुट होकर काम कर रहे हैं और 225 को पार करेंगे। हमने बिहार विधानसभा के उपचुनाव में चारों सीटें जीती। दिल्ली में भी बेहतर सामान्य से तख्ता पलट हुआ। समावेशी विपक्ष के लोग दुष्प्रचार कर रहे थे कि मकर संक्रांति के बाद एनडीए एकजुट नहीं रहेगा, लेकिन हमारी एकजुट से विपक्ष को करारा झटका लगा है।
वक्ताओं ने कहा कि लालू-राबड़ी शासन में जमकर लूट मचाया गया था, अराजकता का माहौल था, हमने सुशासन दिया है। अब आने वाले विधानसभा चुनाव रूपी महाभारत में हम पांचों पांडव मिलकर कौरव सेना को कड़ी शिकस्त देंगे। इस दौरान प्रवक्ताओं ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार के विकास और जनकल्याण की योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में ये लोग रहे
जिसमें प्रदेश जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद, भाजपा प्रवक्ता डॉ. सुहेली मेहता, लोजपा प्रवक्ता राजेश भट्ट, हम के प्रवक्ता मो. फैज सिद्दीकी, रालोसपा प्रवक्ता नितिन भारती, खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार और NDA के सभी पार्टियों के जिलाध्यक्ष सहित अन्य उपस्थित थे।