एडल्‍ट वेब सीरीज: क्‍या आपकी फ्रेंड लिस्‍ट में कोई ऐसी लड़की है, जो वीडियो कॉल करने को कह रही है?

135
एडल्‍ट वेब सीरीज: क्‍या आपकी फ्रेंड लिस्‍ट में कोई ऐसी लड़की है, जो वीडियो कॉल करने को कह रही है?


एडल्‍ट वेब सीरीज: क्‍या आपकी फ्रेंड लिस्‍ट में कोई ऐसी लड़की है, जो वीडियो कॉल करने को कह रही है?

अभ‍िनव की एक लड़की से ऑनलाइन दोस्‍ती हुई। कुछ दिन बात होने के बाद अभ‍िनव के दिल में उस लड़की के लिए प्‍यार जगने लगा। मेसेज में बातों का सिलसिला अब वीडियो कॉलिंग में बदल गया। दोनों के बीच रोमांस की बातों ने रोमांच का रूप लिया और एक दिन लड़की ने वीडियो कॉल पर अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। अभ‍िनव रोमांच से भर गया था। उसने भी खुद को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वीडियो कॉल बंद हुआ। अभ‍िनव को लगा कि उसे उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी मिल गई है। लेकिन इसके अगले ही दिन उसकी जिंदगी में वो तूफान आया, जिसने सबकुछ तहस-नहस कर दिया। ओटीटी प्‍लेटफॉर्म ‘उल्‍लू ऐप’ की इरॉटिक वेबसीरीज ‘हॉस्‍ट्सपॉट वीडियो कॉलिंग’ वैसे तो एडल्‍ट शो है, लेकिन यदि आपकी उम्र 18 साल से अध‍िक है तो आप इसे देखकर ऐसी किसी मुसीबत में फंसने से बच सकते हैं।

क्‍या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है? क्‍या कभी जाने-अनजाने किसी ऐसी लड़की का मेसेज आया है, जो वीडियो कॉल पर बात करने के लिए कह रही हो? क्‍या सोशल मीडिया पर आपसे किसी लड़की ने यह कहा है कि उसके साथ वीडियो कॉल कीजिए, वो आपको स्‍ट्र‍िप टीज करेगी? कभी पैसे लेकर तो कभी मुफ्त में… आए दिन हर दूसरे इंसान को ऐसे मेसेजेज मिलते रहते हैं। जाने-अनजाने हम में से कई लोग इस साजिश का श‍िकार बनते हैं और फिर जो साजिश शुरू होती है, उसका अंत बहुत ही बुरा होता है। अभ‍िनव के साथ भी ऐसा ही हुआ। उसे जरा भी खबर नहीं थी कि वह लड़की उस वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कर रही है। वह अभ‍िनव को ब्‍लैकमेल करने लगी।

उल्‍लू ऐप पर अडल्‍ट वेब सीरीज हॉटस्‍पॉट वीडियो कॉलिंग

बोल्‍ड और एडल्‍ट सीन हैं, इसलिए संभलकर देखें
इंटरनेट की दुनिया ने लोगों को जितनी सुविधाएं दी हैं, उसने परेशानियां भी उतनी ही बढ़ाई हैं। वीडियो कॉलिंग की शुरुआत इसलिए हुई कि आप दूर रहकर भी अपनों के करीब रहें। काम के सिलसिले में किसी से मिलने का काम सिर्फ इसलिए नहीं रुका रहे कि आप सफर करने के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं। लेकिन इन दिनों इस वीडियो कॉलिंग का कैसा इस्‍तेमाल हो रहा है और यह क्‍यों डराने वाली चीज है, इसे समझने के लिए आप उल्‍लू ऐप पर ‘हॉस्‍ट्सपॉट वीडियो कॉलिंग’ देख सकते हैं। वैसे, ये वेब सीरीज इरॉटिक कॉन्‍टेंट वाला है। यानी इसमें एडल्‍ट सीन्‍स हैं। ऐसे में इसे देखने के लिए आपकी उम्र 18+ होनी चाहिए।

ullu

हॉटस्‍पॉट वीडियो कॉलिंग वेब सीरीज का एक सीन

Prabha Ki Diary: वो नौकरानी थी, उसे मालिक से प्‍यार हुआ, शादी हुई, लेकिन उस दिन घर में कोई और भी था
New Web Series: पति का नौकरानी से था अफेयर, बीवी गैर मर्द से चला रही थी चक्‍कर, घर में पड़ी लाश ने बिगाड़ा खेल
Hotspot Video Calling की कास्‍ट
बोल्ड फिल्मों और हॉट वेब सीरीज के लिए मशहूर ULLU App पर इस वेब सीरीज Hotspot Video Calling ने खूब धूम मचाया है। इसके दो एपिसोड हैं। इस वेब सीरीज के डायरेक्‍टर जेबी हैं। जबकि सीरीज में समर शुक्‍ला ने अभ‍िनव का लीड रोल प्‍ले किया है। उनके साथ श्‍वेता के रोल में श‍िखा सिन्‍हा, मयंक के रोल में दुष्‍यंत वोरा हैं। अन्‍य प्रमुख कलाकारों में गौरव, सिमरन खान और राजेंद्र हैं।



Source link