एक ही मैच में 8 विकेट, घुटने पर आए सितारे, कौन हैं नई गेंदबाजी सनसनी विदवथ कवेरप्पा h3>
बेंगलुरु: चेतेश्वर पुजारा- भारतीय टीम टेस्ट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक। सूर्यकुमार यादव- अभी दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज। सरफराज खान- टीम टेस्ट टीम में जगह पाने का सबसे बड़ा दावेदार। लेकिन एक गेंदबाज ने एक ही स्पेल में इन तीनों बल्लेबाजों को आउट कर दिया। इस गेंदबाज का नाम है- विदवथ कवेरप्पा (Vidhwath Kaverappa)। आप शायद पहली ही बार इनका नाम सुन रहे होंगे। लेकिन इस गेंदबाज ने दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में वेस्ट जोन के खिलाफ अपने प्रदर्शन से खलबली मचा दी है।
स्पीड नहीं लाइन-लेथ ताकत
विदवथ कवेरप्पा के पास उमरान मलिक जैसे स्पीड नहीं है लेकिन उनसे पास है सटीकता। 24 साल के कवेरप्पा कर्नाटक के लिए घरेलू खेलते हैं। दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन के लिए खेल रहे हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2021-22 सीजन में कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था। गति कम होने की वजह से उन्हें डेब्यू का विरोध भी हो रहा था। लेकिन सिर्फ 12 ही मैच में वह 49 शिकार कर चुके हैं। कर्नाटक के कोडागु जिले के गोनिकोप्पल के कवेरप्पा को आईपीएल में पंजाब किंग्स ने खरीदा था लेकिन उन्हें 2023 सीजन में कोई मैच खेलने का मौका नही मिला।
दलीप ट्रॉफी में झटके 15 विकेट
दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की पहली पारी में 24 साल के विदवथ कवेरप्पा ने 7 बल्लेबाजों को आउट किया। 19 ओवर के अपने स्पेल में उन्होंने सिर्फ 53 रन खर्च किए। दूसरी पारी में एक विकेट लिया वो भी कप्तान प्रियांक पंचाल का, जो 95 रन बनाकर वेस्ट जोन को जीत की तरफ ले जा रहे थे। सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन के खिलाफ 28 रन देकर 5 विकेट लिए थे। टूर्नामेंट के दो मैच में 15 विकेट लेकर उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाया। उन्हें फाइनल में मैन ऑफ द मैच के साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का भी अवॉर्ड मिला।
75 रनों से साउथ जोन बनी विजेता
साउथ जोन ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन को 75 रनों से हराया। पहले बैटिंग करते हुए साउथ जोन ने 213 रन बनाए। कवेरप्पा के 7 विकेट ने वेस्ट जोन की पारी 146 रनों पर समेट दी। दूसरी पारी में साउथ जोन ने 230 रन बनाए। चौथी पारी में वेस्ट जोन के सभी विकेट 222 रनों पर ही गिर गए। साउथ जोन ने टूर्नामेंट को 14वीं बार अपने नाम किया है। पिछले साल हुए टूर्नामेंट में साउथ जोन को वेस्ट जोन के खिलाफ ही 294 रनों की बड़ी हार मिली थी।
स्पीड नहीं लाइन-लेथ ताकत
विदवथ कवेरप्पा के पास उमरान मलिक जैसे स्पीड नहीं है लेकिन उनसे पास है सटीकता। 24 साल के कवेरप्पा कर्नाटक के लिए घरेलू खेलते हैं। दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन के लिए खेल रहे हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2021-22 सीजन में कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था। गति कम होने की वजह से उन्हें डेब्यू का विरोध भी हो रहा था। लेकिन सिर्फ 12 ही मैच में वह 49 शिकार कर चुके हैं। कर्नाटक के कोडागु जिले के गोनिकोप्पल के कवेरप्पा को आईपीएल में पंजाब किंग्स ने खरीदा था लेकिन उन्हें 2023 सीजन में कोई मैच खेलने का मौका नही मिला।
दलीप ट्रॉफी में झटके 15 विकेट
दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की पहली पारी में 24 साल के विदवथ कवेरप्पा ने 7 बल्लेबाजों को आउट किया। 19 ओवर के अपने स्पेल में उन्होंने सिर्फ 53 रन खर्च किए। दूसरी पारी में एक विकेट लिया वो भी कप्तान प्रियांक पंचाल का, जो 95 रन बनाकर वेस्ट जोन को जीत की तरफ ले जा रहे थे। सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन के खिलाफ 28 रन देकर 5 विकेट लिए थे। टूर्नामेंट के दो मैच में 15 विकेट लेकर उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाया। उन्हें फाइनल में मैन ऑफ द मैच के साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का भी अवॉर्ड मिला।
75 रनों से साउथ जोन बनी विजेता
साउथ जोन ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन को 75 रनों से हराया। पहले बैटिंग करते हुए साउथ जोन ने 213 रन बनाए। कवेरप्पा के 7 विकेट ने वेस्ट जोन की पारी 146 रनों पर समेट दी। दूसरी पारी में साउथ जोन ने 230 रन बनाए। चौथी पारी में वेस्ट जोन के सभी विकेट 222 रनों पर ही गिर गए। साउथ जोन ने टूर्नामेंट को 14वीं बार अपने नाम किया है। पिछले साल हुए टूर्नामेंट में साउथ जोन को वेस्ट जोन के खिलाफ ही 294 रनों की बड़ी हार मिली थी।