‘एक ही तो दिल है कितनी बार लूटोगे’, सलमान खान ने इस कदर लुटाया मां पर प्यार – News4Social h3>
Image Source : INSTAGRAM
सलमान खान, सलमा खान और हेलेन।
बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार की जब भी चर्चा होती है लिस्ट में टॉप पर एक ही नाम रहता है- सलमान खान, जो अपनी शानदार शख्सियत के लिए जाने जाते हैं। वो पूरे देश के लाडले हैं और उनके परिवार वाले भी उन पर खूब प्यार लुटाते हैं। एक्टर का भी अपने परिवार के लिए प्यार छिपा नहीं है। बच्चों से लेकर बड़ों के लिए वो अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे अपनी मां सलमा खान और हेलन को प्यार से चूम रहे हैं। इस वीडियो ने इंटरनेट पर सभी के दिलों को पिघला दिया है।
ऐसा है वीडियो
इस वीडियो में सलमान को दुबई में एक भव्य कार्यक्रम में ब्लैक सूट पहने देखा जा सकता है। एंट्री के साथ ही वो अपनी मां सलमा खान और हेलन के पास आए और बारी-बारी से दोनों झुक कर चूमते दिखे। एक्टर की दोनों मांओं ने भी उन्हें प्यार से गले लगाया और किस दी। ये सीन लोगों को भावुक कर रहा है और लोग एक्टर को बेस्ट बेटा बता रहे हैं। इंटरनेट पर ये वीडियो आते ही वायरल हो गया है। इसे देखने के बाद लोग एक्टर की तारीफें करते नहीं थे रहे। लोगों का कहना है कि एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे भाईजान। कुछ ही घंटों में क्लिप को हजारों लाइक और कमेंट आ गए हैं और री-शेयर करने का भी सिलसिला जारी है।
यहां देखें वीडियो
लोगों का रिएक्शन
सलमान खान हमेशा अपने माता-पिता, सलमा खान, सलीम खान और हेलन के प्रति अपने गहरे प्यार और सम्मान के बारे में मुखर रहे हैं। अपने सुपरस्टार के दर्जे के बावजूद, वह हमेशा अपने परिवार के साथ पल साझा करते हुए ज़मीन से जुड़े रहते हैं। ईद का जश्न हो, जन्मदिन हो या कोई खास मुलाकात, सलमान अपने प्रियजनों पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। ‘टाइगर 3’ अभिनेता ने हमेशा ही अपने प्यार को पहली प्राथमिकता दी है। वो अपना मां के लिए हमेशा अलग से वक्त निकालते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक शख्स ने लिखा, ‘सबसे खूबसूरत पल’, एक और शख्स ने लिखा, ‘भाईजान का अपनी मां के प्रति प्यार बेमिसाल है! यह शुद्ध प्रेम है।’ एक और कमेंट में लिखा गया, ‘चाहे वह कितना भी बड़ा सितारा क्यों न हो, वह हमेशा पहले एक बेटा ही होता है।’
इस फिल्म में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार ‘टाइगर 3’ में देखा गया था, जिसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। वह वर्तमान में रश्मिका मंदाना के साथ अपने आगामी प्रोजेक्ट ‘सिकंदर’ की तैयारी कर रहे हैं।