एक साल था जब हम.. रणबीर संग डेटिंग पर अमीषा ने की बात, प्रीति के Ex पर कही ये बात h3>
Image Source : INSTAGRAM
अमीषा पटेल का रणबीर कपूर और नेस वाडिया से जुड़ा था नाम
अमीषा पटेल ने साल 2000 में ऋतिक रोशन के साथ कहो ना… प्यार है से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और अमीषा रातों-रात स्टार बन गईं। इसके बाद, उन्होंने ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में सनी देओल के साथ काम किया और इस फिल्म ने भी इतिहास रच दिया। अमीषा अपने करियर में की हिट प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहीं और जितना अपने करियर को लेकर चर्चा में रहीं उतना ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरीं। एक समय पर ऐसी अफवाहें थीं कि अमीषा अभिनेता रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं और प्रीति जिंटा के एक्स बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन नेस वाडिया के साथ भी उनकी नजदीकियों के चर्चे थे। अब अमीषा ने हाल ही में अपने रिश्तों के बारे में इन लंबे समय से चली आ रही अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी।
जब प्रीति जिंटा के एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया से जुड़ा अमीषा का नाम
अमीषा पटेल ने फिल्मी मंत्रा के साथ बातचीत में अपनी लव लाइफ पर खुलकर बात की। अमीषा ने कहा- “नेस और मैं तीन जनरेशन से फैमिली फ्रेंड हैं। उनके दादा, हमारे माता-पिता और अब हम सभी एक ही साउथ बॉम्बे सर्कल से ताल्लुक रखते हैं। ये अफवाहें शायद इसलिए फैलीं क्योंकि नेस अच्छे दिखने वाले, एलिजिबल हैं और मैं भी। लोगों ने मान लिया कि हम कपल हैं।”
नेस वाडिया के परिवार से अमीषा के परिवार की दोस्ती
अमीषा ने बताया कि नेस वाडिया के साथ उनकी दोस्ती अभी भी बरकरार है। अमीषा ने कहा, “वास्तव में, नेस के पिता ही कारण हैं कि मैं कैथेड्रल स्कूल में गई। हमारे परिवार क्रिसमस की छुट्टियों में एक साथ जाते थे। हमारी साथ में बचपन की तस्वीरें भी हैं।” वहीं जब अमीषा से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी नेस वाडिया को डेट किया है, तो जवाब में अभिनेत्री ने कहा- “नहीं, नहीं, नहीं।”
रणबीर कपूर संग नहीं रहा अफेयर
वहीं रणबीर कपूर के साथ अपने कथित रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए गदर 2 एक्ट्रेस ने बताया कि ये सब तब शुरू हुआ, जब दोनों को कई बार हाई-प्रोफाइल पार्टीज में साथ स्पॉट किया गया। इसके बारे में बात करते हुए अमीषा कहती हैं- ‘एक साल ऐसा भी था जब हम कई इवेंट्स में साथ-साथ थे- कभी रणबीर के घर, कभी आरके बंगले पर, तो कभी सैफ जैसे कॉमन फ्रेंड्स के साथ वर्ल्ड कप देखते हुए। उस समय की कई तस्वीरें वायरल हुई हैं।’
कपूर फैमिली से भी है पुराना नाता
अमीषा ने बताया कि कैसे उनके परिवार भी आपस में एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। अमीषा ने कहा- ‘राज कपूर ने मेरे दादा जी की अर्थी को कंधा दिया था। ऋषि अंकल, बबीता जी, मेरे माता-पिता – सब आपस में दोस्त हैं और वह भी इनके डेटिंग फेज से। हम कपूर फैमिली से सालों से जुड़े हैं।’ अमीषा ने आगे कहा कि लोगों ने सिर्फ इसलिए ये मान लिया कि वह रणबीर या नेस वाडिया को डेट कर रही थीं, क्योंकि वे सिंगल थे और अच्छे दिखते हैं। इन सभी अफवाहों के बारे में अमीषा आगे कहती हैं- “चाहे नेस हो, या रणबीर- कम से कम जिन लोगों के साथ मेरा नाम जुड़ा है वे अच्छे हैं! लेकिन इनमें से कुछ भी सच नहीं था।”