‘एक रशियन और एक इंडियन लड़की चाहिए’, भाजपा नेता श्वेता सिंह की आत्महत्या से पहले पति ने सबके सामने जड़ा था थप्पड़ | BJP Leader Shweta Singh Death Husband Link with International Girls | Patrika News h3>
ऑडियो रिकॉर्डिंग से खुला राज श्वेता के भाई ऋतुराज ने आरोप लगाया है कि दीपक शुरू से ही अय्याश है। रूसी लड़कियों को बुलवाने वाली बात छिपाने के लिए ही उसने श्वेता की हत्या की है। एक ऑडियो रिकॉर्डिंग में दीपक कथित तौर पर रूसी लड़कियों की सप्लाई करने वाले एक दलाल से फोन पर कहता है, ‘मैं बांदा से आया हूं। मुझे सुनील सिंह गौतम ने आपका नंबर दिया था। व्यवस्था करनी है। आप मुझे होटल में भेजेंगे या मुझे आना है?” वह यह भी कहता है कि वह कैश पेमेंट करेगा, लेकिन ब्रोकर ऑनलाइन पैसे देने को कहता है।
एक अन्य रिकॉर्डिंग में दीपक ब्रोकर से कहता है कि 20 हजार रुपए में दो लड़कियों को भेज दें, एक रशियन और एक इंडियन। अंत में उनके बीच एक रशियन और एक मोरक्कन लड़की के लिए 23 हजार रुपए में डील फाइनल होती है। बातचीत में दीपक अपनी लोकेशन लखनऊ के नाका हिंडोला स्थित एमजे इंटरनेश्नल होटल बताता है। यहीं पर उसने दोनों लड़कियों को भेजने की बात कही थी।
दीपक गिरफ्तार, दूसरे आरोपी फरार गौरतलब है कि दीपक के साथ ही मृतका के सास, ससुर औऱ जेठ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को दीपक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरे आरोपी फरार हैं। एसपी अभिनंदन ने कहा है कि उन्हें केस से संबंधित कई वीडियो मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
ऑडियो रिकॉर्डिंग से खुला राज श्वेता के भाई ऋतुराज ने आरोप लगाया है कि दीपक शुरू से ही अय्याश है। रूसी लड़कियों को बुलवाने वाली बात छिपाने के लिए ही उसने श्वेता की हत्या की है। एक ऑडियो रिकॉर्डिंग में दीपक कथित तौर पर रूसी लड़कियों की सप्लाई करने वाले एक दलाल से फोन पर कहता है, ‘मैं बांदा से आया हूं। मुझे सुनील सिंह गौतम ने आपका नंबर दिया था। व्यवस्था करनी है। आप मुझे होटल में भेजेंगे या मुझे आना है?” वह यह भी कहता है कि वह कैश पेमेंट करेगा, लेकिन ब्रोकर ऑनलाइन पैसे देने को कहता है।
एक अन्य रिकॉर्डिंग में दीपक ब्रोकर से कहता है कि 20 हजार रुपए में दो लड़कियों को भेज दें, एक रशियन और एक इंडियन। अंत में उनके बीच एक रशियन और एक मोरक्कन लड़की के लिए 23 हजार रुपए में डील फाइनल होती है। बातचीत में दीपक अपनी लोकेशन लखनऊ के नाका हिंडोला स्थित एमजे इंटरनेश्नल होटल बताता है। यहीं पर उसने दोनों लड़कियों को भेजने की बात कही थी।
दीपक गिरफ्तार, दूसरे आरोपी फरार गौरतलब है कि दीपक के साथ ही मृतका के सास, ससुर औऱ जेठ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को दीपक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरे आरोपी फरार हैं। एसपी अभिनंदन ने कहा है कि उन्हें केस से संबंधित कई वीडियो मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।