एक झटके में डबल रिश्ते का कत्ल, बीच रोड पर उतारा मौत के घाट | Brother-in-law brutally kills woman on beach road | News 4 Social

5
एक झटके में डबल रिश्ते का कत्ल, बीच रोड पर उतारा मौत के घाट | Brother-in-law brutally kills woman on beach road | News 4 Social


एक झटके में डबल रिश्ते का कत्ल, बीच रोड पर उतारा मौत के घाट | Brother-in-law brutally kills woman on beach road | News 4 Social

बीच सड़क पर उतारा मौत के घाट

दिल दहला देने वाली ये घटना शनिवार शाम करीब छह बजे की है। पुलिस ने बताया कि 45 साल की कुसुम कुशवाहा की हत्या उसी के जेठ राम लखन कुशवाहा ने बका मारकर की है। आरोपी जब बहू के घर पहुंचा तो वह पूजा-पाठ कर रही थी। आरोपी ने पीछे से वार कर दिया। पहले वार से गंभीर चोट लगने के बाद भी कुसुम जान बचाने बाहर तरफ भागी लेकिन घर के बाहर बीच सड़क पर गिर गई। पीछा कर रहे जेठ रामलखन ने सड़क पर तड़प रही बहू के गर्दन के पीछे, सिर व चेहरे पर ताबड़तोड़ कई वार किए जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी का अपने भाईयों से जमीन का विवाद चल रहा था।

यह भी पढ़ें

वो बुलाती हैं मगर जाने का नहीं…! 2 लड़कियों समेत तीन गिरफ्तार

17 साल तक गायब था आरोपी

आरोपी जेठ का नाम रामलखन है जो कि चार भाईयों में सबसे बड़ा है। वह सभी से अलग नई बस्ती में रहता है और किसी दुकान में चौकीदारी करता है। आरोपी के बाकी तीन भाई कुसुम का पति रामप्रताप, रामजी व धीरेंद्र घूरडांग में अगल-बलग रहते हैं। आरोपी रामलखन करीब 20 साल पहले कहीं चला गया था। 2021 में जब वापस लौटा तो भाईयों से जमीन में हिस्सा मांगने लगा। तीनों भाई हिस्सा देने राजी हुए तो वह सड़क तरफ वाली जमीन लेने पर अड़ गया। मामला कोर्ट -कचहरी तक पहुंचा तो स्टे लग गया। कुछ समय पहले स्टे हटने पर कुसुम कुशवाहा ने निर्माण कार्य शुरु करा दिया था जिसके चलते आरोपी आए दिन काट डालने की धमकी देकर विवाद करता था। वारदात को अंजाम देने का बाद आरोपी रेलवे ट्रैक की तरफ भागा था जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें

महिला कर्मचारी ने तहसीलदार का खोल दिया काला चिट्ठा ! ये है पूरा मामला