एक आनंदमय जीवन के लिए खुशियाँ बाँटिये एवं दुआयें बटोरिए: डॉ. गौतम मोदी

132
एक आनंदमय जीवन के लिए खुशियाँ बाँटिये एवं दुआयें बटोरिए: डॉ. गौतम मोदी

एक आनंदमय जीवन के लिए खुशियाँ बाँटिये एवं दुआयें बटोरिए: डॉ. गौतम मोदी

जब आपके मातापिता द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में श्रेष्ठता का मापदंड तय हो तो उसे बनाये रखना ही अपने आप में एक बड़ी चुनौती होती है, परंतु चट्टानी इरादा, कड़ी मेहनत और लगन से आप स्वयं एक नया मापदंड स्थापित कर सकते हैं। मोदी एलर्जी क्लिनिक के वर्तमान निदेशक डॉ. गौतम मोदी ने अपने पिता ख्यातिप्राप्त एलर्जी विशेषज्ञ स्व. डॉ. रामकृष्ण मोदी द्वारा स्थापित चिकित्सीय ऊँचाई को सिर्फ बरकरार रखा बल्कि एक नया आयाम भी दिया है। आज मोदी एलर्जी क्लीनिक पूर्वी भारत में एलर्जी के क्षेत्र में एक मानक केंद्र के रूप मे विख्यात है।

पिता से मिली विरासत को एक नयी ऊंचाई दी

 

स्व. डॉ. राम कृष्ण मोदी द्वारा सन 1978 में स्थापित मोदी एलर्जी क्लीनिक बिहार एवं झारखंड राज्य में एलर्जी के संपूर्ण जांच एवं उपचार का एक मानक प्रसिद्ध केंद्र है। मेडिकल की आरंभिक शिक्षा के पश्चात कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल, पटना में पांच वर्षों तक कार्य अनुभव प्राप्त कर डॉ. गौतम मोदी ने एलर्जी में विशेष में प्रशिक्षण वल्ल्भ भाई पटेल चेस्ट इंस्टीटयूट, दिल्ली से प्राप्त किया। अपने स्व. पिता के सानिध्य में 18 वर्षों तक कार्य करते हुए उन्होंने एलर्जी चिकित्सा में दक्षता प्राप्त की। आरंभ से ही कड़ी मेहनत लगन द्वारा डॉ. गौतम मोदी ने अपनी अलग पहचान बनाने में सफलता हासिल की जो कदापि आसान नहीं था। पिताजी के कार्यकाल में ही एक समय ऐसा भी आया जब रोगी डॉ. गौतम मोदी से ही उपचार कराने की इच्छा रखने लगे। यह बात स्व. डॉ. राम कृष्ण मोदी को अत्यंत प्रमुलित और गौरान्वित महसूस कराता था। उन्हें संपूर्ण विश्वास हो गया था कि उनकी धरोहर मोदी एलजी क्लीनिक को डॉ. मोदी ना सिर्फ बरकरार रखेंगे बल्कि और बढ़ाएंगे|

डॉ. गौतम मोदी कहते हैं कि उन्हें इस बात की बहुत आत्मिक प्रसन्नता और संतुष्टी है कि उन्होंने पिताजी के भरोसे को कायम रखा। काफी प्रयास कर एलर्जी के रोगी के थके हारे मोदी एलर्जी क्लीनिक में आते हैं और एक नया जीवन लेकर जाते हैं। 20 वर्षों के चिकित्सकीय जीवन में 10 हजार से ज्यादा एलर्जी रोगियों का सफल इलाज हो चुका है।

सदैव प्रोन्नति हेतु प्रोत्साहन

 

प्रोत्साहन जीवन मे विभिन्न प्रकार से कई अवसरों पर मिलते रहते हैं। ड़ॉ. गौतम मोदी अपने चिकित्सीय जीवन में अपने रोगियों से ही प्रोत्साहन ग्रहण करते हैं। वो कहते हैं, ‘जब रोगी द्वारा यह कहा जाता है कि अब उसका उपचार मोदी एलर्जी क्लीनिक में ही होना है तब इस अडिग विश्वास को देख चिकित्सक होना सार्थक लगता है। समय के साथ एलर्जी के जॉच और उपचार में भी काफी परिवर्तन आया है जो कि रोगी के हित और सुविधा के अनुसार है। मोदी एलर्जी क्लीनिक में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के एलर्जी की जॉच और उपचार की सुविधा उपलब्ध है। डॉ. गौतम मोदी देशविदेश में होने वाले कॉन्फ्रेंस, सेमिनार और कार्यशाला में समय समय पर हिस्सा लेते रहते हैं ताकि एलर्जी के क्षेत्र में हो रहे आधुनिकतम शोध से वाकिफ रहे। उन्होंने सन 2019 में एलर्जी वर्कशाप आयोजित किया था जो प्रदेश का प्रथम था। डॉ. गौतम मोदी वर्तमान में इंडियन कॉलेज ऑफ एलर्जी के पूर्वी क्षेत्र के संयोजक है।

 

कोरोना काल में निःशुल्क सेवा

 

कोविड के दौरान विशेषकर दूसरी लहर में डॉ. गौतम मोदी ने पूर्णतः निःशुल्क सेवा प्रदान किए। अप्रैल से जून 2021 तक प्रतिदिन 100 से अधिक कॉल व्हाट्सएप पर रोगियों को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिए। मरीजों द्वारा फीस देने की इच्छा जताने पर डॉ. मोदी मरीज उनके परिजन से उक्त राशि से गरीबों में दवा वितरित करते रहे। यह अपने आप में एक अनूठी पहल थी और समाज सेवा का एक मिसाल भी।

 

प्रेरणा परिवार से मिली

 

डॉ. गौतम मोदी का मानना है कि एक अच्छे चिकित्सक बनने की प्रेरणा उन्हें सदेव अपने परिवार से ही मिली है। उनकी माताजी डॉ. प्रमिला मोदी प्रख्यात श्री रोग विशेषज्ञ हैं। अनुशासित जीवन और आध्यात्मिक रुझान डॉ. गोतम मोदी को अपनी माताजी से मिली है। उनकी पत्नी डॉ. चारू मोदी भी प्रसूति और स्त्री रोग विशेषज्ञ है। डॉ. गौतम मोदी अपनी सफलता के सोपान के सुखद सफर का श्रेय अपनी पत्नी को देते हैं। एक आदर्श पिता कहलाने व्यक्तिगत जीवन ड़ॉ. गौतम को एक बेहतर इंसान की प्रेरणा दी। परिवार में उनके छोटे भाई और पत्नी समेत सभुराल पक्ष भी चिकित्सा के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है।

 

प्राप्त पुरस्कार व सम्मानः

आईनेक्स्ट यंग अचीवर्स अवार्ड

इंडियन हेल्थ प्रोफेशनल अवार्ड

जी हेल्थ कॉन्क्लेव अवार्ड

बेस्ट एलर्जी क्लिनिक अवार्ड

ग्लोबल हेल्थकेयर एक्सीलेस अवार्ड

न्यूज 18 स्वास्थ्य समग्र विकास अवार्ड

आउटलुक आईकॉन्स ऑफ बिहार अवार्ड

टाइम्स ऑफ इंडिया हेल्थ आईकॉन अवार्ड

मारवाड़ी सम्मेलन आउटस्टैडिंग डॉक्टर्स अवार्ड

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कोरोना वॉरियर्स अवार्ड

 

डॉ. गौतम मोदी

जीवन परिचय

 

नाम : डॉ. गौतम मोदी

संस्थान : मोदी एलर्जी क्लीनिक , रोड नं.-11, राजेंद्र नगर, पटना– 16

शैक्षणिक योग्यता : एमबीबीएस, एमआईसीएएआई, एमएनसीसीपी (आई)

चिकित्सा विशेषता : एलर्जी विशेषज्ञ (एलर्जी में विशेष परीक्षण, वल्लभाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट, दिल्ली)

पिता : स्व. डॉ. रामकृष्ण मोदी

माता : डॉ. प्रमिला मोदी

पत्नी : डॉ. चारू मोदी

संतान : चिन्मय मोदी

जीवन उद्देश्य : मानव सेवा

पसंदीदा भोजन: भारतीय व्यंजन

विशेष रुचि : संगीत और साहित्य

पसंदीदा गीत : तू प्यार का सागर है

पसंदीदा फिल्म : दो आंखे बारह हाथ

पसंदीदा गायक : किशोर कुमार, लता मंगेशकर

पसंदीदा ग्रंथ : श्रीमद्भागवत गीता

पसंदीदा खेल : क्रिकेट, टेनिस

 

quotation

 

एलर्जी को नजरअंदाज करें

 

एलजी टेस्ट द्वारा यह पता चल जाता है कि किन कारणों से समस्या हो रही है तथा उसके पश्चात इम्यूनोथेरेपी यानी संवेदनशीलता को कम करने की पद्धति से करीब करीब एक स्थायी निदान प्राप्त किया जा सकता है।

 

बिहार एवं झारखंड में 40 वर्षों से हर तरह के

एलर्जी के ईलाज में समर्पित MODI ALLERGY CLINIC

 

पतारोड नं. 11, राजेंद्रनगर (उर्मिला अपार्टमेंट के बगल में) पटना (बिहार),

फोन नं. 0612: 2 671769

 

ड़ॉ. गौतम मोदी

कन्सल्टेंट एलर्जियोलॉजिस्ट

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News