एकनाथ शिंदे ने साबित कर दिया कि असली शिवसेना कौन है? उनको बधाई… BKC रैली पर बोले देवेंद्र फडणवीस h3>
मुंबई: लोगों से खचाखच भरे बीकेसी मैदान में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) बुधवार को जमकर दहाड़े। शिंदे की रैली में उमड़ी भीड़ से बीजेपी भी गदगद है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने गुरुवार को कहा कि मैं सीएम एकनाथ शिंदे को बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने साबित कर दिया कि असली शिवसेना कौन है। उनकी रैली में राज्य भर के लोग आए। रैली में उमड़ी भीड़ ने साबित किया कि असली शिवसेना सीएम शिंदे की शिवसेना है। फडणवीस ने दावा करते हुए कहा कि आप विधानसभा में भगवा देखेंगे। हम अगले विधानसभा चुनाव में भी सरकार बनाएंगे। लेकिन यह भगवा बीजेपी और असली शिवसेना के गठबंधन का होगा जो कि सीएम शिंदे की शिवसेना है।
इससे पहले बुधवार को मुंबई में दशहरे पर आयोजित उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट की अलग-अलग दशहरा रैलियों में दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोपों के बाण चलाए। जहां उद्धव ने बागी शिंदे गुट पर गद्दारी का आरोप लगाते हुए कहा कि बागियों के माथे पर लगा शिवसेना से गद्दारी का ठप्पा कभी भी मिट नहीं सकता, वहीं एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जनमत से गद्दारी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमने गद्दारी नहीं की, हमने तो गदर यानी क्रांति की है।
हमने गद्दारी नहीं, गदर किया: शिंदे
एकनाथ शिंदे बुने कहा कि हमने कोई बेइमानी नहीं की है। अगर बेईमानी की होती, तो आज यहां पर यह विशाल जनसमूह नहीं होता। हम बालासाहेब ठाकरे के विचारों को आगे लेकर चलने वाले लोग हैं। हमने सत्ता के लिए बालासाहेब के विचारों को नहीं छोड़ा। हमे गद्दार बोलने वाले पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें। जिनके साथ मिलकर चुनाव लड़ा, उनका साथ छोड़ दिया। गद्दार कौन है? बीकेसी मैदान पर मुख्यमंत्री शिंदे ने उद्धव और आदित्य ठाकरे के आरोपों का जमकर जवाब दिया। उद्धव का साथ छोड़ने की मजबूरियों को भी सामने रखा।
‘उद्धव ने बालासाहेब के विचारों को तिलांजलि दी’
शिंदे ने उद्धव पर आरोप लगाया कि सत्ता हासिल करने के लिए उद्धव ने बालासाहेब के विचारों को तिलांजलि दी। जिन्हें बालासाहेब हरामखोर बोलते थे, उनके साथ मिलकर सरकार बनाई। हमने सत्ता हासिल करने के लिए बालासाहेब के विचारों को नहीं छोड़ा। पिछले दो महीने से हमे गद्दार और खोखे बोला जा रहा है। इनके पास तीसरा शब्द ही नहीं है। चुनाव के बाद आपने राज्य की जनता के साथ गद्दारी की है और आप हमें गद्दार बोल रहे है। हमने गद्दारी नहीं, गदर किया है। गदर यानी क्रांति की है। आरोप लगाया कि उद्धव ने तो बालासाहेब का विचार ही बेच दिया।
बालासाहेब ठाकरे के सपने को पूरा कर रहे मोदी-शाह
शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के सपने को उद्धव ठाकरे नहीं, मोदी-शाह पूरा कर रहे हैं। काश्मीर में 377 हटाने और अयोध्या में राम मंदिर बनाने का सपना बालासाहेब ने देखा था। मोदी-शाह ने ये दोनों काम किए। जिन्होंने चायवाला बोलकर मोदी का मजाक उड़ाया, आज वे कहां है और कल आप कहा होंगे!
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
हमने गद्दारी नहीं, गदर किया: शिंदे
एकनाथ शिंदे बुने कहा कि हमने कोई बेइमानी नहीं की है। अगर बेईमानी की होती, तो आज यहां पर यह विशाल जनसमूह नहीं होता। हम बालासाहेब ठाकरे के विचारों को आगे लेकर चलने वाले लोग हैं। हमने सत्ता के लिए बालासाहेब के विचारों को नहीं छोड़ा। हमे गद्दार बोलने वाले पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें। जिनके साथ मिलकर चुनाव लड़ा, उनका साथ छोड़ दिया। गद्दार कौन है? बीकेसी मैदान पर मुख्यमंत्री शिंदे ने उद्धव और आदित्य ठाकरे के आरोपों का जमकर जवाब दिया। उद्धव का साथ छोड़ने की मजबूरियों को भी सामने रखा।
‘उद्धव ने बालासाहेब के विचारों को तिलांजलि दी’
शिंदे ने उद्धव पर आरोप लगाया कि सत्ता हासिल करने के लिए उद्धव ने बालासाहेब के विचारों को तिलांजलि दी। जिन्हें बालासाहेब हरामखोर बोलते थे, उनके साथ मिलकर सरकार बनाई। हमने सत्ता हासिल करने के लिए बालासाहेब के विचारों को नहीं छोड़ा। पिछले दो महीने से हमे गद्दार और खोखे बोला जा रहा है। इनके पास तीसरा शब्द ही नहीं है। चुनाव के बाद आपने राज्य की जनता के साथ गद्दारी की है और आप हमें गद्दार बोल रहे है। हमने गद्दारी नहीं, गदर किया है। गदर यानी क्रांति की है। आरोप लगाया कि उद्धव ने तो बालासाहेब का विचार ही बेच दिया।
बालासाहेब ठाकरे के सपने को पूरा कर रहे मोदी-शाह
शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के सपने को उद्धव ठाकरे नहीं, मोदी-शाह पूरा कर रहे हैं। काश्मीर में 377 हटाने और अयोध्या में राम मंदिर बनाने का सपना बालासाहेब ने देखा था। मोदी-शाह ने ये दोनों काम किए। जिन्होंने चायवाला बोलकर मोदी का मजाक उड़ाया, आज वे कहां है और कल आप कहा होंगे!
News