एअर इंडिया फ्लाइट की टूटी सीट पर बैठे शिवराज: केंद्रीय मंत्री ने कहा- क्या यात्रियों की मजबूरी का ऐसे फायदा उठाएंगे – Bhopal News h3>
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एअर इंडिया के विमान की टूटी सीट पर बैठकर यात्रा करनी पड़ी। उन्होंने एअरलाइंस की सुविधाओं पर सवाल उठाए हैं। शिवराज भोपाल से दिल्ली जा रहे थे। शिवराज की प्रतिक्रिया सामने आने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री
.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शिवराज ने लंबा पोस्ट लिखा-
शिवराज बोले- अगर पैसे लेते हैं तो सुविधा भी दें इस घटना के बाद कुरूक्षेत्र स्थित गुरुकुल पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने एयर इंडिया के प्लेन की फटी सीट को लेकर कहा कि अगर कोई चीज गलत होती है उसके लिए चुप होना या कुछ बोलना 2 रास्ते है। इससे लोगों को तकलीफ होती है। यह चीज मैनेजमेंट को पता होनी चाहिए। अगर पैसे लेते हैं तो सुविधा भी दें।
विमानन मंत्री ने मामले की जांच के दिए निर्देश शिवराज सिंह की शिकायत के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को मामले की जांच करने और तुरंत सुधारात्मक उपाय सुझाने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद डीजीसीए ने मामले में एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है।
केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर की टाटा ग्रुप से दखल की मांग एयर इंडिया की फ्लाइट में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘टूटी हुई सीट’ मिलने पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने विमानन कंपनी की सेवा पर चिंता जाहिर कर टाटा ग्रुप से दखल देने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कंपनी यदि कार्रवाई करने में नाकाम होगी तो सरकार को दखल देना पड़ सकता है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि शिवराज सिंह के अलावा कोई और व्यक्ति होता तो वह इस तरह की सर्विस पर अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर करता।
कांग्रेस नेता बोले- कुंभ के यात्रियों का दर्द नहीं हुआ?
शिवराज की पोस्ट पर यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने लिखा- कुंभ जाने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को इनकी सरकार ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं दे पाई उसका दर्द नही हुआ, मंत्री जी को विमान में टूटी कुर्सी मिलने का दर्द हुआ है।
सपा बोली- हर व्यक्ति ट्वीट नहीं कर सकता
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता यश भारतीय ने X पर लिखा- हवाई सफर करने वालों के बहुत कष्ट हैं, लेकिन हर व्यक्ति ट्वीट नहीं कर पाता। हालांकि, बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया।
एअर इंडिया बोली- असुविधा के लिए हमें खेद
शिवराज के पोस्ट के बाद एअर इंडिया ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। हम विश्वास दिलाते हैं कि हम ऐसे मामलों में भविष्य में सावधानी बरतेंगे। हम आपसे बात करने के अवसर की सराहना करेंगे, कृपया हमें जुड़ने के लिए सुविधाजनक समय बताएं।
फ्लाइट में असुविधाओं से जुड़ी अन्य घटनाएं…
30 अगस्त 2024: एअर इंडिया ने जॉन्टी रोड्स को दी टूटी सीट 6 महीने पहले एअर इंडिया ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज फील्डर जॉन्टी रोड्स को टूटी सीट दी। इतना ही नहीं, उनसे बोर्डिंग से पहले लेटर साइन कराया। साथ ही फ्लाइट लेट होने की वजह से पूर्व क्रिकेटर को मुंबई एयरपोर्ट पर डेढ़ घंटे तक इंतजार भी करना पड़ा। दरअसल, रोड्स मुंबई से दिल्ली जा रहे थे। इसके बाद एअर इंडिया को माफी मांगनी पड़ी।
7 अप्रैल 2024: पैसेंजर्स ने ज्यादा पैसे दिए, फिर भी सीट टूटी मिली दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार एक यात्री ने खिड़की वाली सीट के लिए 1000 रुपए अतिरिक्त चुकाए, लेकिन उसे टूटी हुई सीट मिली। सीट ठीक करने के लिए इंजीनियर को बुलाने के बावजूद भी वह टूटी हुई ही रही।
14 जनवरी 2024: फ्लाइट लेट, जमीन पर बैठकर पैसेंजर्स ने डिनर किया
14 जनवरी को गोवा से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 12 घंटे लेट होने के बाद मुंबई डायवर्ट कर दी गई। इससे नाराज पैसेंजर्स एयक्राफ्ट पार्किंग में बैठकर खाना खाने लगे। इस मामले में ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने इंडिगो पर 1.20 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया है।
ये खबर भी पढ़ें…
सिंगापुर एयरलाइंस का प्लेन टर्बुलेंस में फंसा, एक की मौत: 30 घायल
सिंगापुर एयरलाइन्स की फ्लाइट 21 मई 2024 को म्यांमार के आसमान में एयर टर्बुलेंस में फंस गई थी। अचानक लगे झटकों से 73 साल के ब्रिटिश पैसेंजर की मौत हो गई थी। 30 घायल थे। फ्लाइट लंदन से सिंगापुर जा रही थी। सिंगापुर एयरलाइन्स की बोइंग 777-300ER फ्लाइट ने लंदन से भारतीय समय के मुताबिक देर रात 2:45 बजे उड़ान भरी थी। पढ़ें पूरी खबर…