‘एंट-मैन’ और ‘एवेंजर्स’ के भविष्य को लेकर यह बोले डायरेक्टर पेटन रीड, बताया विलेन कांग का ट्विस्ट
एवेंजर्स फिल्मों में फीमेल सुपरहीरोज आगे आ रही हैं, क्या ‘एंट-मैन’ में भी आप फीमेल सुपरहीरो को आगे लाने की प्लानिंग कर रहे हैं?
हमारी फिल्म ‘एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमेनिया’ में कई मजबूत महिला किरदार हैं। वास्प का कमाल आपने पिछली फिल्मों में देखा। फिल्म में एंट-मैन और वास्प की पार्टनरशिप बेहद खास है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्मों में हमने कई कपल्स को दिखाया है, जो कि साथ में दुश्मन से लड़ते हैं। इस फिल्म में न सिर्फ एंट-मैन और वास्प बल्कि पूरी फैमिली को एकसाथ मिलकर दुश्मन का मुकाबला करते दिखाया है। खास बात यह है कि इस फिल्म में क्वांटम रेल्म को दिखाया गया है। फिल्म की एक महत्वपूर्ण किरदार जेनेट ने अपनी जिंदगी का काफी लंबा समय वहां पर बिताया है। हो सकता कि उनके पास उससे जुड़े कुछ रहस्य हों, जो हमें फिल्म में देखने को मिलेंगे। उनका इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार है।
देखिए Ant Man And The Wasp: Quantumania का ट्रेलर:
कई एवेंजर्स अब इस दुनिया में नहीं हैं, ऐसे में एंट-मैन की गिनती सीनियर एवेंजर्स में होती है। क्या वह आने वाली फिल्मों में लीडर भी बनेंगे?
अभी हम इस फिल्म ‘एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमेनिया’ से आगे के बारे में बात नहीं कर सकते। अभी हम यह नहीं बता सकते हैं कि एमसीयू की आगे आने वाली फिल्मों में क्या होने वाला है। अभी सिर्फ यही कहा जा सकता है कि इस फिल्म में एंट-मैन विलेन कांग से भिड़ेगा, जो कि काफी मुश्किल मुकाबला होगा। लेकिन आने वाली फिल्मों में कौन उसका मुकाबला करेगा, इसका खुलासा अभी नहीं किया जा सकता है।
पिछली दो फिल्मों में एंट-मैन का मुकाबला किसी जोरदार विलेन से नहीं हुआ, लेकिन इस बार इसका मुकाबला सीधे मेन विलेन कांग से है, यह आइडिया कैसे आया?
इस फिल्म में एमसीयू के सबसे खतरनाक विलेन कांग को लाने का आइडिया मेरा था। मैं हमेशा से इस तरह के विलेन के बारे में सोचता था, जो कि बेहद खतरनाक हो। एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों में हमें नया विलेन इंट्रोड्यूज करना था, तो हमने उसे एंट-मैन के अपोजिट ही लाने का फैसला किया। इस तरह यह लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है।
भारत हॉलीवुड फिल्मों का तेजी से बढ़ता बाजार है। तमाम हॉलीवुड फिल्मों के निर्माता भारत से जुड़ी चीजें अपनी फिल्मों में दिखा रहे हैं। क्या आप भी ऐसा कुछ करने वाले हैं?
आपने मुझे सोच में डाल दिया है कि मैं क्या कहूं। फिलहाल मैं अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकता।
क्या आप एंट-मैन सीरीज में और भी फिल्में प्लान कर रहे हैं?
इस बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। जब 2015 में पहली एंट-मैन फिल्म आई थी, तब हमें नहीं पता था कि इस सीरीज में आगे और भी फिल्में आने वाली हैं। लेकिन इसे इतना पसंद किया गया कि इसकी तीसरी फिल्म आ रही है। अभी हमें नहीं पता कि एंट-मैन और एवेंजर्स का क्या भविष्य होगा। हमें बस इतना ही पता है कि क्वांटम रेल्म में एंट-मैन का मुकाबला सबसे पावरफुल विलेन कांग से होगा, जो कि काफी दिलचस्प होने वाला है।