एंटी रेडिएशन मेडिसिन और बम शेल्टर की व्यवस्था कर लें… वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दुनिया को क्यों दी चेतावनी?

145

एंटी रेडिएशन मेडिसिन और बम शेल्टर की व्यवस्था कर लें… वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दुनिया को क्यों दी चेतावनी?

कीव: यूक्रेन पर रूस का आक्रमण (2022 Russian invasion of Ukraine War) 53वें दिन भी जारी है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy Nuclear Attack Warning) ने दुनिया को चेतावनी दी है कि रूस अपने आक्रमण को विनाशकारी रूप से खत्म करने के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल (News About Nuclear Weapons) करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए दुनिया को एंटी रेडिएशन मेडिसिन का स्टॉक करने के साथ हवाई हमलों से बचने के लिए बम शेल्टर का निर्माण शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को सबसे खराब स्थिति के लिए तैयार रहना होगा।

जेलेंस्की ने कयामत के दिन की चेतावनी दी
वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने टेलिग्राम चैनल के जरिए सरकारी मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान दुनिया को कयामत के दिन की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि स बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि हताश रूसी तानाशाह व्लादिमीर पुतिन परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूक्रेन के खिलाफ रूस का युद्ध अब भी जारी है। रूस ने गुरुवार को मोस्कवा युद्धपोत के डूबने के बाद यूक्रेन से बदला लेने के लिए कीव, खारकीव, ल्वीव सहित आठ बड़े शहरों पर भीषण बमबारी कर अपने आक्रमण को तेज कर दिया है।

Third World War : तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है, रूसियों का नामोनिशां मिटाना चाहता है NATO… रूसी मीडिया का दावा
रूस बोला- अस्तित्व का खतरा हुआ तो…
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने हाल ही में सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि रूस अपने अस्तित्व पर खतरा होने पर ही यूक्रेन पर परमाणु हथियार का इल्तेमाल करेगा। जबकि, रशियन मिलिट्री डॉक्टरिन में ‘एस्केलेट टू डी-एस्केलेट’ सिद्धांत के तहत युद्ध को खत्म करने के लिए एक छोटे परमाणु हमले की बात को शामिल किया गया है। व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले के कुछ दिनों बाद ही अपने परमाणु रक्षा बलों को हाई अलर्ट पर जाने के निर्देश दे दिए थे। जिसके बाद रूस के कई परमाणु ठिकानों पर हलचल बढ़ गई थी।

navbharat times -Zelensky Ukraine: ‘यूक्रेन पर परमाणु बम गिरा सकते हैं पुतिन’, जेलेंस्की ने दी चेतावनी- दुनिया के सभी देश तैयार रहें
परमाणु हमला कर सकता है रूस: जेलेंस्की

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि ‘हमें उस क्षण की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए जब रूस परमाणु हथियारों का उपयोग करने का निर्णय लेता है… हमें उसके लिए तैयारी करनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि एंटी रेडिएशन मेडिसिन और हवाई हमले से बचने के लिए शेल्टरों की आवश्यकता होगी। उन्होंने यह भी कहा कि रूसी ‘किसी भी हथियार का उपयोग कर सकते हैं, मैं इसके बारे में आश्वस्त हूं।’



Source link