ऋद्धिमान साहा ने इंग्लैंड दौरे में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को बताया पहली पसंद

167
ऋद्धिमान साहा ने इंग्लैंड दौरे में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को बताया पहली पसंद


ऋद्धिमान साहा ने इंग्लैंड दौरे में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को बताया पहली पसंद

महेंद्र सिंह धोनी को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिए हुए करीब 6 साल हो गए हैं। लेकिन भारतीय टीम अभी तक उनका विकल्प नहीं खोज पाई है। हालांकि ऋद्धिमान साहा ने अपनी विकेटकीपिंग से सबको प्रभावित किया। वो दिनेश कार्तिक, केएल राहुल और ऋषभ पंत को पीछे छोड़ते हुए विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद बनकर उभरे। साहा को इंजरी होने की वजह से पंत को लगातार मौके और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया।

साल 2020 में जब ऋषभ पंत बुरी फॉर्म से गुजर रहे थे तो ऋद्धिमान साहा को ऑस्ट्रेलिया दौरे में एडिलेड टेस्ट में विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली। लेकिन वो इस मैच में रन बनाने में नाकाम रहे और पंत को बाकी टेस्ट मैचों में मौका दिया। इस सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को 3-1 से सीरीज जीतने में मदद की। अब भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे में भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद वो इंग्लैंड से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे में साहा और पंत दोनों को जगह मिली है। लेकिन साहा का मानना है कि विकेटकीपर के तौर पर पहला अधिकार ऋषभ पंत का है।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का दावा, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से WTC फाइनल में होगा फायदा

साहा ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले कुछ मैच पंत ने खेले हैं और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसीलिए इंग्लैंड में पंत हमारी विकेटकीपर के तौर पर पसंद पंत ही होनी चाहिए। मैं बस इंतजार करूंगा और अगर कोई मौका मिलता है तो, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा। मैं उस एक मौके के लिए अभ्यास करता रहूंगा। साहा ने आगे कहा कि उन्हें मौका मिल रहा हो या नहीं लेकिन वो पॉजिटिव माइंड फ्रेम में ही बने रहते हैं। 
  
साहा ने कहा किमैं स्थिति की परवाह किए बिना एक जैसा बनने की कोशिश करता हूं। मैं प्रदर्शन कर रहा हूं या नहीं, मुझे अपने आप में कोई बदलाव नहीं दिखता है, मुझे नहीं पता कि मेरे आस-पास के लोग कुछ अलग देखते हैं। हम केवल प्रदर्शन करने की कोशिश कर सकते हैं। कभी-कभी यह क्लिक करता है, कभी-कभी यह नहीं करता है और मैनेजमेंट इन सभी मापदंडों के आधार पर कॉल लेता है। मेरी प्रैक्टिस में कोई बदलाव नहीं होता, चाहे मैं खेल रहा हूं या नहीं। मैं हमेशा सुधार करने की कोशिश करता हूं, लेकिन हां, अभ्यास सत्र और एक पेशेवर मैच के बीच बड़ा अंतर है। इस बीच बीसीसीआई ने गुरुवार को आंध्र के विकेटकीपर केएस भारत को टीम में शामिल करने के फैसले की घोषणा की। साहा आईपीएल 2021 में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। उनके कवर के तौर पर साहा को टीम में शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का दावा, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से WTC फाइनल में होगा फायदा

संबंधित खबरें



Source link